आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 नवंबर 2020

भंवरे जो अगोचर हैं गुंजार करते हैं आएंगे

 

आ जाओ एक बार सखी
----------------
आज भी प्रतीक्षा है
अनायास मिल जाने की
झुलसे हुए इन बागों में
फिर से बहार आने की
भंवरे जो अगोचर हैं
गुंजार करते हैं आएंगे
रंग-बिरंगे खग भी अपना
कलरव मधुर सुनाएंगे
ठूंठ हुए इन शाखों पर
पुनः हरियाली आएगी
सूखे पत्तों को हटाने
वासंती बुहार लगाएगी
कोंपल खिलेंगे नए-नए
नायाब कुसुम बचाने को
करतब दिखलाएंगे सब अपना
तेरा मन बहलाने को
आओ तो एक बार सही
धरा पर होंगे बिखरे फूल
कंकड़ होंगे मलमल जैसे
गुदगुदी करेगी चुभती शूल
नयन निहारे हैं अपलक
पाने को तेरी एक झलक
मन का है मनुहार सखी
आ जाओ एक बार सखी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...