आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 दिसंबर 2020

मजबूत और पुख्ता दलीलों के साथ मुकम्मल तैयारी के साथ अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखा

 

*ख़ुदा का नाम लेकर उर्दू के तहफ़्फ़ुज़ का जज़्बा दिल मे लेकर मुजाहिद ए उर्दू ठाकुर शमशेर भालू खान के साथ नागौर से रकमा के स्टेट वाईस प्रेसिडेंट जनाब अब्दुल रहमान ओर तहरीक ए उर्दू के सचिव जनाब खुर्शीद अनवर साहब, मदरसा पैरा टीचर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष जनाब आज़म खान पठान ओर चुरू से* *जनाब यूनुस खान ने निहायत बुलन्द हिम्मती ओर जांबाज़ी ओर होंसले के साथ उर्दू के तहफ़्फ़ुज़ ओर मदरसा पैरा टीचर्स के मुद्दे पर मुख्य शासन सचिव शिक्षा एवं अल्पसंख्यक मामलात श्रीमती अर्पणा अरोड़ा ,निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरव स्वामी, जनाब जमील कुरेशी सचिव मदरसा बोर्ड ,आयुक्त कॉलेज* *शिक्षा,चैयरमेन वक़्फ़ बोर्ड जनाब खानु खान बुधवाली ओर जनाब रफीक खान विधायक के साथ शिक्षा मंत्री के साथ पूर्व में तय शुदा मामलों की प्रोसीडिंग पर बहस की।*
*टीम के पांचों सदस्यों ने निहायत संजीदगी से मजबूत और पुख्ता दलीलों के साथ मुकम्मल तैयारी के साथ अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखा।*
*मज़बूत दलीलों ओर बुलन्द होंसले के साथ टीम की शिक्षा निदेशक के साथ जबरदस्त ओर हंगामा ख़ेज़ बहस हुई।ओर स्टफ्फिंग* *पैटर्न,अल्पसंख्यक बच्चों की छात्रवृत्ति, उर्दू पढ़ने वाले 10 बच्चे होने पर उर्दू का विषय स्वीकृत करने,उर्दू की किताबें, जानबूझकर उर्दू खत्म करने वाले अधिकारियों के खिलाफ* *करवाई,13.12.04 का आदेश लागू करते हुए स्टाफिंग पैटर्न में संशोधन करने सहित अनेक मुद्दों पर उर्दू के साथ अब तक हुई नाइंसाफी को स्वीकार करते हुए इसे ठीक करने पर सहमत हुए।*
*बैठक में स्कूल और कॉलेज में उर्दू और हिंदी की परीक्षा को अलग अलग दिन करवाने का निर्णय हुआ।और सभी कॉलेजों में जहां उर्दू पढ़ने वाले बच्चे हैं वहाँ उर्दू संकाय खोलने का निर्णय हुआ।कॉलेजों में उर्दू के साथ सब्जेक्ट ग्रुप को ठीक करने और DIETS ओर TT* *कॉलेजों में उर्दू स्टूडेंट्स की सीट्स के साथ 30 डाइट्स में उर्दू व्याख्याता लगाने पर सहमति बनी।*
*प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम के प्रत्येक बिंदु पर शमशेर खान ने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए* *अल्पसंख्यक मामलों में जानबूझकर लीपापोती ओर लापरवाही से मुख्य सचिव को अवगत करवाया।*
*आज़म खान पठान ने मदरसा पैरा टीचर्स के नियमितीकरण का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया।लेकिन अधिकारियों ने 31.01.21 तक मंत्री मंडलीय उप समिति की रिपोर्ट आने के बाद* *30.9.21 तक नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया। तब तक पैरा टीचर्स की वार्षिक वेतनव्रद्धि,मेडिकल,ओर बीमा सुविधाओं पर तत्काल सहमति बनी।*
*पूरी टीम ने मदरसा पैरा टीचर्स के मुद्दे पर वार्ता को असफ़ल बताया और गहरी नाराजगी का इज़हार किया ओर सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और जब तक मदरसा पैरा टीचर्स स्थाई नही होते हैं तब तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया हैं।*
*जंग अभी शुरू हुई हैं ....*
*दांडी यात्रा कैम्प जयपुर*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...