सटीक समझाईश से 15 लोगों ने एक साथ भरा देहदान संकल्प
संभाग में पहली बार एक साथ एक परिवार के 15 लोगों ने लिया देहदान संकल्प
कोविड काल में रोज हो रहे है,नेत्रदान-देहदान-संकल्प
शाइन इंडिया फाउंडेशन के लगातार प्रयासों के बाद से अब शहर में नेत्रदान,अंगदान के साथ साथ देहदान के प्रति भी आमजन में सकारात्मक सोच बनने लगी है । शहर में रोटरी क्लब कोटा साउथ संस्था के साथ मिलकर संभाग भर में देहदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है ।
देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के क्रम में एस डी पब्लिक स्कूल,बोरखेड़ा की निदेशिका शिल्पी चौधरी ने क्लब को सम्पर्क कर देहदान के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से लेना चाहा । इसके बाद संस्था सदस्यों ने विद्यालय में जाकर देहदान के बारे में विद्यालय प्रबंधक व स्टाफ़ के लोगों को विस्तार से बताया ।
शिल्पी ने अपने पति हर्ष देव चौधरी के साथ मिलकर अपनी सासू माँ नीरा चौधरी और ससुर श्री सुरेंद्र कुमार चौधरी से भी देहदान संकल्प के बारे में चर्चा की,तो उन्होंने बेटे बहू के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि,हम परिवार के अन्य सदस्यों से भी इस नेक कार्य में जुड़ने के लिये बात करते है । सभी ने समझाईश की तो,एक-एक करके परिवार और विद्यालय के 15 लोगों ने एक साथ देहदान का संकल्प लिया ।
देहदान संकल्प के उपरांत विद्यालय में रोटरी क्लब कोटा साउथ और शाइन इंडिया फाउंडेशन की ओर से देहदान संकल्प आयोजित किया ,जिसके मुख्य अतिथि रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री राजेश अग्रवाल थे । कार्यक्रम में रोटरी क्लब कोटा साउथ की अध्यक्षा हेमलता गोयल, सचिव गुलशन बोधिजानि व सुभाष अग्रवाल भी उपस्थित थे ।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेश अग्रवाल जी ने देहदान संकल्प लेने वाले सभी लोगों को कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ सम्मानित करते हुए कहा कि,लोगों में देहदान के प्रति पहले से जागरूकता कई गुना बढ़ी है,पर फिर भी एस डी पब्लिक स्कूल के निदेशकों द्धारा किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय व अन्य लोगों के लिये प्रेरणादायी है । शायद अभी तक इतनी बढ़ी संख्या में यही एक परिवार है,जहाँ एक साथ 15 लोगों ने देहदान के संकल्प लिये हैं ।
रोटरी क्लब अध्यक्षा हेमलता जी ने कहा की नेत्रदान-अंगदान-देहदान के लिये आमजन में पहले से काफ़ी विश्वास बना है, सही व सटीक जानकारी मिलने के बाद बहुत आसानी से लोग ऐसे अभियानों में जुड़ते चले जाते है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)