क्या ऐसा संभव है ....हां
हिंदुस्तान शाहीन एकेडमी झोटवाड़ा जयपुर है तो संभव है।,,,, हाफिज बनने के बाद 8 क्लास सी ग्रेड हिंदी माध्यम और 10th क्लास इंग्लिश मीडियम में कर दिया कमाल ,,,,शाबाश शाबाश शाबाश
अयान मिर्जा तहसील बोली सवाई माधोपुर हाफिज बनने के बाद बोली में किसी स्कूल से हिंदी माध्यम से 8 क्लास में C ग्रेड से पास होते हैं। और नाइंथ क्लास बोली के किसी स्कूल से हिंदी माध्यम से पास कर हिंदुस्तान शाहीन अकेडमी झोटवाड़ा जयपुर में दाखिला लेते हैं और आप ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 82 परसेंटेज हासिल करते हैं वह भी अंग्रेजी माध्यम से बहुत
बधाई
का पात्र है विद्यालय परिवार के आप के आप हिंदी माध्यम छात्र को डायरेक्ट दसवीं बोर्ड में इंग्लिश माध्यम में एडमिशन देने का साहस जताते हो शानदार उपलब्धि हासिल होती है अयान मिर्जा की सफलता मदरसे से पढ़कर निकलने वाले कई बच्चों को एक नई राह दिखाती है अयान मिर्जा ने दिखा दिया मदरसे से पढ़कर निकलने वाले बच्चे अंग्रेजी माध्यम में आकर doctor engineer IAS RAS RJS किसी भी क्षेत्र में जाकर देश व समाज की सेवा कर सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)