आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अगस्त 2021

तेज़ बारिश में देर रात,सम्पन्न हुआ नैत्रदान

 

तेज़ बारिश में देर रात,सम्पन्न हुआ नैत्रदान
बारिश में भीगते गये,और भीगते हुए ही लाये नैत्रदान

शनिवार देर रात 11 बज़े,दादाबाड़ी निवासी रामरख बिरला की पत्नि विष्णुकांता बिरला (72 वर्षीया ) का आकस्मिक निधन हो गया।

शांत,मृदुल स्वभाव और धार्मिक आचरण की शांता जी सभी के साथ मिलनसार स्वभाव रखती थी । नेतृत्व का गुण भी उनके अंदर काफ़ी प्रबल था । सामाजिक कार्यों में भी वह सदा ही अग्रणी रही हैं। विष्णुकांता जी वर्ष 2013-14 में रोटरी इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा रही हुई है,स्वयं रामरख भी रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य रहे हैं। सेवा कार्यों से लगातार जुड़े रहने के कारण से नैत्रदान के लिये भी दोनों ने 5 वर्ष पूर्व,वर्ष 2016 में शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ नैत्रदान संकल्प लिया था ।

देर रात जैसे ही विष्णुकांता जी का निधन हुआ,परिजनों ने तुरंत ही शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति-मित्र इमरान अंसारी,और भरत गोयल को सम्पर्क किया। रामरख जी ने अपने बच्चों गोपाल,गोविंद,मुकेश,डिम्पल और वर्षा से,नैत्रदान करवाने के बारे में चर्चा की,जिसके लिये सभी ने अपनी सहमति दे दी ।  तेज़ बारिश में भीगते हुए रात को 12 बज़े शाइन इंडिया की टीम,आई बैंक सोसायटी,कोटा चैप्टर के तकनीशियन के साथ दादाबाड़ी निवास पर पहुँची ,और 10 मिनट में विष्णुकांता जी के पार्थिव शव से नैत्रदान प्राप्त किये । सब काम पूरा करते -करते ,रात के 2 बज़े संस्था सदस्य घर पहुंचे तब तक भी बारिश चरम पर थी ।

शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया की संस्था के,अनवरत जागरूकता अभियान चलते रहने के कारण संभाग भर में लगातार नैत्रदान अंगदान और देहदान के प्रति- जागरूक हो रहे हैं । संस्था के प्रयासों से जुलाई माह में संभाग भर से 10 जोड़ी नैत्रदान आई बैंक सोसायटी, जयपुर को भिजवाये गये हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...