आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अक्तूबर 2020

शिक्षक सम्मान समारोह का वर्चुअल समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को वीसी के माध्यम से किया गया

 

कोटा 15 अक्टूबर। शिक्षक सम्मान समारोह का वर्चुअल समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को वीसी के माध्यम से किया गया। समारोह में शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
समारोह में कोटा जिले से शा.शिक्षक दयाल सिंह, अध्यापिका निशा मेहरा, व्याख्याता राकेश कुमार नागर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर प्रबोधक रश्मि नामदेव, व्याख्याता तेजकरण सुमन व अध्यापिका चंचल खींची को सम्मानित किया गया।
जिले में ब्लॉक स्तर पर शहर कोटा के ब्लॉक से अध्यापिका चन्दनबाला जैन, अध्यापिका नीलम शर्मा, प्रधानाचार्य शशिप्रभा जैन को सम्मानित किया गया। ब्लॉक इटावा से एक, ब्लॉक सुल्तानपुर से तीन, ब्लॉक लाडपुरा से दो तथा ब्लॉक खैराबाद से तीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। समारोह में विभाग के नवाचारों की महत्वकांक्षी योजना ई कक्षा एवं नो बैग दिवस का शुभारम्भ किया गया। ज्ञात रहे कि प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया जाता है परन्तुु इस वर्ष पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन हो जाने के फलस्वरूप राजकीय शोक होने के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया गया है।
समारोह में वीसी के माध्यम से संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हजारीलाल शिवहरे, सहायक निदेशक ऋतु शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्या) माध्यमिक एवं एडीपीसी गंगाधर मीणा, सीबीईओ कोटा शहर उत्तरा मेहरा, एपीसी पुरूषोत्तम स्वरूप गर्ग, एसीबीईओ प्रथम के.के.शर्मा, एसीबीईओ द्वितीय विनोद मिश्रा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...