आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 अक्तूबर 2021

डॉक्टर के साथ शेयर मार्केट में डीमेट अकाउंट खोलने के नाम पर 53 लाख रुपए की ठगी आरोपी गिरफ्तार

 

डॉक्टर के साथ शेयर मार्केट में डीमेट अकाउंट खोलने के नाम पर 53 लाख रुपए की ठगी आरोपी गिरफ्तार
कोटा । शहर के डॉक्टर के साथ शेयर मार्केट में डीमेट अकाउंट खोलने के नाम पर ठगी करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चार महीने पहले एमबीएस अस्पताल के डॉक्टर से 53 लाख रुपए की ठगी की थी। कल्पेश ठाकुर (28) व दिलीप उर्फ दीपक ठाकुर (22) दोनों सगे भाई है। ओर गुजरात के वधार, थाना सतलासना, जिला मेहसाणा के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से धोखाधड़ी की रकम से खरीदी गई कार भी बरामद की है।
डीएसपी अंकित जैन ने बताया कि शहर के नामी डॉक्टर ने अगस्त महीने में दादाबाड़ी थाने में शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि मई व जून के महीने में आरोपियों ने मोबाइल से सम्पर्क बढ़ाकर, शेयर मार्केट में डीमेट अकाउंट खुलवाने झांसा देकर जाल में फंसाया।फिर 53 लाख 41 हजार 430 रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
शिकायत पर पुलिस टीम का गठन किया गया।स्पेशल टीम ,साइबर सेल की मदद ली गई। मोबाइल लोकेशन व टोल कैमरों की रिकोर्डिंग को खंगाला गया। करीब 24 से ज्यादा संदिग्ध नम्बरों की कॉल डिटेल को चेक किया। जिसके बाद सायबर सेल व डीएसटी की टीम में आरोपियों रामदेवरा से यात्रा से वापस लौटते समय सिरोही रोड पर पकड़ा। आरोपियों ने पुलिस के डर से डॉक्टर के ठगी की गई राशि को वापस अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया था।
ऐसे करते थे वारदात
आरोपी 'जामताड़ा' के ऑल लाइन फ्रॉड करने के तरीके से प्रेरित होकर वारदात को अंजाम देते थे। खासतौर पर पैसे वाले लोगों को निशाना बनाते थे। ये फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के मोबाइल के नम्बर लेते थे। फिर उनके मोबाइल पर मीठी मीठी बात करके सम्पर्क बढ़ाते थे। लोगों से शेयर मार्केट में डीमेट अकाउंट खुलवा कर कुछ पैसे डलवाते। 5-7 दिन में रकम को दुगुना करके वापस लौटा देते।जिससे लोगों का भरोसा बढ़ जाता। इसके बाद बड़ी रकम लगाने के लिए तैयार करते।
राजस्थान समेत 13 राज्यों में कर चुके कॉल
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली,गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित 12 राज्यों के अलग-अलग शहरों में 12 हजार से ज्यादा कॉल कर चुके हैं।
4 महीने में 1 करोड़ से ज्यादा का लेने देन
शुरुआती जांच में दोनों सगे भाइयों के साथ एक महिला का नाम भी सामने आया है। महिला नीरू बेन पटेल के बैंक स्टेटमेंट से 47 लाख 53 हजार जमा हुए है। साथ ही 1 करोड़ 35 लाख रुपए की निकासी हुई है। जबकि कल्पेश के बैंक स्टेटमेंट से 13 लाख 30 हजार जमा होना व 13 लाख 29 हजार की निकासी होना सामने आया है। इसी तरह दीपक के बैंक स्टेटमेंट से 32 लाख 21 हजार जमा होना व 32 लाख 21 हजार की निकासी होना सामने आया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...