आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 नवंबर 2020

राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग जिला कांग्रेस कमेटी कोटा के आह्वान पर आज ,, कोटा जिला कांग्रेस कार्यालय में ,, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ,स्वर्गीय अहमद पटेल की संगठन और राष्ट्र के प्रति समर्पण मामले में , गोष्ठी आयोजित की गयी

 राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग जिला कांग्रेस कमेटी कोटा के आह्वान पर आज ,, कोटा जिला कांग्रेस कार्यालय में ,, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ,स्वर्गीय अहमद पटेल की संगठन और राष्ट्र के प्रति समर्पण मामले में , गोष्ठी आयोजित की गयी, गोष्ठी के बाद ,, दो मिनट का मोन रखकर ,अहमद पटेल ,, कोटा ग्रामीण विधायक हेमंत यादव को खिराज ऐ अक़ीदत पेश की गयी ,,, गोष्ठी में बोलते हुए ,,राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के प्रदेश चेयरमेन आबिद कागज़ी  ने कहा अहमद  पटेल कांग्रेस के अजात क्षत्रु थे , वोह कांग्रेस को हर विकट परिस्थिति से विजेता बनाकर निकालने वाले ,,योद्धा थे ,, आबिद कागज़ी ने कहा ,अहमद पटेल की निति , रणनीति का ही नतीजा रहा जो कांग्रेस विकट परिस्थितियों में भी , अपेक्षाकृत मज़बूत रही ,गोष्ठी में बोलते हुए किशनपोल जयपुर विधानसभा के विधायक , अमीन कागज़ी ने कहा ,  अहमद पटेल उनके वालिद के निकटतम थे , और वोह उनके साथ अहमद पटेल साहिब के यहां आते जाते रहते है ,वोह सहज , सरल , संकटमोचक के रूप में कांग्रेस के लिए हर तरह की क़ुरबानी के जज़्बे के साथ ,तैयार खड़े मिलते थे ,,, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य ,प्रदेश महासचिव पंकज मेहता ने ,, कहा के अहमद पटेल विकट हालातों में भी सिर्फ कांग्रेस संगठन को मज़बूत करने ,एक जुट करने की कार्ययोजना के बारे में ही सोचते थे ,,पंकज मेहता ने कहा ,अहमद पटेल , उनके कोटा जिला कांग्रेस अध्यक्ष कार्यकाल में ,, कोटा जिला कांग्रेस कार्यालय में भी कांग्रेस को मज़बूती का मंत्र सिखाकर गए है , उनकी यादें आज भी शेष है ,,, ,पूर्व मदरसा बोर्ड चेयरमन राजस्थान सरकार मंत्री दर्जा रहे , मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने , अहमद पटेल की निजी ज़िंदगी के बारे में भी जानकारी दी , उन्होंने बताया के अहमद पटेल ,, कांग्रेस के महत्वूर्ण पदों पर रहने के बाद भी , नियमित इबादत के लिए ताहज्जुद से लेकर सभी नमाज़ें पढ़ते थे ,, वोह सूफी बाबाओं से भी लगातार सम्पर्क में रहकर ,उनसे भी ज्ञान हांसिल करते थे ,, मौलाना फजले हक़ ने कहा के , अहमद पटेल ,, देश भर में कांग्रेस के वोटर्स   के साथ इंसाफ के लिए कार्ययोजनाएं तय्यार कर उसे पालना भी करवाते थे ,, अहमद पटेल , कांग्रेस संगठन में , सत्ता में ,हर वर्ग को प्रतिनिधत्व दिलवाने के पैरोकार रहते थे ,, उन्होंने कहा अमीन कागज़ी आज जयपुर के विधायक है , वोह उन्ही के कोटे से टिकिट लेकर आये है , प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉक्टर इकराम खान ने कहा ,, अहमद पटेल की पूर्ति कांग्रेस में कोई भी नहीं कर सकता ,डॉक्टर इकराम ने है कोई अगर एक तो क्या दस जन्म भी ले ले तो भी ,अहमद पटेल सभी की कार्यशैली के मुक़ाबिल नहीं हो सकता ,,, प्रदेश कांग्रेस समिति सदस्य ऐडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा ,अहमद पटेल ,संगठन के सजग ,सतर्क , ईमानदार सिपाही थे , वोह केंद्र म  केबिनेट मंत्री रहने के बाद , सीधे संगठन के कामकाज से जुड़े  , अख्तर खान अकेला ने कहा ,  कांग्रेस में छत्तीस क़ौमों के नेतृत्व और प्रतिनिधित्व का नारा , अहमद पटेल की देन है ,, अहमद पटेल ,  संगठन के प्रति , समर्पित , सजग ,सतर्क सिपाही थे जो रात दिन , अपने घर परिवार को छोड़कर कांग्रेस की सेवा में लगे रहे , अहमद पटेल कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी थे , उन्होंने कांग्रेस को सिखाया है ,के संगठन की अहमियत सत्ता के मुक़ाबिल बढ़ी होती है ,,,  उनकी कमी  पूर्ति अब कांग्रेस में सम्भव नहीं है ,,, जिला कांग्रेस के संगठन सचिव रामेश्वर सुनवाल्का ने कहा ,अहमद पटेल हमारे मार्गदर्शक थे और रहेंगे ,,, पार्षद इसरार अहमद ने इस मौके पर ,  अहमद  पटेल  की सहजता ,सरलता ,और संगठन की  रणनीति पर प्रकाश डाला  ,, कार्यक्रम का संचालन ,  . ज़िला  कांग्रेस सचिव  ,अल्पसंख्यक  जिला देहात अध्यक्ष साजिद जावेद ने किया ,,  कांग्रेस ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेश विजय वर्गीय ने  सभी को दो मिनट का मोन दिलवाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये , जबकि   पूर्व पार्षद  श्रीमती रुखसाना ने ,, गोष्ठी में उपस्थित लोगों का आभार जताया ,, गोष्ठी में कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ,, कोटा उत्तर के उपमहापौर फरीदुद्दीन सोनू कुरैशी ,,पार्षद सलीना शेरी ,सोनू अब्बासी , परवेज़ अख्तर , ऐश्वर्य अंशुल श्रंगी ,, साहिब हुसैन ,, सहित कई पार्षद मौजूद थे ,जबकि अनुसूचित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश खटीक , आई टी सेल के अज़ीज़  सिद्दीक़ी ,,  अशफ़ाक़ खान ,,जावेद खान , शिव कुमार , अरब  अली अफगान , यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव हर पाल राणा , अब्दुल अलीम अड्डू ,, समाज सेवक निक्कू न्याज़ भाई ,देहात प्रवक्ता ,मंज़ूर तंवर , कलीम अंसारी , जयपुर हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र के पार्षद ,, शाहिद खान , शहज़ाद अली , मुबारिक भाई ,सहित कई लोग मौजूद थे ,,,  अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...