आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अक्तूबर 2020

कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर आजम बेग के जन्म दिन

 

जेएलएन एजुकेशनल ग्रुप जयपुर राज.के चेयरमैन एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नेशनल कोऑर्डिनेटर, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष,समाजसेवी, ,शिक्षा विद ,, चिकित्सक , राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व सचिव ,, कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर आजम बेग के जन्म दिन पर आज उनके चाहने वालों ने ,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार ,, नो मास्क , नो एन्ट्री , के जागरूकता कार्यक्रम के साथ ,, ज़रूरतमंदों को मास्क , सेंटाइज़ वितरण ,और अन्य ज़रूरतों की मदद करते हुए , कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए मनाया ,,,, डॉक्टर आज़म बेग को आज उनके जन्म दिन पर ,दिल्ली ,,उत्तर प्रदेश , राजस्थान सहित ,सभी जगह के वरिष्ठ नेताओं ,समाजसेवको ने मुबारकबाद देते हुए ,,उनकी खुशहाली ,, उम्रदराज़ी , सह्तयाबी , कामयाबी की दुआऐं की , डॉक्टर आज़म बेग को
बधाई
, मुबारक़द , आज ही के दिन डॉक्टर आज़म बेग का 1965 में जन्म हुआ था ,,
एक बेग , जो आज़म है ,, यह आज़म जो शिक्षाविद ,,कुशल वक्ता ,, चिंतक ,,विचारक है ,,छात्रनेता से कुशल नेतृतत्व बने है ,, अलीगढ विश्विद्यालय के निर्विवाद छात्रसंघ अध्यक्ष ,, संघर्षशील ,, जुझारू शख्सियत है ,, जो हाफ़िज़ भी है ,,दिन ,,दुनिया के जानकार भी है ,,सामाजिक सरोकार के समन्वयक भी ,है ,,, जी हाँ में बात कर रहा हूँ ,,हाड़ोती ,,सांगोद की प्रतिभा ,,डॉक्टर आज़म बेग की ,जिन्होंने ,, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से ,बी यू एम एस ,,डॉक्टर की डिग्री हांसिल की ,,अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लढा ,,छात्र संघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए ,,इनके कार्यकाल में अलीगढ छात्रों के हक़ संघर्ष में ,, कई सफल आंदोलन ,हुए ,छात्रों को ,शिक्षा ,,स्वरोजगार सहित किए मामलों पर सफलता ,,मिली ,अलीगढ यूनिवर्सिटी का ,,वहां के छात्रों का स्वाभिमान ,,मान सम्मान ,,इक़बाल बुलंद हुआ ,, बहुपक्षीय प्रतिभा के धनी डॉक्टर आज़म बेग किसी पहचान के मोहताज नहीं ,, वोह हाड़ोती में ,सांगोद में कई शिक्षण संस्थाओं के संचालक है ,जबकि जयपुर राजधानी में भी उनकी नर्सिंग सहित कई शैक्षणिक संस्थाओं में भागीदारी है ,,,, अल्पसंख्यकों ,, दलितों और आम लोगों में साक्षरता की अलख जगाने के लिए ,डॉक्टर आज़म बेग राजस्थान में आल इंडिया पिछड़े ,दलित ,मुस्लिम शैक्षणिक संगठन के , प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से कई कार्यकम चला रहे है ,डॉक्टर आज़म बेग ने ,दिवंगत राष्ट्रिय अध्यक्ष इब्राहिम कुरैशी के निर्देशों पर ,,पूर्व अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में राजस्थान में ,बिरला ऑडिटोरियम में ,दो दिवसीय राष्ट्रिय शैक्षणिक सेमीनार आयोजित कर ,देश भर के वरिष्ठ मंत्रियों ,शिक्षाविदों को जयपुर निमंत्रित कर , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में , राजस्थान में एक सकारात्मक शैक्षणिक माहौल की पहल की थी ,,, डॉक्टर आज़म बेग के इस कार्यकम में अल्पसंख्यक शिक्षा ,साक्षरता कार्यक्रम सहित अल्पसंख्यक दलित कल्याण पर काफी चर्चा हुई ,, केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ,, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ,,सिंह ,,इब्राहीम कुरैशी ,सहित कई दिग्गज सांसद ,,राजस्थान सरकार के मंत्री ,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित , सभी ने इनके इस कार्यक्रम की सफलता पर डॉक्टर आज़म बेग की पीठ थपथपाते हुए ,,शिक्षा कार्यक्रम संचालन के लिए प्रस्ताव पारित कर इन्हे ज़िम्मेदारी भी सौंपी थी ,,जिसे व्यस्थित तरीके से ,,सामाजिक सरोकार कार्यक्रमों की सफलता के साथ डॉक्टर आज़म बेग योजनाबद्ध करते हुए संचालित कर रहे है ,,डॉक्टर आज़म बेग इनके शैक्षणिक अनुभवों के चलते ,पूर्व अशोक गहलोत सरकार में ,,मदरसा बोर्ड राजस्थान सरकार के चेयरमेन अलाउद्दीन आज़ाद के साथ ,, सचिव के ओहदे पर रहकर ,,, राजस्थान के मदरसों , उनमे नियुक्त पेराटीचर्स के कामकाज सफलतम तरीके से अंजाम दे चुके ,है ,,,अलाउद्दीन आज़ाद के साथ डॉक्टर आज़म बेग के सचिव कार्यकाल में मदरर्सों का कम्प्यूटरीकरण हुआ ,,सभी पैराटीचर्स के बैंक एकाउण्ट खोल ,कर ,उनका मानदेय सीधे बैंक में जमा होने से ,,पेराटीचर्स के मानदेय भुगतान ,, मदरसों की सहयोग राशि ,,सहित अन्य सुविधाओं का खर्च भ्राष्टाचार मुक्त हुआ ,व्यवस्थित हुआ ,,, मदरसों के आधुनिकीकरण और शैक्षणिक गुणवत्ता व्यवस्थाएं लागू हुई ,,,डॉक्टर आज़म बेग , क़ुरआन हाफ़िज़ भी है ,,दीनदार भी है ,,,माशाअल्लाह रमज़ानों में कई बार पुरलुत्फ कलाम पुरकशिश आवाज़ में तरावीह सुनाते रहे है ,,एक कुशल वक्ता के रूप में ,,रचनात्मक मुद्दों पर , तार्किक तरीके से ,,सिलसिलेवार जब डॉक्टर आज़म बेग बोलते है ,,तो श्रोता मंत्र मुग्ध होकर उनकी हर तर्क को स्वीकारते है ,, डॉक्टर आज़म बेग अपने इसी हुनर के चलते ,,कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से , प्रचार समन्वयक के रूप में स्टार प्रचारक रहे है ,और चुनाव में दिल्ली ,उत्तरप्रदेश ,राजस्थान ,मध्य्प्रदेश ,सहित कई राज्यों में यह स्टारप्रचारक के रूप में सभी वरिष्ठ कोंग्रेसी नेताओं के साथ सभाओं के सफलतम वक्ता साबित हुए है ,,, डॉक्टर आज़म बेग सभी मुद्दों पर व्यवहारिक ज्ञान तो रखते ही हैं ,साथ ही ,इनकी नेतृत्व क्षमता का ही नतीजा है ,के यह सरकार की कई समितियों में सलाहकार सदस्य भी रहे है ,,डॉक्टर आज़म बेग जयपुर में पिंक सिटी को शिक्षानगरी ,खासकर अल्पसंख्यक स्वरोज़गार शैक्षणिक कार्यक्रमों के सफल संचालन के तहत ,,अल्पसंख्यकों को मुफ्त ,,सस्ती शिक्षा ,स्वरोजगार से जोड़ने वाली शिक्षा ,अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थाओं को ,अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान का दर्जा दिलाकर उन्हें ,राज्य और केंद्रीय मदद दिलवाकर बेहतर प्रदर्शन करवाने के प्रयासों में जुटे है ,,,,आज़म बेग राजस्थान ,सहित अखिलभारतीय स्तर पर कई दर्जन समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी है ,,जो अल्पसंख्यकों में सामजिक सरोकार ,क़ौमी एकता कार्यक्रम शैक्षणिक उत्थान कार्यक्रमों को देश भर में संचालित कर रही है ,,, वर्तमान में वोह कई सालों से आल इंडिया मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में शैक्षणिक कार्यक्रमों को ,,, बहतरीन नेतृत्व दे रहे है ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...