आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 दिसंबर 2020

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर ,भ्रष्ट अधिकारीयों ,कर्मचारियों को , ऑन दी स्पॉट धर पकड़ के अभियान से ,, भाजपा बोखला गयी है

 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर ,भ्रष्ट अधिकारीयों ,कर्मचारियों को , ऑन दी स्पॉट धर पकड़ के अभियान से ,, भाजपा बोखला गयी है ,,, अशोक गहलोत सरकार के निर्देश पर ,, भ्रष्टाचार निरोधक पुलिस को , फ्री हेंड करते हुए ,, नियमित , बेईमान ,भ्रष्ट अधिकारी , कर्मचारियों की धरपकड़ की खुली छूट है ,, रोज़ मर्रा , राजस्थान के हर ज़िले में ,, बेईमान भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों की नाक में नकेल डाली जा रही है , नौकरशाहों की इस रोज़मर्रा की धर पकड़ का स्वागत करने की जगह भाजपा बोखला कर इसका गलत बयानी कर ,विरोध करने लगी है ,, भाजपा के नेता कहते है ,, कांग्रेस के राज में अधिकारी , कर्मचारियों में भ्रष्टाचार है ,,, यह वही अधिकारी , कर्मचारी हैं ,जो भाजपा शासन में भाजपा नेताओं के चहेते रहकर , भाजपा नेताओं की डिज़ायरों पर ,, प्रमुख पदों पर भी लगे थे ,,, ऐसे अधिकारीयों को भाजपा शासन में अभियान चलाकर पकड़ा नहीं गया ,, अब रोज़ मर्रा अशोक गहलोत सरकार के निर्देश पर नियमित धर पकड़ से ,, भाजपा के कई नेता बोखला से गए है ,,और ऐसी कार्यवाही का स्वागत करने की जगह ,, सरकार की ऊलजलूल , आलोचना कर रहे है ,जबकि भक्तों को उन्हें समझाना चाहिए ,भक्तों के प्रधान को उन्हें निर्देशित करना चाहिए , के वोह लोग भी इस अभियान में साथी बने ,सांझेदार बने , जो भी अधिकारी ,कर्मचारी , आम जनता के साथ भ्रष्टाचार फैलाकर ,अत्याचार करे , उसे पकड़वाने में सरकार की मदद करे , अशोक गहलोत सरकार और , भ्रष्टाचार टीम में , जुटे ,, सभी अधिकारी ,, इस काम में भाजपा की शिकायतों पर भी अधिकारीयों , कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे ,, लेकिन अफ़सोस ,भाजपा के एक भी विधायक ,,, पदाधिकारी ने ,, किसी भी भ्रष्ट अधिकारी ,, कर्मचारी को ,, रंगे हाथों पकड़वाने में , अशोक गहलोत के भ्रष्टाचार मुक्त शासन , के अभियान में मदद नहीं की है ,, यह अंदर की बात है ,, यह पब्लिक है सब जानती है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...