आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 जनवरी 2021

तेल कमाई का हिसाब : 2014-2021..

 

तेल कमाई का हिसाब : 2014-2021..
===========================
- 26 मई 2014, क्रूड का भाव था $108
- 2014 में ₹ के हिसाब से 6330₹ बैरल
- आज 2021, क्रूड का भाव $50.96
- आज के ₹ के हिसाब से 3725.92₹ बैरल
- 2014, पेट्रोल 71.41, डीजल 55.49
- 2021, दिल्ली: पेट्रोल 84.20, डीजल 74.38
- 2014, टैक्स : पेट्रोल पर 9.20₹/लीटर
- 2014, टैक्स : डीजल पर 3.46₹/लीटर
- 2021, टैक्स, पेट्रोल पर 23.78₹/लीटर
- 2021, टैक्स, डीजल पर28.37₹/लीटर
● 2014 से 2021 में पेट्रोल पर टैक्स बढ़ा 258% और डीजल पर बढ़ा 820%
● जनता की जेब से 9 लाख करोड़ लूट लिया मोदी ने..
● 2014, सब्सिडी के साथ गैस मिलती थी 412₹..आज वही गैस 694₹ की है..
आज अगर मोदी बढ़े हुए टैक्स हटा ले तो देश मे पेट्रोल की कीमत होगी 60.42₹/लीटर और डीजल की कीमत होगी 46.01₹/लीटर..और इसके बावजूद सरकार को घाटा नही होगा..
इसके बावजूद कांग्रेस को गाली देते हो और अम्बानी मीडिया/गोदिमीडिया कहता है कि तेल कमाऊ की इज्जत करो..इज्जत,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...