आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 दिसंबर 2020

कोटा के वरिष्ठ नामचीन पत्रकार , शम्भू लाड़पुरी का कल यहां निधन हो गया , वोह 72 वर्ष के थे

 कोटा के वरिष्ठ नामचीन पत्रकार , शम्भू लाड़पुरी का कल यहां निधन हो गया , वोह 72 वर्ष के थे ,, शम्भू लाड़पुरी उर्फ शम्भू दयाल सक्सेना , कोटा के वरिष्ठतम , कलमकार पत्रकार थे , उन्हों कोटा के लगभग सभी दैनिकों में अपनी लेखनी के जोहर दिखाए है , शम्भू लाड़पुरी तीखी , पैनी , सच्ची , लेखनी ओर पत्रकारिता की जीती जागती मिसाल थे , लाड़पुरी ने दैनिक अधिकार , भारत की महिमा , दैनिक राष्ट्र का वाचन सहित दर्जनों समाचार पत्रों में काम किया , आपात काल की पत्रकारिता , रिपोर्टिंग संघर्ष के वोह कमोबेश अकेले साक्षी थे , अनेकों बार कलमकार के रूप में , उन्हें कई चुनोतियों का सामना करना पड़ा , लरकीं वोह झुके नहीँ , बिके नहीं , लड़ते रहे ,, लिखते रहे , उनके नियमित रोज़मर्रा की टिप्पणी पर लिखे गए कॉलम अखबारों में छपते रहे हैं , उनका परिवार आज़ादी की लड़ाई के संघर्ष का सीधा गवाह रहा है , शम्भू लाड़पुरी के निधन पर , डॉक्टर डी एन गांधी , अब्दुल कादर , धीरज गुप्ता तेज , मनोहर पारीक , ओमेंद्र सक्सेना , अख़्तर खान अकेला , के डी अब्बासी , सलिमुर्राहमान खिलजी , क़य्यूम अली , हरी मोहन शर्मा , गजेंद्र व्यास , सहित सभी पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी ,, अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...