आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 जनवरी 2021

प्रदेश कांग्रेस कमेटीबाद गठन के बाद ,संभागवार , जिलेवार , प्रभारियों की नियुक्ति के तुरंत बाद

प्रदेश कांग्रेस कमेटीबाद गठन के बाद ,संभागवार , जिलेवार , प्रभारियों की नियुक्ति के तुरंत बाद ,, कांग्रेस संगठन को मज़बूती देने , एक जुट करने के मक़सद से ,, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ,, कोटा संभाग प्रभारी ,, पूर्व केबिनेट मंत्री , राजेंद्र सिंह चौधरी ,,,प्रदेश महासचिव ,, विधायक बांदी कुई ,गजराज खटाना ,, बुधवार को ,, 12 बजे कोटा कांग्रेस कार्यालय में ,, कोटा शहर ,, ,कोटा देहात , कांग्रेस पदाधिकारी ,, कार्यर्कताओं की बैठक लेंगे ,,,, जी आर खटाना ,, राजेंद्र चौधरी का कोटा से पुराना नाता रहा है ,, राजेंद्र चौधरी पूर्व मंत्री रामकिशन वर्मा के साथ लम्बे समय तक मंत्री मंडल में साथी रहे है ,, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री भुवनेश चतुर्वेदी के भी यह नज़दीकी थे ,,, कोटा के केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व मे , हाड़ोती में कांग्रेस मज़बूत स्थिति में है ,, लेकिन अब राजेंद्र चौधरी और शांति कुमार धारीवाल , सहित , हरिमोहन शर्मा व् अन्य वरिष्ठ कोंग्रेसियों के समन्वय से कांग्रेस की स्थित और मज़बूत होगी ,, हाल ही में कोटा में नगर निगम के दोनों महापौर और ,रामगंजमंडी में नगर पालिका का बोर्ड ,, शांति कुमार धारीवाल के नेतृत्व में , कांग्रेस की मज़बूती की मिसाल है ,, 25 अगस्त 1955 में जन्मे , राजेंद्र चौधरी , बी एस सी ,, राजनीती शास्त्र में एम ऐ ,, एल एल बी करने के साथ ही युवा वर्ग में कांग्रेस से जुड़कर जोधपुर कांग्रेस संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर रहे ,, चौधरी राजस्थान सरकार में अलग अलग कार्यकाल में ,, नगरीय विकास ,, आवासन मंडल , परिवंहंन , ऊर्जा ,, उद्योग ,लॉटरी , बीमा निगम , देवस्थान , राजस्व , तकनीकी , जनसम्पर्क , मोटर गेराज ,, लेबर , कृषि , जल संसाधन , चिकित्सा स्वास्थ्य ,, जनसम्पर्क , सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे हैं ,, राजेंद्र चौधरी , संगठन में लगातार अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य के साथ प्रदेश कांग्रेस में उपाध्यक्ष रहे है ,, अधिकतम लोकसभा , राज्यों के विधानसभा , चुनावों में , चौधरी , पर्वेक्षक भी रही ,टिकिट सेलेक्शन कमेटी में रहे ,,इसके अलावा केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय में निर्देशक , विधानसभा की कई महत्वपूर्ण कमेटियों में चेयरमेन रहे ,, ऐसे में राजेंद्र चौधरी के अनुभवों का लाभ अब कोटा ज़िले सहित कोटा संभाग में कांग्रेस को एक जुट ,, मज़बूत करने में मिलेगा ,,,, गजराज खटाना ,, प्रदेश महासचिव के साथ ,बदनीकुई के विधायक है ,, वोह एक कुशल संगठन समन्वयक के रूप में ,, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट के साथ कार्यरत रहे है ,, कई कार्यक्रमों , आयोजनों ,, धरने , प्र्दशन , पदयात्रा , किसान आंदोलन में प्रबंधन , नेतृत्व का उनका अपना अनुभव है ,, ऐसे में , शांति कुमार धारीवाल , राजेंद्र चौधरी , गजराज खटाना ,, हरिमोहन शर्मा , राखी गौतम ,, रामनारायण मीणा , भरत सिंह ,, हरिमोहन शर्मा ,, नईमुद्दीन गुड्डू , पंकज मेहता ,,, रविन्द्र त्यागी , सरोज मीणा, रामगोपाल बैरवा , प्रमोद भाया , सहित सभी निवर्तमान जिला अध्यक्षों , ब्लॉक अध्यक्षों , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ,, अग्रिम संगठनों के जिला , अध्यक्ष ,, विधायक , पूर्व विधायक , पूर्व मंत्री ,, नगर निगम , नगर पालिका ,पंचायतों , जिला परिषदों के निर्वाचित ,सदस्यों के साथ मिलकर , एक नए समन्वय , नई एक जुटता , के साथ ,, कांग्रेस को मज़बूत कर ज़िंदाबाद करने के और अधिकतम कामयाब प्रयास होंगे , ऐसी , कोटा संभाग के सभी कार्यर्कताओं को उम्मीद बंधी है ,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...