आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 नवंबर 2020

जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

*नाक की पगड़ी*
कई सदियों से नाक और सिर में यह तकरार थी तगड़ी,
कहती थी नाक, जब मुझसे है इज्जत,
तो फिर सिर के पास ही क्यो पगडी!!
नाक का कहना था,
कि सभी मुहावरों में है मेरा फसाना,
चाहे वो नाक कटना हो
नाक नीची होना,
या हो फिर, नाको चने चबाना!
क्यो फिर सर को ही है केवल,
पगड़ी और टोपी का अधिकार,
जबकि इंसान की इज्जत का,
मुझसे है सीधा सरोकार!
कहा विधाता ने नक्कूजी,
वह तेरा भी इक दिन आएगा,
सिर की पगड़ी भूलके इंसा,
बस तुझको ही ढकता जाएगा!
फला विधाता का वरदान,
देखो नाक की बदली शान,
अब नाक की टोपी सर्वोपरि है,
बिन इसके खतरे में जान!
इस युग मे नाक तू सबसे ऊपर,
तुझसे जीवन के आयाम,
भांति भांति के आवरण(मास्क) तेरे,
सुबह शाम के प्राणायाम!
इस पगड़ी टोपी के झंझट में,
हुआ हम सब का काम तमाम,
अब नाम बचाने को केवल,
नाक ढके घूम रहा इंसान
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
🔘🔘🔘🔘🔘🔘🔘🔘🔘🔘
जब तक दवाई नहीं,
तब तक ढिलाई नहीं

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...