आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अक्तूबर 2020

अपने कोर्स पर फोकस कर ,शिक्षा प्रबंधन की अपने कोर्स पर फोकस कर ,शिक्षा प्रबंधन की व्यवस्था और ,नियमित पढ़ाई ही ,,कामयाबी की कुंजी है

 

अपने कोर्स पर फोकस कर ,शिक्षा प्रबंधन की अपने कोर्स पर फोकस कर ,शिक्षा प्रबंधन की व्यवस्था और ,नियमित पढ़ाई ही ,,कामयाबी की कुंजी है ,, कोटा के नीट टॉपर ,,टॉपर नहीं ,,पुरे 720 में से 720 अंक लाने का कमाल कर दिखाने के प्रति आश्वस्त ,,प्रतिभावान बेटे ,,सोएब आफताब ने , सभी छात्र छात्रों को ,,अपने टारगेट को ध्यान में रखकर व्यवस्थित समर्पित अध्ययन की सलाह देते हुए कहा ,, शैक्षणिक प्रबंधन ,,कामयाबी की कुंजी है ,, सोएब आफ़ताब , जो आने वाले नीट परिणाम तिथि आगामी 12 अक्टूबर को देश भर के लिए आश्चर्यजनक किन्तु सत्य की कहावत चरितार्थ करने वाला , नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में ,720 में से 720 अंक लाने वाला अनुकरणीय छात्र कहलायेगा ,, रोज़ 12 घंटे पढ़ना , अपनी ,माँ ,बहन ,पिता ,गुरु का सम्मान करते हुए उनके बताये हुए टिप्स को जीवन शैली में उतारकर उन पर चलना ,सोएब आफ़ताब , की कुंजी रही है ,और इसीलिए सोएब ने ,आफताब बन कर ,कोरोना काल में कोटा कोचिंग के घटाटोप अँधेरे को ,इसके अँधेरे में डूबे हुए भविष्य को कामयाबी की रौशनी से जगमगा दिया है ,, एलेन कोचिंग के विशषज्ञों ने ,, सोएब की नीट ओ एम आर शीट का परीक्षण कर ,,सोएब के 720 में से 720 अंक लाने के दावे की पुष्ठि करते हुए ,,देश के नीट परीक्षा परिणाम के इतिहास में इसे एक आश्चर्य बताया है ,पहली बार ,पुरे में पूरे अंक किसी सफल परीक्षार्थी के आ रहे है ,, इसके पूर्व वर्ष 2019 के टॉपर के 701 अंक आये थे ,, सोएब आफ़ताब ने कोटा के विज्ञाननगर स्थित सर्वोदय पैरामाउंट इंग्लिश मीडियम स्कूल से ,96 प्रतिशत अंक लेकर बारहवीं की कक्षा पास की है , जबकि टेंथ में भी सोएब के 98 प्रतिशत अंक थे ,, सोएब आफ़ताब विज्ञाननगर सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल के शैक्षणिक प्रबंध की मुक्त कंठ से तारीफ़ करते हुए कहता है ,के सर्वोदय पैरामाउंट के मार्गदर्शन और एलेन कोचिंग गुरुओं के प्रबंधन का ही नतीजा है ,जो में अपना गोल कर पाया हूँ ,,सोएब आफ़ताब की छोटी बहन अलीशा सुल्ताना भी सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल विज्ञाननगर में सातवीं क्लास में है ,वोह भी डॉक्टर बनना चाहती है ,, अलीशा सुल्ताना ,टॉपर सोएब आफ़ताब उनकी अम्मी जान रज़िया सुल्तान ने सर्वोदय पैरामाउंट के चेयरमेन हाजी गफ्फार मिर्ज़ा ,निर्देशक डॉक्टर अज़हर मिर्ज़ा ,मज़हर मिर्ज़ा ,शाकिर मिर्ज़ा ,की शुक्रगुज़ार है ,, आज नीट परीक्षा परिणाम के पूर्व सेल्फ एसेस्मेंट ,, में सोएब आफताब के 720 में से 720 अंक आने के आँकलन के बाद ,, सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल विज्ञाननगर में ,जश्न मनाया गया ,, सोएब की कामयाबी के लिए उनका सम्मान किया गया ,इस मौके पर कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद , नायब क़ाज़ी जुबेर अहमद ने ,, सोएब को कामयाबी की दुआओं से नवाज़ा , उन्हें कहा के यह कोटा के लिए ,सर्वोदय स्कूल के लिए एलेन के लिए ,फख्र की बात है ,दूसरे छात्र छात्राओं को भी सोएब से सीख लेना चाहिए ,, इस मौके पर ,समाजसेवक , अरिहंत नर्सिंग कॉलेज ,शैक्षणिक संस्था के चेयरमेन अमित धारीवाल ने भी सोएब को मुबरकबाद दी उनकी हौसला अफ़ज़ाई की जबकि , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य , प्रदेश महासचिव , प्रवक्ता , पंकज मेहता ने सोएब की इस कामयाबी को कोटा का गौरव ,,आन बान शान बताते हुए ,,प्रशंसा की ,, राजस्थान प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमेन आबिद कागज़ी ने इस मौके पर सोएब आफ़ताब के इस हौसले को सेल्यूट करते हुए , इसे सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल की उपलब्धी बताते हुए कहा के वोह खुद भी , सर्वोदय स्कूल के पूर्व छात्र रह चुके है ,, प्रदश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने इस मौके पर ,, जब सोएब से भविष्य की योजना के बारे में पूंछा तो ,सोएब ने साफ़ कहा , वोह कार्डियोलोजिस्ट बनकर ,, एम्स के साथ जुड़कर रिसर्च कार्य में जाना चाहते है ,, ऐलेंन के डाइरेक्टर सी आर चौधरी ने भी इस मौके पर ,सोएब आफ़ताब का सम्मान किया ,उन्होंने कहा के सोएब का भरोसा , महनत ने इतिहास रच दिया है ,, ऐसा रिकॉर्ड जिसको अब कोई चाहकर भी तोड़ नहीं सकता ,,,, सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल में ,,सोएब आफ़ताब के सम्मान समारोह में ,, मसूद कागज़ी ,, रफ़ीक़ बेहलियम ,, मुज़फ्फर राहीन ,, , शुभम शर्मा ,फ़ारुक़ राणा ,, सहित कई समाजसेवक ,पत्रकार ,,साहित्यकार , सोएब के गुरुजन शामिल थे ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान नहीं ,,पुरे 720 में से 720 अंक लाने का कमाल कर दिखाने के प्रति आश्वस्त ,,प्रतिभावान बेटे ,,सोएब आफताब ने , सभी छात्र छात्रों को ,,अपने टारगेट को ध्यान में रखकर व्यवस्थित समर्पित अध्ययन की सलाह देते हुए कहा ,, शैक्षणिक प्रबंधन ,,कामयाबी की कुंजी है ,, सोएब आफ़ताब , जो आने वाले नीट परिणाम तिथि आगामी 12 अक्टूबर को देश भर के लिए आश्चर्यजनक किन्तु सत्य की कहावत चरितार्थ करने वाला , नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में ,720 में से 720 अंक लाने वाला अनुकरणीय छात्र कहलायेगा ,, रोज़ 12 घंटे पढ़ना , अपनी ,माँ ,बहन ,पिता ,गुरु का सम्मान करते हुए उनके बताये हुए टिप्स को जीवन शैली में उतारकर उन पर चलना ,सोएब आफ़ताब , की कुंजी रही है ,और इसीलिए सोएब ने ,आफताब बन कर ,कोरोना काल में कोटा कोचिंग के घटाटोप अँधेरे को ,इसके अँधेरे में डूबे हुए भविष्य को कामयाबी की रौशनी से जगमगा दिया है ,, एलेन कोचिंग के विशषज्ञों ने ,, सोएब की नीट ओ एम आर शीट का परीक्षण कर ,,सोएब के 720 में से 720 अंक लाने के दावे की पुष्ठि करते हुए ,,देश के नीट परीक्षा परिणाम के इतिहास में इसे एक आश्चर्य बताया है ,पहली बार ,पुरे में पूरे अंक किसी सफल परीक्षार्थी के आ रहे है ,, इसके पूर्व वर्ष 2019 के टॉपर के 701 अंक आये थे ,, सोएब आफ़ताब ने कोटा के विज्ञाननगर स्थित सर्वोदय पैरामाउंट इंग्लिश मीडियम स्कूल से ,96 प्रतिशत अंक लेकर बारहवीं की कक्षा पास की है , जबकि टेंथ में भी सोएब के 98 प्रतिशत अंक थे ,, सोएब आफ़ताब विज्ञाननगर सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल के शैक्षणिक प्रबंध की मुक्त कंठ से तारीफ़ करते हुए कहता है ,के सर्वोदय पैरामाउंट के मार्गदर्शन और एलेन कोचिंग गुरुओं के प्रबंधन का ही नतीजा है ,जो में अपना गोल कर पाया हूँ ,,सोएब आफ़ताब की छोटी बहन अलीशा सुल्ताना भी सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल विज्ञाननगर में सातवीं क्लास में है ,वोह भी डॉक्टर बनना चाहती है ,, अलीशा सुल्ताना ,टॉपर सोएब आफ़ताब उनकी अम्मी जान रज़िया सुल्तान ने सर्वोदय पैरामाउंट के चेयरमेन हाजी गफ्फार मिर्ज़ा ,निर्देशक डॉक्टर अज़हर मिर्ज़ा ,मज़हर मिर्ज़ा ,शाकिर मिर्ज़ा ,की शुक्रगुज़ार है ,, आज नीट परीक्षा परिणाम के पूर्व सेल्फ एसेस्मेंट ,, में सोएब आफताब के 720 में से 720 अंक आने के आँकलन के बाद ,, सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल विज्ञाननगर में ,जश्न मनाया गया ,, सोएब की कामयाबी के लिए उनका सम्मान किया गया ,इस मौके पर कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद , नायब क़ाज़ी जुबेर अहमद ने ,, सोएब को कामयाबी की दुआओं से नवाज़ा , उन्हें कहा के यह कोटा के लिए ,सर्वोदय स्कूल के लिए एलेन के लिए ,फख्र की बात है ,दूसरे छात्र छात्राओं को भी सोएब से सीख लेना चाहिए ,, इस मौके पर ,समाजसेवक , अरिहंत नर्सिंग कॉलेज ,शैक्षणिक संस्था के चेयरमेन अमित धारीवाल ने भी सोएब को मुबरकबाद दी उनकी हौसला अफ़ज़ाई की जबकि , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य , प्रदेश महासचिव , प्रवक्ता , पंकज मेहता ने सोएब की इस कामयाबी को कोटा का गौरव ,,आन बान शान बताते हुए ,,प्रशंसा की ,, राजस्थान प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमेन आबिद कागज़ी ने इस मौके पर सोएब आफ़ताब के इस हौसले को सेल्यूट करते हुए , इसे सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल की उपलब्धी बताते हुए कहा के वोह खुद भी , सर्वोदय स्कूल के पूर्व छात्र रह चुके है ,, प्रदश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने इस मौके पर ,, जब सोएब से भविष्य की योजना के बारे में पूंछा तो ,सोएब ने साफ़ कहा , वोह कार्डियोलोजिस्ट बनकर ,, एम्स के साथ जुड़कर रिसर्च कार्य में जाना चाहते है ,, ऐलेंन के डाइरेक्टर सी आर चौधरी ने भी इस मौके पर ,सोएब आफ़ताब का सम्मान किया ,उन्होंने कहा के सोएब का भरोसा , महनत ने इतिहास रच दिया है ,, ऐसा रिकॉर्ड जिसको अब कोई चाहकर भी तोड़ नहीं सकता ,,,, सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल में ,,सोएब आफ़ताब के सम्मान समारोह में ,, मसूद कागज़ी ,, रफ़ीक़ बेहलियम ,, मुज़फ्फर राहीन ,, , शुभम शर्मा ,फ़ारुक़ राणा ,, सहित कई समाजसेवक ,पत्रकार ,,साहित्यकार , सोएब के गुरुजन शामिल थे ,,, सोएब के वालिद , शेख अब्बास उड़ीसा राउरकेला में, सिविल कंस्ट्रक्शन का काम करते है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...