कोटा से जुड़े भाई , नारायण बारेठ को राजस्थान में सूचना आयुक्त बनाये जाने पर मुबारकबाद ,, दोस्तों निहायत ही सहज ,,सरल ,,भारत दर्शन के ज्ञान के धनि वरिष्ठ पत्रकार ,,,पत्र्कारिता महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर और डीन जो देश को भारत के रूप में देशवासियों को भारतियों के रूप में देखने के प्रयास करने की जंग में जुटे है ,,वेसे तो वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ किसी परिचय के मोहताज नहीं है ,,, अपनी पेनी ,,निर्भीक और निष्पक्ष क़लम के ज़ोर से भाई नारायण बारेठ ने असंख्य लोगों को इन्साफ दिलाया है तो कई दिग्गज लोगों को जेल पहुंचाया है तो कोई सरकारे बनाई बिगाड़ी है ,,समझोते के कई प्रस्ताव मिले लेकिन नारायण बारेठ ना डरे ,,ना झुके ,,ना बिके बस निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता का धर्म निभाते हुए इस भारत को शोषकों से बचाने के लिए लिखते रहे है ,,, हाल ही में कोटा के एक गौरवशाली जार पत्रकार संगठन द्वारा कोटा में आयोजित एक विशाल समारोह में नारायण बारेठ की इसी अदा को सलाम करते हुए तुच्छ भेंट के रूप में निर्भीकता की निशानी के रूप में इण्डिया को इंडिया से भारत बनाने के लिए एक क़लम भेंट की है ,,, ,भाई नारायण बारेठ जिन्हे कई मौक़े ,,कई प्रस्ताव मिले लेकिन वोह न तो डरे ,,न डिगे ,,न झुके बस सच की लड़ाई में आज भी सीना तान कर खड़े है और उनकी इस मर्दानगी इंडिया को भारत बनाने की इस दीवानगी को इस बन्दे का भी सलाम,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)