आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 दिसंबर 2020

सबकी खबर देने , सबकी खबर लेने वाला ,न्यूज़ चैनल ,फर्स्ट इंडिया ,, के समन्वयक एडिटर ,, कार्यक्रम संयोजक ,पत्रकार ,भाई महेश शर्मा को , उनकी सालगिराह पर ,, कामयाबी ,बेस्ट रिपोर्टिंग प्रबंधन ,, सहित खुशहाली ,, उम्रदराज़ी , सह्तयाबी के बेशुमार दुआएं ,

 

सबकी खबर देने , सबकी खबर लेने वाला ,न्यूज़ चैनल ,फर्स्ट इंडिया ,, के समन्वयक एडिटर ,, कार्यक्रम संयोजक ,पत्रकार ,भाई महेश शर्मा को , उनकी सालगिराह पर ,, कामयाबी ,बेस्ट रिपोर्टिंग प्रबंधन ,, सहित खुशहाली ,, उम्रदराज़ी , सह्तयाबी के बेशुमार दुआएं ,
बधाई
,,,, महेश शर्मा , इल्केट्रॉनिक पत्रकारिता में जाना पहचाना नाम है ,, लेकिन इस नाम की अहमियत हमारे लिए यूँ और बढ़ जाती है , के यह महेश शर्मा हमारे भाई भी है , पत्रकार साथी भी है , और हाड़ोती की बूंदी के भी है ,, महेश शर्मा यूँ तो बहतरीन क़लमकार है , बेहतरीन वक्ता है ,, बातों ही बातों में खबरें निकालने ,, चलते फिरते सिस्टम में ही खबरों को तलाशने में माहिर है , खोजपूर्ण पत्रकार है , लेकिन महेश शर्मा ,, कोटा में ई टी वी इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज़्म में , खोजपूर्ण खबरों के भी रिसर्च मास्टर बने थे , , कोटा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर इनकी रिपोर्टिंग ,, सरकार के कई मामलों में ,,, जनहितकारी साबित हुई है ,, महेश शर्मा ,, जी न्यूज़ चैनल में भी वरिष्ठ पत्रकार के रूप में अपने सम्पादन , रिपोर्टिंग ,, खबरों के समन्वय , प्रस्तुतिकरण के जोहर दिखा चुके है ,, महेश शर्मा ,, इन दिनों ,, खबरों की प्रस्तुतिकरण , कला के पारखी ,,, फर्स्ट इण्डिया न्यूज़ चैनल हेड जनाब जगदीश क़ातिल की निगरानी में , फर्स्ट इण्डिया चैनल के विशिष्ठ कार्यक्रमों के साथ ,, सम्पादन ,रिपोर्टिंग , समन्वयक है ,, कार्यक्रम संयोजक है , विभिन्न ,सियासी ,सामजिक , समस्याओं के समाधान से जुड़े , हिट रिपोर्टिंग ,, डिबेट कार्यक्रमों के , समन्वयक रहे है ,,, भाई महेश शर्मा , उनके परिवार , फर्स्ट इण्डिया चैनल परिवार को ,, उनके जन्म दिवस के अवसर पर , कामयाबी की दुआओं के साथ , बधाइयां , मुबारकबाद ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...