भीलवाड़ा के शब्बीर शेख , भीलवाड़ा की बहुद्देशीय सेवाओं के साथ अब राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड में निर्वाचित मुतव्वली सदस्य के नाते ऐतिहासिक सेवा कार्यों की कार्ययोजना में जुटे ,
अख्तर खान अकेला ,
राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले में बहुद्देशीय योजनाओं के साथ सेवा भावों में जुटे , भाई शब्बीर अहमद शेख , जैसा नाम , वैसा , काम की भावना के साथ , लगातार स्थानीय लोगों की शैक्षणिक , चिकित्स्कीय , आर्थिक तंगी , सहित हर ज़रूरत को पूरा करने की कोशिशों सहित बहुद्देशीय उत्थान कार्यों के क्रियान्वयन के लिए , ,टीम भाव से जुटे है , वोह हाल ही में राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड में ऐतिहासिक वोटों से , मुतव्वली कोटे से मेंबर निर्वाचित हुए है , उन्हें
बधाई
, मुबारकबाद , कहते ,है अल्लाह जिससे जो चाहता है वोह काम ले लेता है , और जब , समाजसेवा के नाम पर लूट खसोट , मनमानी , सरकारी ऊँचे ओहदे हथियाने की साज़िशें चल रही हों , ऐसे में कोई शख्स ,, खिदमत ऐ ख़ल्क़ का फरिश्ता बन कर आ जाए , तो वोह उस शहर उस शहर के समाज , उस शहर के मुसीबत ज़दा लोगों के हालत ही बदल देता है , जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ , राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले की अज़ीम शख्सियत ,शब्बीर अहमद शेख की , जो यक़ीनन क़ौम समाज के लिए खूबसूरत रहनुमा भी है , अहमद भी है और , क़ौम , समाज , पीड़ित , उत्पीड़ित वर्ग के लोगों के लिए शेख भी है , शब्बीर अहमद शेख , भीलवाड़ा , और राजस्थान में जाना माना नाम , यह नाम यूँ किसी पहचान का मोहताज नहीं , लेकिन वर्तमान हालातों में , राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के ज़बरदस्त मोर्चेबंदी के चुनाव में , शब्बीर शेख , मुतव्वली कोटे में , सर्वाधिक वोट लेकर ,अव्वल रहे है , जबकि वोह इस ओहदे के लिए पहली बार चुनाव मैदान में थे , शब्बीर अहमद शेख , भीलवाड़ा ज़िले के मुसाफिर हों , मरीज़ हों , पीड़ित , शोषित वर्ग से जुड़े लोग हों , इलाक़े की दरगाह से जुड़े ज़ायरीन हों , हिन्दू भाई हों , मुस्लिम भाई हों , सभी के लिए क़ौमी एकता की मिसाल है , संकट मोचक है , ज़रूरतमंदों के लिए , उनकी ज़रूरतें पूरी करने के ओहदेदार है , भूखे को रोटी , बीमार को दवा , मुसाफिर को ठहरने की जगह , छात्र छात्राओं को शैक्षणिक सहूलियतें , सभी कुछ तो इस अकेली शख्सियत के ज़रिये , एक टीम भाव से अपने दोस्तों के साथ मिलकर भीलवाड़ा में , प्यार मोहब्बत , खुलूस के पैगाम के साथ लगातार किया जाता रहा है , शब्बीर अहमद शेख , बी एस एल लिमिटेड कम्पनी से , सीनियर कॉमर्शियल पद पर अपनी सेवाएं ईमानदारी से देने वाले सीनियर कॉमर्शियल अधिकारी रहे है , इन्होने एम कॉम बिजनेज एडमिनिस्ट्रेशन में पास करने के बाद , डी एल एल की परीक्षा पास की और फिर खिदमत ऐ ख़ल्क़ के साथ अपने कामकाज में जुट गए , छात्र जीवन से ,ही शब्बीर शेख वर्ष 1980 से छात्र कांग्रेस , ऍन एस यू आई से जुड़कर , राष्ट्रिय सद्भावना , क़ौमी एकता , देश की तरक़्क़ी के लिए संघर्ष कर रहे है , शब्बीर शेख ने , भीलवाड़ा स्टेशन रोड स्थित सीरत सराय चैरिटी ट्रस्ट के ट्रस्टी चेयरमेन बनने के बाद वहां की तस्वीर ही बदल दी , कहने को सराय है , लेकिन मुसाफिरों के आराम के लिए इसमें थ्री स्टार से भी ज़्यादा , न्यूनतम भुगतान दर पर सहूलियतें दी गयी है, इतना ही नहीं इस आधुनिक पांच सितारा होटल की तरह बनाई गयी सराय में समाजसेवा सहित शैक्षणिक गतिविधियां बहुद्देशीय स्वरोजगार योजनाओं के साथ लगातार जारी है , जबकि आम लोगों के इलाज , ज़रूरतों के लिए एक अस्पताल के सपने को भी लगभग पूरा किया गया है ,, शब्बीर शेख अपनी व्यवस्थाओं के तहत , भीलवाड़ा में शैक्षणिक कार्यक्रमों के साथ , चिकित्सा व्यवस्थाओं से जुड़े कार्यक्रम चला रहे है , जबकि कम्प्यूटर प्रशिक्षण , स्वरोजगार सेवाओं के लिए सिलाई ,कढ़ाई , बुनाई सहित कई बहुद्देशीय प्रशिक्षण के अलावा ज़रूरत मंदों की रोज़ मर्रा , आर्थिक मदद का सिलसिला बेहिसाब जारी है , शब्बीर अहमद शेख , सुल्तानुल हिन्द व् रज़ा दारुल उलूम आस्ताना गुल अली बाबा र० अ ० सांगानेरी गेट भीलवाड़ा के सचिव पद पर रहकर , इन्होने यहां सिलाई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जो लगातार संचालित है , यहां वर्ष 2007 से लगातार एलोपेथी डिस्पेंसरी संचालित है , जबकि हर साल यहां हज पर जाने वालों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाते है , जबकि छात्र छात्रों के लिए आवासीय हॉस्टल की व्यवस्था के साथ शैक्षणिक गतिविधियां संचालित है , यहां खेलकूद , प्रतियोगिताएं , मुफ्त चिकित्सा शिविर , रक्तदान शिविर सहित कई समाज सेवी कार्यक्रम , शब्बीर शेख के सफल संचालन में चलते रहे है , इसी तरह फ्रेंड्स सेवा संस्थान भीलवाड़ा के ज़रिये शब्बीर शेख के नेतृत्व में प्लस पोलियो सहित हर तरह के राष्ट्रिय टीकाकरण , इलाज सहित राष्ट्रिय योजनाओं के प्रचार , प्रसार उनके उपयोग के लिए कार्यक्रम चलाये जाते रहे है , शब्बीर शेख दरगाह हज़रत मंसूर अली बाबा र० अ ० ट्रस्ट में सक्रिय सदस्य है , और तालाब की पाल तेजाजी चौक स्थित इस दरगाह के नियमन में भी इन्होने टीम भाव से ज़िम्मेदारी निभाकर कामयाबी हांसिल की है , शब्बीर शेख , ,, शेख जमात वेलफेयर सोसायटी रजिस्टर्ड भीलवाड़ा के सचिव भी है , जिन्होंने उक्त सोसायटी के कामकाज और समाजसेवा कार्यों के लिए नगर निगम से , भूखंड आवंटित करवाकर , भविष्य की कल्याणकारी योजनाओं को टीम भाव से आगे बढ़ाया है , शब्बीर शेख , भीलवाड़ा जिला यूनेस्को एसोसिएशन के आजीवन सदस्य है , जबकि इस संस्था में यह नायब सदर पद पर रहकर महत्वपूर्ण काम कर चुके है , ,शब्बीर शेख राजस्थान शेख जमात के कार्यकारिणी सदस्य , भीलवाड़ा प्रोसेसर लिमिटेड स्टाफ क्लब के सचिव , राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सदस्य ,, सीरत केश अनएड क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के निदेशक भी रहे है ,, जबकि सोशल वेलफेयर सोसायटी भीलवाड़ा ,के सदस्य ,, दाई हलीमा मेटरनिटी ऐंड जनरल , हॉस्पिटल ट्रस्ट के सलाहकार भी रहे है , भाई शब्बीर अहमद शेख को , इनकी सेवाओं के लिए शिक्षा दिवस पर शिक्षा पुरस्कार बहतरीन समाजसेवा कार्यों के लिए लगातार दो बार पुरस्कार लगातार तीस वर्षों से बहुद्देशीय सेवा कार्यों से जुड़े रहने के कारण उत्कृष्ट पुरस्कार , सहित दर्जनों संस्थाओं द्वारा इन्हे लगातार अलग अलग कार्यक्रमों में सम्मानित किया है , शब्बीर शेख , कहते है , अल्लाह का हुक्म है , के जनता की खिदमत करो , और खिदमत ऐ ख़ल्क़ के कामों में ,कोई पार्टी , कोई समाज , कोई धर्म , कोई ज़ात , कोई ऊंच नीच नही देखी जाती सिर्फ , और सिर्फ , ज़रूरत मंद की ज़रूरत ही देखी जाती है , और किसी रोते हुए को हंसाना , ज़रूरत मंद की ज़रूरत को रफा करना , भूखे को रोटी खिलाना , मुसाफिर को ठहराना , बीमार का इलाज करना , यतीम , अनाथ बच्चों की खिदमत कर , उन्हें पढ़ा लिखकर ,स्वरोजगार योजनाओं से जोड़कर देश का खूबसूरत भविष्य बनाना ही उनका लक्ष्य है , शब्बीर शेख उनके सभी साथियों , ट्रस्ट , संस्थाओं से जुड़े साथियों की तारीफ करते नहीं थकते है ,वोह कहते है , वोह अकेले कुछ भी नहीं जो भी है , अपने साथियों के बल पर , ईमानदारी से , हिम्मत से , ताक़त से , एक जुट होकर , टीम भाव से हम सब मिलकर काम करते है ,वोह अल्लाह का शुक्र अदा करते है , के अल्लाह ने उन्हें इस लायक बनाया के वोह लोगों की ईमानदारी से , कर्तव्यनिष्ठा से खिदमत कर पा रहे हैं , अब अल्लाह ने उन्हें , विकट हालातों में भी राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के मुतव्वली चुनावों में ,बेहिसाब वोटों से जिताकर जो इज़्ज़त बख्शी है , जो ज़िम्मेदारी बख्शी है , उसे वोह ईमानदारी , ज़िम्मेदारी से निभाएंगे , इंशाअल्लाह वोह बोर्ड के सभी सदस्यों , चेयरमेन , स्टाफ के साथ मिलकर , अलग अलग ज़िलों की कमेटियों की कार्ययोजनाओं के साथ , भीलवाड़ा मॉडल की तर्ज़ पर , कुछ नया करने की कार्ययोजना , रखेंगे , अल्लाह करे राजस्थान के हर ज़िले में ,भीलवाड़ा मॉडल की तर्ज़ पर और उससे , बेहतर अलग अलग ज़िलों की वक़्फ़ प्रबंधन सहूलियतों के साथ , सभी ज़िलों में शैक्षणिक , चिकित्स्कीय , सेवाभावी , कल्याणकारी ,,छात्रवृत्ति , पेंशन योजनओं सहित हर तरह की बहुद्देशीय कल्याणकारी योजनाए संचालित होने लगे , , शब्बीर शेख , अपने साथियों के साथ अपनी टीम के साथ , सादगी के साथ , प्यार खुलूस , मोहब्बत के साथ , क़ौमी एकता के परचम के साथ ,हर शख्स , हर समाज , हर वर्ग के साथ जुड़कर , जो खिदमत ऐ ख़ल्क़ का कार्य सेवा भाव से कर रहे है , उसके लिए उन्हें बधाई
, सेल्यूट ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)