आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अक्तूबर 2020

पत्रकारों के पत्रकार , फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल हेड ,जगदीश चंद्रा क़ातिल से उनके कोटा प्रवास पर ,,सर्किट हाउस में , पत्रकारिता के बदलते आयाम विषय पर चर्चा हुई

 

पत्रकारों के पत्रकार , फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल हेड ,जगदीश चंद्रा क़ातिल से उनके कोटा प्रवास पर ,,सर्किट हाउस में , पत्रकारिता के बदलते आयाम विषय पर चर्चा हुई ,,, जगदीश चंद्रा क़ातिल ने ,वर्तमान हालातों में निरंतर बदल रही परिस्थितयों में पत्रकारिता की सजगता ,,सतर्कता ,की ज़िम्मेदारी पर ज़ोर देते हुए ,, समाज और देश हित में सकारात्मक ,रचनात्मक , विश्वसनीयता ,,खोजपूर्ण , निष्पक्ष ,निर्भीक ,बहुपक्षीय पत्रकारिता के टिप्स भी दिए ,,, जगदीश क़ातिल फर्स्ट इण्डिया न्यूज़ चैनल के हेड है ,, पूर्व सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी के साथ ,लेखक ,पत्रकार ,, के लम्बे अनुभव , राष्ट्रिय , अंतर्राष्ट्रीय प्रधानमंत्री ,, राष्ट्रपति ,सहित सभी वरिष्ठ नेताओं , अधिकारीयों के साथ ,चुभते ,सवालों के साथ तीखी ,लेकिन रचनात्मक रिपोर्टिंग , खबर प्रस्तुतिकरण का अपना अलग अनुभव रखते है ,,जगदीश चंद्रा क़ातिल , सहज , सरल ,स्वभाव के साथ ,कल यहाँ सर्किट हाउस में कोटा के बुद्धिजीवियों ,पत्रकारों ,लेखकों ,साहित्यकारों से भी मिले ,,, इस मौके पर ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,पत्रकार के डी अब्बासी ने ,,जगदीश क़ातिल को ,संयुक्त रूप से डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ,के डी अब्बासी ,,की , मीडिया संसार पुस्तक , के प्रकाशन के बारे में भी जानकारी दी ,जिसकी उन्होंने सराहना करते हुए, इस पुस्तक को , यथार्थ पत्रकारिता का एक दस्तावेज बताया ,, ,, जगदीश चंद्रा क़ातिल का कोटा से पुराना जुड़ाव रहा ,है यह कई वर्षों तक , कोटा नगर निगम में प्रशासक के रूप में तैनात रहे ,है ,, कोटा के कई विकास कार्यों सहित , विवादित अतिक्रमण हटाओ अभियान में ,,बोल्डली फैसलों के लिए ,, आज भी इनकी पहचान है ,,जगदीश क़ातिल राजस्थान उद्योग विभाग में महानिदेशक पद पर रहते हुए भी कोटा के औद्योगिक विकास ,और वित्त निगम के ज़रिये ,,उधोगो को प्रोत्साहित कर ,नए उद्योग लगाने के मामले में ,,ऋण स्वीकृत कर सकारात्मक माहौल देने के लिए जाने जाते ,है जबकि पत्रकारिता की दुनिया में आने के बाद ,पहले ई टी वी के हेड चैनल ,रहते ,जगदीश चंद्रा क़ातिल ,कोटा के महत्वपूर्ण विवादित बिंदुओं पर रचनात्मक ,लाइव बहस करवाते रहे है ,कोटा की खबरों पर इनका फोकस रहा है ,अब फर्स्ट इण्डिया न्यूज़ चैनल के प्रसारण के साथ साथ ,,फर्स्ट इंडिया दैनिक अंग्रेज़ी अख़बार के प्रकाशक के नाते जगदीश चंद्रा क़ातिल कोटा संभाग की खबरों को प्रमुखता से दिखाकर ,,रचनात्मक पत्रकारिता के लिए विश्वसनीय पहचान बना चुके है ,,, अखतर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...