आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 नवंबर 2020

देश में टी वी , और वेब कंटेंट में तोड़ मरोड़ कर , झूंठी खबरें दिखाने के बावजूद भी , केंद्र सरकार की निकम्मा गिरी के खिलाफ , अर्णब गोस्वामी को ज़मानत देने वाली सुप्रीम कोर्ट सख्त हुई है

 देश में टी वी , और वेब कंटेंट में तोड़ मरोड़ कर , झूंठी खबरें दिखाने के बावजूद भी , केंद्र सरकार की निकम्मा गिरी के खिलाफ , अर्णब गोस्वामी को ज़मानत देने वाली सुप्रीम कोर्ट सख्त हुई है ,, तब्लीगी जमात की एक याचिका पर , देश भर में , तोड़ मरोड़ कर , खबरे बताने ,और वेब पर चलाने के मामले में , देश की ज़िम्मेदार केंद्र सरकार के नाकारा साबित होने पर ,, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लताड़ पिलाते हुए कहा है , के आप यह सब नहीं कर पा रहे है तो फिर , हमे यह काम ,,किसी प्राइवेट एजेंसी से करवाना होगा ,, टी वी न्यूज़ चेनल्स पर ,, वेब सीरीज़ , सोशल मिडिया पर , भड़काऊ ,झूंठ फैलाकर , माहौल खराब करने के इस तरह के मामलों पर केंद्र सरकार हमेशा चुप रही है ,,,क्योंकि इस तरह की खबरों से नफरत माहौल में ,,भाजपा की सरकार को चुनावों में फायदा होता रहा है ,,, इसीलिए वोह चुप रहती है , अब सुप्रीम कोर्ट में , जमात ऐ इस्लामी ने देश के प्रति ज़िम्मेदारी दिखाते हुए ,, देश का माहौल खराब करने वाले , और माहौल खराब करने मामले में मोन सहमति देकर चुप्पी साधने वालों को बेनक़ाब किया है ,, क्योंकि देश का माहौल बिगाड़ना ,संविधान , देश के खिलाफ ,,क़ानून के खिलाफ फ़र्ज़ी खबरें दिखाना ,राष्ट्रद्रोह की तरह ही अपराध है ,,,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद ,केंद्र सरकार में ,, ग्रह मंत्री , दूर संचार जनसम्पर्क मंत्री ,, को तो बर्खास्त करना ही चाहिए ,, साथ ही इन सभी के मुखिया बने ,आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिब को इस्तीफा भी देना चाहिए , हर मामले में ,,, कांग्रेस की तरफ से , कांग्रेस समर्थकों की तरफ से अपरीपकव् पैरवी कर ,, कपिल सिब्बल ,, पी चिदंबरम सहित कई देश के राष्ट्रभक्त ,, गुलाम नबी आज़ाद जैसे लोग इस फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे ,, ना ही नरेंद मोदी से इस्तीफे की मांग करेंगे ,क्योंकि यह पब्लिक है सब जानती है ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...