आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 जनवरी 2021

युवाओं को खूब भा रहा है,नेत्रदान-अंगदान संकल्प

 

युवाओं को खूब भा रहा है,नेत्रदान-अंगदान संकल्प
युवाओं में तेज़ी से बढ़ रहा है,नेत्रदान-अंगदान संकल्प


लोकडाउन में भले ही पूरे विश्व में मायूसी छायी रही हो,परंतु  कोटा संभाग में जितनी जागरूकता नेत्रदान-अंगदान-देहदान के प्रति हाड़ौती संभाग में जो जागरुकता बढ़ी है,वह पूरे राजस्थान में सबसे अधिक है।  लोकडाउन के इस 10 महीने के अंतराल में, शाइन इंडिया फाउंडेशन के प्रयास से लोगों ने घर बैठे सभी तरह के संकल्प पत्र घर पर ही प्राप्त किये। उसके बाद उनके घर से भरे हुए संकल्प-पत्र सदस्यों ने प्राप्त कर उनको मौके पर ही  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

इसी क्रम में कल तलवंडी निवासी स्वीकृति गालव ने अपने 23वे जन्मदिन पर नेत्रदान का संकल्प लिया । उनके इस संकल्प से उनके माता संगीता गालव और पिता शैलेष गालव भी काफ़ी खुश है। स्वीकृति फ़िल्म मेकिंग का कोर्स कर रही है,और उनकी इच्छा है कि भविष्य में वह नेत्रदान-अंगदान विषय पर जागरूकता बढ़ाने के लिये फ़िल्म बनायेंगी ।

कल ही आर के पुरम निवासी आयुषी जैन ने भी अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र संस्था के जवाहर नगर कार्यालय पर आकर भरा । आयुषी काफ़ी समय से समाचार पत्रों में नेत्रदान से जुड़ी खबरों को पढ़ रही है,सही समय व दिन का विचार करते काफ़ी समय निकल गया था,पर आज जब उन्होंने यह संकल्प लिया तो उनका मन काफ़ी खुश था,उनका मानना है कि समय पर लिये गये सही निर्णय से,स्वयं के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...