आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 नवंबर 2020

कोटा पुलिस की मास्क , वाहन कागजात चेकिंग अभियान ,, से किसी को कोई ऐतराज़ नहीं ,लेकिन चेकिंग अगर सकरी गली में पुलिस जीप खडी कर , ट्रेफिक जाम में अगर यह प्रक्रिया हो तो , राहगीरों ,, आने जाने वालों को बहुत तकलीफ उठाना पढ़ती है

 कोटा पुलिस की मास्क , वाहन कागजात चेकिंग अभियान ,, से किसी को कोई ऐतराज़ नहीं ,लेकिन चेकिंग अगर सकरी गली में पुलिस जीप खडी कर , ट्रेफिक जाम में अगर यह प्रक्रिया हो तो , राहगीरों ,, आने जाने वालों को बहुत तकलीफ उठाना पढ़ती है ,कमोबेश यही हाल ,, छावनी बंगाली कॉलोनी ,डॉक्टर रामकुमार के सामने वाली सम्पर्क सकरी सड़क , जो छावनी मस्जिद से होकर ,मंडी ,, गुमानपुरा थाने की तरफ निकलती है , वहां आज शुक्रवार को सांय काल , देखने में आये ,, गुमानपुरा पुलिस , छावनी की इस सड़क जहाँ एक तरफ तो गर्डर लगे हुए है , सकरी सड़क , के दोनों तरफ दुकाने है ,, छावनी से धानमंडी , एरोड्रम का रास्ता , इन दिनों इधर से ही होने से ,वैसे ही , यहाँ ठसाठस जाम रहता है ,, गुमानपुरा पुलिस की पहली प्राथमिकता इस तरफ जाम को हठाकर यातायात व्यवस्थित करने की होना चाहिए ,, लेकिन आज देखने में आया के , इसी सकरी सड़क पर पुलिस ने अपनी जीप खडी की , और जाम की परवाह किये बगैर ,, चालानबाज़ी शुरु हुई ,, इस प्रर्किया से आने जाने वालों को काफी दिक़्क़ते होने लगीं , पास में ही मस्जिद के नमाज़ियों ,, मंदिर के श्रद्धालुओं को भी तकलीफ हुई , इतना ही नहीं ,एक शख्स जिसकी काफी तबियत खराब थी ,उसके जाम में फंसने से , उसकी घबराहट बढ़ गयी , यह सब देख कर ,समाज सेवक , मुनव्वर खान , ने संकरी सड़क पर जीप लगाकर चालान काटते हुए , पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यों का अहसास दिलाया ,उन्हें जीप सड़क से हठाकर एक तरफ करने ,, और जाम खुलवाने के लिए उत्प्रेरित किया ,तब कहीं जाकर आवाजाही ,, रेंगती हुई इस संकरी सड़क पर लगभग शुरू हुई , और मरीज़ इस जाम से निकल कर , अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सका ,,, गुमानपुरा थाना क्षेत्र एरोड्रम फ्लाई ओवर अंडरपास का कार्य त्वरित गति से चलते रहने के कारण ,कई मार्ग डाइवर्ट किये है ,इस कारण यह संकरी सड़क , आम सड़क हो गयी है ,यहां रोज़ मर्रा दोनों तरफ दुकाने होने , फिर पुलिस की जीप खडी हो जाने से , तकलीफ तो होती है ,, गुमानपुरा थाना क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों , कोटा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों,, स्थानीय जन प्रतिनिधियों को इस मामले में ,,,गंभीर क़दम उठाते हुए ,, इस संकरी गली में जाम न लगे , इसके लिए ट्रेफिक व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए ,अगर कोई जीप पुलिस की चालान बनाने के लिए भी खडी हो तो वोह इस संकरी सड़क की जगह , चिल्ड्रन स्कूल के पास स्थित ग्राउंड में खडी की जा सकती है , ताकि आवाजाही में भी बाधा न हो ,और पुलिस जवान , ट्रेफिक व्यवस्थित करने के साथ , अगर चालान काटना ज़रूरी हो तो वोह काम भी कर सकें ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...