केबिनेट मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल की सियासी परवरिश से , कर्मठ ,, तेज़ ,तर्रार ,वफादार , कांग्रेस सिपाही के रूप में उपजे एक फूल , रविंद्र त्यागी का कोटा में आज कार्यकर्ता ,, ,समाजसेवी , रक्तदान , महादान के नारे के साथ मना रहे है ,, रविंद्र त्यागी यूँ तो किसी परिचय के मोहताज नहीं ,, हाल ही में ,कोटा नगर निगम चुनावों में ,,केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल के सहयोगी , जिला अध्यक्ष के रूप में उन्होंने , दिन रात मेहनत कर ,, कांग्रेस की कामयाबी के चौंकाने वाले परिणाम दिए है ,, उनका जन्म दिन आज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ,, कोरोना एडवाइज़री गाइड लाइन को देखते हुए , उनके साथी , समर्थक मना रहे है ,,, रविंद्र त्यागी के जन्म दिन उन्हें आज कांग्रेस के मुख्यमंत्री ,प्रदेश अध्यक्ष , सरकार के कई मंत्री ,प्रदेश के पदाधिकरियों ने
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
09 दिसंबर 2020
केबिनेट मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल की सियासी परवरिश से , कर्मठ ,, तेज़ ,तर्रार ,वफादार , कांग्रेस सिपाही के रूप में उपजे एक फूल , रविंद्र त्यागी का कोटा में आज कार्यकर्ता ,, ,समाजसेवी , रक्तदान , महादान के नारे के साथ मना रहे है ,,
बधाई
दी ,, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पंकज मेहता ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी
सदस्य एडवोकेट अख्तर खान अकेला , कांग्रेस जिला संगठन मंत्री रामेश्वर
सुनवाल्का ,, प्रदेश चेयरमेन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग आबिद कागज़ी ,,
प्रदेश प्रभारी शमीम अल्वी , राष्ट्रिय अल्पसंख्यक को ऑर्डीनेटर , हाजी
अरशान खान ,, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता , अनिल आनंद ,, महापौर राजीव अग्रवाल
,,मंजू महरा ,,उप महापौर , सोनू कुरैशी , पवन मीणा ,, पूर्व मदरसा बोर्ड
चेयरमेन मौलाना फ़ज़ल ऐ हक़ , कांग्रेस न्यास के उपाध्यक्ष नरेश विजय वर्गीय ,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ,ईश्वर गंभीर ,, अब्दुल मजीद खान ,, आसिफ मिर्ज़ा
,, पार्षद मनोज गुप्ता , क्षमा मिर्ज़ा ,, साहिब हुसैन , दिनेश खटीक ,,
रेहाना खान , रुखसाना खान ,, अरब अली अफगान ,, विकास जेन ,, मनोज टोंग्या ,
बशीर अहमद , परवेज़ अनसारी , सोनू अब्बासी , साजिद जावेद , तबरेज़ पठान ,
,सहित कोटा के सभी कार्यकर्ता , पदाधिकारी उन्हें मुबारकबाद दे रहे है ,,,,
, भाई रविन्द्र त्यागी का यूं तो हमेशा सामाजिक सेवा से सीधा सरोकार रहा
है , लेकिन वर्तमान कोरोना संकट में , त्यागी कोरोना योद्धा के रूप में
उभरे है , कोटा शहर में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर , हज़ारों लोगों को
रोज़मर्रा खाने के पैकेट , ज़रूरी सामानों की राहत पहुंचाई है , यह सिलसिला
लगातार जारी है, लोगों के हर दुख दर्द में , त्यागी मददगार बने है ,, जी
हाँ जनाब ,,आप है,, कोटा में कोंग्रेसियों की धड़कन , भाई रविन्द्र
त्यागी ..कोंग्रेस और समाजसेवा को पूरी तरह से समर्पित कोटा नगर विकास
न्यास के दो बार , विकासवादी , सौंदर्य विस्तारवादी , चेयरमेन बनाये गए है
...राजस्थान के दिग्गज विकासवादी मंत्री शांति कुमार धारीवाल साहब के लिये
त्यागी इनके काम और वफादारी की वजह से पहली पसंद है, अपने नगर विकास
अध्यक्ष कार्यकाल में , शांति धारीवाल के, विकास सौन्दर्यकरण विज़न
निर्देशों पर , भाई रविन्द्र त्यागी ने कोटा की शक्ल ही बदल डाली है ..शहर
के आधुनिकीकरण और विस्तार के मामले में त्यागी ने एक नया इतिहास रचाया है
..कोटा की शहरीकरण समस्याओं का निदान और विस्तार,, इन्होने जिस अंदाज़ में
क्या है ,,उसे देख कर हर कोई चकित है ..रविन्द्र त्यागी का कोटा को अभी और
विकसित और सजाने संवारने का सपना है खुदा उसे कामयाब करे ...अपने नगर विकास
न्यास अध्यक्ष पद के कर्तव्यों को बखूबी अंजाम देते हुए भाई त्यागी
,,कोंग्रेस संगठन के प्रमुख कार्य भी देखते रहे है वोह पहले युवा कोंग्रेस
के सिरमोर थे ..फिर पी सी सी सदस्य बने . प्रदेश पदाधिकारी रहै , अब कोटा
ज़िला कोंग्रेस अध्यक्ष है , युवाओं को टीम के साथ कोंग्रेस संगठन से लोगों
को जोड़ना और कोंग्रेस को मजबूत करना इनका मकसद है ,,यही वजह है के अपने पद
पर रहते हुए सभी समाजों ..सभी वर्गों ..सभी धर्मों के लोगों की समस्याएं
देख कर ,,उसका निदान करने के जो प्रयास इन्होने किये है ,वोह अनुकरणीय
है..उनके विकास और सोंदर्य के कार्यों को देख कर ही कोटा के एक मात्र
दिग्गज शान्ति कुमार धारीवाल के तो वोह नजदीक है ही सही ,,लेकिन कोंग्रेस
हाईकमान और खासकर मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत, कोंग्रेस सुप्रीमो , का भी
उन्होंने दिल जीत लिया है ....त्यागी अनेकों बार अपने सेवा कार्यों के लिए
सम्मानित भी किये जा चुके है ....कई हज़ार धरने , प्रदर्शन रेलियां , इनकी
पहचान है ..कोटा में सेवन वंडर , करणी माता सौन्दर्यकरण , अभेडा महल का
कायाकल्प ,, छत्र विलास उद्यान , नागा जी का बाग , का सौन्दर्यकरण ,
चौराहों की खूबसूरती , घटोतकच्छ चौराहा , राजीव जी की विशाल मूर्ति स्थापना
, बस्तियों के नियमन , सुविधाओं का विस्तार , वेम्बे योजना के मकान , सभी
समाजों के सामुदायिक भवन , उन्हें रियायती दर पर भूखण्ड , वकीलों को भूखण्ड
, इंद्रा गांधी की मूर्ति , चौराहा , पुनर्वास योजनाएं , कियोस्क
निर्माण, किशोर सागर वोट विहार , जगमन्दिर का सौन्दर्यकरण , छत्रविलास में
रेल संचालन , सभी कुछ रविन्द्र त्यागी ने शांति कुमार धारीवाल के नेतृत्व
में उनके निदेशों पर करवाया है ,भाई त्यागी को एक बार फिर, सालगिरह के इस
मौके पर कामयाबी ,खुशहाली , सह्तयाबी , उम्रदराज़ी की बेशुमार दुआओं के साथ ,
मुबारकबाद,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)