आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 नवंबर 2020

कोटा उत्तर , कोटा नगर निगम क्षेत्र में हाल ही के चुनावों में कांग्रेस जूनियर नेतृत्व , रणनीतिकार के रूप में , निश्चित तोर पर अमित धारीवाल ने अपनी अलग पहचान बनाई है

 कोटा उत्तर , कोटा नगर निगम क्षेत्र में हाल ही के चुनावों में कांग्रेस  जूनियर नेतृत्व , रणनीतिकार के रूप में , निश्चित तोर पर अमित धारीवाल ने अपनी अलग पहचान बनाई है ,, खुद को साबित करके दिखाया है ,,,  अमित धारीवाल चाहे शिक्षाविद के रूप में , शिक्षा के प्रचार प्रसार में जुड़े हों ,चाहे ज़रूरत मंदों के मददगार , संकट मोचक बनकर ,, समाजसेवी के रूप में उनके दुःख दर्द के हिस्सेदार बनकर ,, उनकी ज़रूरतें पूरी कर रहे हों ,, लेकिन इन चुनावों में , उन्होंने खुद को , मर्यादाओं में रहकर ,, साबित किया है , और वोह चाहे खुद समाजसेवक ही बनकर रहना चाहे ,लेकिन कांग्रेस के अब यूथ कार्यकर्ता , वरिष्ठ कार्यकर्ता ,, उन्हें सक्रिय कांग्रेस लीडरशिप में ,, नेतृत्व के रूप में देखने की ज़िद पर अड़े है ,, उनकी  मेहनत में कोटा के किए वार्डों में ,,विकट हालातों के बावजूद भी कांग्रेस को ज़िंदाबाद किया ,,हारी हुई बाज़ी जीत में बदलकर लोगों को चौंकाया है ,, ,अमित धारीवाल ने ,,कोटा उत्तर , कोटा दक्षिण नगर निगम के सभी पार्षदों , सभी वरिष्ठ कोंग्रेसी ज़िम्मेदारों जैसे , डॉक्टर ज़फर मोहम्मद ,, राकेश सोरल , रविंद्र त्यागी ,, अनिल सुनवाल्का ,, गोविन्द शर्मा , नईमुद्दीन गुड्डू ,राखी गौतम , शिवकांत नंदवाना , पंकज मेहता ,,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ,, ब्लॉक अध्यक्ष सहित सभी कांग्रेस जनों से ,, प्यार , मोहब्बत , खुलूस ,,का समन्वय स्थापित किया और फिर दुगुनी ही नहीं हज़ारो हज़ार गुना ताक़त से ,, नगर निगम चुनाव का मोर्चा संभाला , कोटा उत्तर , कोटा दक्षिण की आश्चार्य जनक , जीत में , अमित धारीवाल की भी बढ़ी हिस्सेदारी स्वीकृत है ,,, उन्हें बधाई ,,
राजस्थान  में कोटा सहित ,जयपुर ,जोधपुर नगर निगम चुनावों में , बेशक ,,अशोक गहलोत , के साथ केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल की चुनावी रणनीति ,  शांति धारीवाल की विकास योजनाए , कांग्रेस की जीत की वजह रही है ,, कोटा में भी कोटा उत्तर , कोटा दक्षिण में , शांति कुमार धारीवाल की रणनीति रही है , लेकिन कोटा उत्तर , कोटा दक्षिण में , हर वार्ड की जीत में ,,,समाजसेवी अमित धारीवाल की ज़िम्मेदारी ,प्रचार रणनीति ,मुखर भाषण बाज़ी ,और लोगों से उनका सीधा जुड़ाव भी एक बढ़ी वजह रही है ,,, कोटा उत्तर के हर वार्ड में चाहे शांति कुमार धारीवाल की रणनीति रही हो , लेकिन अमित धारीवाल ने हर वार्ड की हर भाग संख्या के ज़िम्मेदार कार्यकर्ताओं ,, आम लोगों के बीच जाकर  , कांग्रेस के  सुपर स्टार प्रचारक , शांति कुमार धारीवाल के अलावा ,स्टार प्रचारक बनकर , कांग्रेस के  पक्ष में हवा बनाई है ,सर्वेक्षण के मुताबिक़ कई वार्ड जहाँ  प्रत्याक्षियों की गट बाज़ी , प्रतिपक्ष प्रत्याक्षी की बेहतरीन रणनीति ,, निर्दलीयों की वोट काटा फांसी से हालात विकट थे ,, अमित धारीवाल ने इन परिस्थितियों को स्वीकार किया , उन्होंने ,सुबह से शाम तक ,हर ऐसे चिन्हित वार्डों में जहाँ कांग्रेस खतरे में थी ,खुलकर ,, मुखर भाषण बाज़ी ,,के साथ  प्रत्याक्षियों  के पक्ष में प्रचार अभियान तेज़  किया ,,  वार्डो के नाराज़ लोगों की गुटबाज़ी को एक जुट किया ,, कढ़ी से कढ़ी जोड़ने की गणित समझाई ,, तार्किक , आक्रामक भाषण बाज़ी ने ,,  अमित धारीवाल को ,अपने प्रचार क्षेत्र के वार्डों में ,स्टार प्रचारक के रूप में  स्वीकार किया ,स्थिति यह रही के ,,  कोटा उत्तर तो कांग्रेस  का था ही ,सही , कोटा दक्षिण नगर निगम में भी कांग्रेस भाजपा का गढ़ ढहा कर ,, अपना महापौर बनाने में कामयाब हुई ,,कोटा दक्षिण महापौर चुनाव के दिन , वोटिंग के वक़्त ,  वोटर्स के साथ रणनीति में अमित धारीवाल ,  कांग्रेस  महापौर प्रत्याक्षी राजीव अग्रवाल के पक्ष में लीड कर रहे थे , पुलिस की लाठीचार्ज ,, हंगामा हुआ ,, अमित धारीवाल डट कर मुक़ाबला करते रहे ,वोह कार्यकर्ताओं का हौसला बने ,हिम्मत बने , लाठीवार के बाद , तुरंत अस्पताल पहुँचवा कर ,, अस्पताल में सभी घायल कारकर्ताओं को हौसला दिया ,, उऔर  ,फिर से नगर निगम कार्यालय दफ्तर के बाहर ,  अमित धारीवाल , ,निर्भीकता ,, आक्रामक नेतृत्व के साथ  कार्यकर्ताओं की ताक़त बने ,,  अमित धारीवाल ने लाठीचार्ज के खिलाफ खुलकर ,पुलिस अधिकारीयों को आड़े हाथों लिया ,, मीडिया में सत्ता पक्ष होने के बाद भी ,, पुलिस अधिकारीयों की मनमानी ,,  बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ आक्रामक रुख ,, आक्रामक तेवर दिखाकर ,साबित कर दिया के अमित धारीवाल में , अब कुशल नेतृत्व है , कार्यकर्ताओं के पक्ष में संघर्ष करने की नेतृत्व क्षमता है ,,ऐसे पुलिस हिंसक संघर्ष में कार्यकर्ताओं को संभालकर , उनकी  हमदर्दी के साथ मुक़ाबला करने की क्षमता है ,, अमित धारीवाल ,जिनके खून में सियासत है ,, जिनके दादा श्री रिखब चंद धारीवाल ,उद्योग मंत्री रहे है ,जिनके वालिद शान्तिकुमार धारीवाल ,,  मुखर नेतृत्व ,  सोंदर्यकरण , विकास के पुरोधा के साथ संकट मोचक रहे है ,, उस अमित धारीवाल ने ,,,समाजसेवा के साथ एक शिक्षाविद  के रूप में ,, बढ़ो के आदर सत्कार के साथ , अपनी पहचान बनाई है , वोह सियासत से कोसों दूर रहे ,  लेकिन जिसके खून में सियासत हो , जिसकी विरासत सियासत हो ,  वोह समाजसेवा में भी रहे तो भी कार्यर्कताओं का खुद ब  खुद हमदर्द बनकर ,,  उनका हौसला बनता है , उनकी जीत की ज़रूरत बनता है , उनकी जीत का रणनीतिकार नेतृत्व बनता है ,अमित धारीवाल ने कोटा उत्तर , कोटा दक्षिण के क़रीब  सभी वार्डों में ,नियमित प्रचार अभियान चलाकर ,, कांग्रेस की स्थिति मज़बूत कर ,  इस नगर निगम चुनाव में , खुद को साबित किया ,है ,,  महापौर कोटा दक्षिण , उप महापौर कोटा दक्षिण के चुनाव के वक़्त , वोटर्स को मोटिवेशन , उन्हें वोट डालने के प्रशिक्षण मामले में भी अमित धारीवाल ने खुद को साबित करके दिखाया , अमित धारीवाल ने , उम्र में छोटे कार्यर्कताओं का बढ़ा भाई बन कर ,अपने बराबर के कार्यकर्ताओं का दोस्त बनकर , और अपने से बढे उम्र के कार्यर्कताओं , वरिष्ठों  का पुत्र बनकर ,, खुद अपनी विनम्रता , अपनी कार्यशैली ,,  अपनी चुनावी रणनीति से , सभी को अपना बना लिया है ,,,  अमित धारीवाल , खुद शिक्षाविद रहकर , समाजसेवा क्षेत्र में खुद को आगे बढ़ा रहे है , लेकिन अब वोह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एक नेतृत्व , एक ज़रूरत बनते जा रहे है ,,,,अमित धारीवाल ने पिछले दिनों कोरोना संकट के वक़्त ,, हर क़रीब बस्तियों में ,, लोगों को चिन्हित कर , वहां राहत सामग्री ,, खाने के पेकिट , आवश्यकता पढ़ने पर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाई है ,जबकि कोरोना गाइड लाइन के तहत ,, कोरोना के खिलाफ जंग में , शामिल होकर , मास्क वितरण ,, फेस शील्ड वितरण , सेंटाइज़र्स वितरण और उपयोग के मामले में ,,ज़रूरत मंद लोगों के मददगार भी बने है ,,,  ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...