आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 अक्तूबर 2021

कैरियर सिटी को केअर सिटी बनाने का संकल्प , मदद के लिए रक्तविरंगना ग्रुप तैयार

 

कैरियर सिटी को केअर सिटी बनाने का संकल्प , मदद के लिए रक्तविरंगना ग्रुप तैयार।
ड़ेंगू की लड़ाई में एक दिन में आठ युवाओँ ने एसडीपी डोनेट कर संकल्प दोहराया।
कोटा। कोटा कैरियर सिटी के रूप में प्रख्यात है इसे केअर सिटी बनाने में शहर के युथ का महत्वपूर्ण योगदान है। जब भी कोई विपदा आती है तो एकजुटता से मदद की राह में दौड पड़ते है। अभी शहर वायरल, ड़ेंगू व स्कबटाइफस जैसी बीमारियों से लड़ रहा है।
जैसे जैसे ये बीमारिया शहर में अपना जाल फैलाती जा रही है शहरवासी व युथ इससे डटकर मुकाबला करने में भी पीछे नही रहे है। अब हालात ये है कि एक एक दिन में संस्थाये अपने ही रिकॉर्ड धवस्त कर नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। एक दिन में आठ रक्तमित्रो को एक के बाद एक अलग अलग ब्लड बैंक लेकर टीम जीवनदाता ने आठ लोगो की मदद ऐसे समय मे की जब कोटा में एसडीपी किट की उपलब्धता कम थीं। टीम जीवनदाता के संस्थापक संयोजक व लायंस क्लब कोटा टेक्नो के डायरेक्टर भुवनेश गुप्ता बताते है कि उनकी टीम में लगातार इस समय लोंगो की मदद करने का भाव कूट कूट कर भरा है और दिन रात की परवाह किये बिना सदस्य शहर के ब्लड बैंकों की और दौड़ रहे है। एक दिन में आठ सदस्यों ने सक्रिय योगदान देकर आठ अनजान मरीज़ो की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है। गुप्ता के अनुसार सबसे अधिक 60 वर्ष की उम्र के दलवीर साहनी ऐ पॉजिटिव की 57वी बार एसडीपी डोनेट की। जबकि प्राइवेट कंपनी में कार्यरत मोहित दाधीच बी पॉजिटिव, जितेंद्र महावर एबी पॉज़िटिव, अर्पित विजय ओ पॉजिटिव,अतुल विजय ओ पॉजिटिव, लोकेश मालव व चन्द्रदीप सिंह ने एबी नेगेटिव ग्रुप की एसडीपी देर रात ब्लड बैंक पहुँचकर डोनेट की।
- महिलाओं का बना ग्रुप, बनेगी रक्तविरंगना
भुवनेश गुप्ता ने बताया की इस प्लेट्लेट्स मददगार अभियान को देख महिलाओं के भी मदद करने के उद्देश्य से नियमित कॉल आते है। इस क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को कारगर व अधिक प्रभावी बनाते हुवे टीम जीवनदाता का एक ग्रुप तैयार किया गया है। रक्तविरंगना के नाम से इस ग्रुप से रक्तदान की इक्छुक अलग अलग ग्रुप की 5-5 एसडीपी करने योग्य महिलाओ को जोड़ा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...