सभी स्नेही जनों को जिन्होंने मेरे जन्मदिन पर मुझे नई ऊर्जा दी मैं उनका किन शब्दों में आभार व्यक्त करना वह शब्द मेरे शब्दकोश में नहीं इसलिए लाड प्यार दुलार के लिए निशब्द हूं निशब्द हूं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिन्होंने सोशल मीडिया के मैसेज के माध्यम से मुझे आशीष दिया पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी मुझे आशीष दिया मुंबई के जाने-माने उद्योगपति पत्रकार हार्दिक पंड्या साहब ने भी मुझे फोन पर शुभाशीष दिया मुंबई के ही वरिष्ठ पत्रकार राजमल जैन से हमने भी मुझे आशीष दिया देश के कोने कोने से जो मेरे अभिन्न मित्र हैं उन्होंने मुझे आशीष जी आया उनका कैसे उतार पाऊंगा यह समझ नहीं पा रहा हूं लेकिन मैं उनका हृदय के अंतर तल से साधुवाद निरूपित करता हू।
हमारे भाई और प्रशासन के आला अफसर का नाता है आदरणीय कमिश्नर केसी मीणा साहब डीआईजी रविदत्त गौड़ साहब कलेक्टर उज्जवल सिंह जी राठौड़ अतिरिक्त पुलिस कप्तान प्रवीण जैन साहब ग्रामीण पुलिस कप्तान शरद चौधरी साहब अतिरिक्त पुलिस कप्तान पारस जैन साहब और सारे मेरे अधिकारियों ने मुझे इतना मान सम्मान बहू मान दिया उनका भी मैं यह के अंत तक चल से आभार व्यक्त करता हू।
पत्रकारिता जगत के हितेषी और मझोले पत्रकारों के गार्जियन उनके हितों के लिए कानून और प्रशासन से लड़ने वाले हमारे भाई अख्तर खान अकेला जो मेरा पत्रकारिता जगत का चित्रण किया है मैं उसके लिए उन्हें किन शब्दों में आभार व्यक्त करूं मैं आभार व्यक्त करने में निशब्द हू। अल्लाह ताला से यही दुआ करूंगा कि उन्हें ऐसी शक्ति ऐसी ऊर्जा जी कि वह पत्रकारों के हित के लिए सदैव संघर्ष करते रहे और उनके कार्यों को जनता के बीच अपनी पेनी कलम के माध्यम से बताते रहे।
आभार व्यक्त कर रहा हूं जयपुर पिंक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन मीणा का जिन्होंने मुझे शुभाशीष दिया
राजनेता में सबसे पहले विद्या शंकर जी राखी गौतम राजेंद्र सांखला पार्षद अनिल सुवालका महापौर राजीव भारती उपमहापौर सोनू कुरैशी सहित सैकड़ों पार्षदों ने मुझे शुभ आशीष जी आपका हृदय से आभार समाजसेवी आलोक चौरसिया सही मेरे फेसबुक व्हाट्सएप पर भी हजारों लोगों ने मुझे आशीष दिया मैं उनका दिल से आभार व्यक्त करता हू।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)