आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अक्तूबर 2020

कांग्रेस संगठन ,, राजस्थान सरकार के ईमानदार , व्यवस्थापक ,, समन्वयक , लोगों के दुःख दर्द में शामिल रहकर , उनकी तकलीफों को हमदर्द बनकर , दूर करने के सफलतम प्रयास करने वाले ,, कांग्रेस के वरिष्ठ ,, विश्वसनीय , वफादार सिपाही ,, भाई पुखराज पाराशर को आज उनके जन्म दिन पर बधाई

 कांग्रेस संगठन ,, राजस्थान सरकार के ईमानदार , व्यवस्थापक ,, समन्वयक , लोगों के दुःख दर्द में शामिल रहकर , उनकी तकलीफों को हमदर्द बनकर , दूर करने के सफलतम प्रयास करने वाले ,, कांग्रेस के वरिष्ठ ,, विश्वसनीय , वफादार सिपाही ,, भाई पुखराज पाराशर को आज उनके जन्म दिन पर बधाई , दिली मुबारकबाद ,,,,
संगठन हो , सरकार हो , या फिर कोई  मित्र साथी हो ,,सभी के सफल संचालन के लिए,, एक वफ़ादार साथी ,अनुभवी ईमानदार व्यवस्थापक की ज़रूरत होती है ,और ईमानदारी ,वफ़ादारी , खुद्दारी ,,सेवा , समर्पण के संयुक्त भाव से , कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पुखराज पाराशर हमेशा कांग्रेस संगठन , सरकार की सफल व्यवस्थाओं के प्रचार प्रसार ,, सहित अन्य मामलों में खुद को साबित कर सफल संचालक बन चुके  है  , बहुमुखी प्रतिभा के धनी ,भाई पुखराज पाराशर ,सत्ता ,संगठन ,प्रशासन ,व्यापार ,,संगठन चुनाव ,,सहित लोकसभा ,विधासनभा ,चुनावों के नियंत्रण के भी अनुभवी है ,यह राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सफल सियासी सारथि के रूप विशेषाधिकारी रह चुके ,है जबकि कांग्रेस संगठन में प्रदेश महासचिव की हैसियत से जोधपुर जिला प्रभारी के रूप में संमन्वयक बने हुए है ,,, कमोबेश ,,इसी लिए पुखराज पाराशर सत्ता संगठन के समन्वयक के रूप में अपनी पहचान भी रखते है , तो हर वर्ग , हर गुट के लोगों में हर दिल  अज़ीज़ भी बन जाते है , पुखराज ,जैसा नाम वैसा स्वभाव ,, क़ीमती खूबसूरत पत्थर ,, चमकदार पत्थर ,ऐसा पत्थर , जो क़ीमती सोना हो ,चाहे  कोई सी भी धातु हो ,उसमे अगर जुड़ जाए तो वोह सोना भी चार चाँद लग जाने से खूबसूरत हो जाए ,,, पुखराज ज्योतिषी में भी कामयाबी , तरक़्क़ी ,संकट मोचक के लिए एक विशेष है ,ऐसे में मूल जालोर ज़िले से पत्थर के कारोबारी भाई पुखराज पाराशर ,,  पत्थरों में भी ,खूबसूरत चमकदार ,बेशक़ीमती पत्थर ,पुखराज बन  गए है ,,इनका नाम भी पुखराज , काम भी पुखराज ,  वफादारी भी पुखराज , कर्तव्यनिष्ठा भी पुखराज है ,इसीलिए तो , हर तरफ भाई पुखराज ,,भाई पुखराज ही है ,, पुखराज पाराशर किसी  पहचान के मोहताज नहीं ,कांग्रेस संगठन के प्रति ईमानदाराना वफादारी ,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में ,प्रदेश कांग्रेस  अध्यक्ष के साथ ,सत्ता संगठन में कुशल समन्वयक की भागीदारी ,इनकी  कामयाबी है , इनकी पहचान है ,,, 23 अक्टूबर 1960 को जालोर में जन्मे ,, भाई पुखराज पाराशर ,कांग्रेस संगठन में प्रदेश महासचिव है ,,यह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रिय कमेटी सदस्य है ,,, कांग्रेस संगठन के कई महत्वपूर्ण  पदों पर रहते हुए , पुखराज पाराशर ने ,अपने अनुभवों से ,,   चुनाव व्यवस्था  के कुशल सम्पादन कार्यों में खुद को पारंगत किया है ,, पाराशर प्रदेश संगठन की तरफ से जोधपुर जिला कांग्रेस के प्रभारी ,है जबकी पाराशर कोटा जिला कांग्रेस संगठन के भी प्रभारी रह चुके है ,  पुखराज  (2005 to 2011) तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव रहे है जबकि 2005 से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य है , पाराशर1997  से 2005 तक लगातार दो बार निर्वाचित जालोर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  रहे है , इसके पूर्व 1996 में पाराशर जालोर जिला कांग्रेस  में उपाध्यक्ष रहे जबकि 1992 से 1996 तक पाराशर जालोर जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव रहे ,यह राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस कमेटी में संयुक्त सचिव ,महासचिव ,कोषाध्यक्ष पद पर भी सफल व्यवस्थापक रहे है , पाराशर 1990 में जालोर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे है ,, पाराशर के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष कार्यकाल में जनहित में दर्जनों धरने , प्रदर्शन हुए ,, हर चुनाव में इनके क्षेत्र की हर विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर , भाग संख्या , बूथ क्षेत्रों में ,कुशल प्रबंधन के चलते ,कांग्रेस ज़िंदाबाद रही है , विकट परिस्थितियों में भी अनेको बार विवादों के बावजूद भी ,  इन्होने कांग्रेस के पक्ष में वोटर्स को बाहर निकाला है ,और  कामयाबी हांसिल कर रिकॉर्ड बनाया है ,,, जालोर क्षेत्र में लोकसभा ,विधासनभा चुनाव में पाराशर  कांग्रेस  प्रत्याक्षी के अधिकृत ,इलेक्शन एजेंट रहे है ,,इनके प्रबंधनों के चलते ही चुनाव व्यवस्थाएं सफलतम संचालित  हुई है ,,, पुखराज पाराशर संगठन की तरफ से , सिरोही ,ग्वालियर मध्य्प्रदेश , श्योपुर मध्य प्रदेश के संगठन स्तर पर निर्वाचन अधिकारी भी रहे है ,,,संगठन ने पाराशर को इनके अनुभवों को देखते हुए , सिरोही आबूरोड ,,सांचोर जालोर , सरदारपुरा जोधपुर ,के चुनाव पर्यवेक्षक भी रहे जबकि जोधपुर नगर निगम ,, पंचायत चुनाव जोधपुर ,,चाकसू ,,पीपाड़ सिटी में भी सफलतम चुनावों के लिए यह पर्यवेक्षक सहित अन्य ज़िम्मेदार व्यवस्थाओं पर ,  प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से प्रतिनिधि रहे है ,,, पाराशर के चुनावी प्रबंधनों  की सफल सम्पादित व्यवस्था को देखते हुए ,  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पाराशर को ,गुजरात , उत्तरप्रदेश , बिहार , उत्तराखंड क्षेत्र की कई लोकसभा क्षेत्रों , विधानसभा क्षेत्रों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक प्रतिनिधि के रूप में ज़िम्मेदार बनाया , हर चुनाव में पुखराज पाराशर ने ,परफेक्ट , व्यवस्थित ,ईमानदाराना ,ज़िम्मेदारी से कामयाब होकर बताया है ,, पुखराज पाराशर ने जालोर कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष कार्यकाल में , जिला कांग्रेस कार्यालय का भवन निर्मित करवाया  जिसे राजीव गाँधी भवन नाम दिया गया , पुखराज  पाराशर ने 2003 में कांग्रेस सरकार की उपब्धियों के प्रचार प्रसार के लिए ,,एक दिशा ,मैगज़ीन का सफल सम्पादन ,प्रकाशन किया ,जो आज भी राजस्थान सरकार के विकास ,निर्माण ,सोंदर्यकरण कार्यों का एक ऐतिहासिक  दस्तावेज है ,,, पाराशर गुजरात में 2005 में आयोजित विशाल डांडी यात्रा के प्रमुख हीरो ,थे जबकि संगठन की तरफ से ,कार्यशालाओं , प्रशिक्षण कार्यक्रमों में लगातार शामिल होकर पाराशर अपने अनुभव बढ़ाते रहे है ,,,तिरुपति ,कलकत्ता ,बेलोर ,बुराड़ी , हैदराबाद सहित कई बढे कांग्रेस अधिवेशनों में पाराशर प्रमुख रूप से शामिल रहे है ,,पुखराज पाराशर जिला स्तर पर बीस सूत्रीय क्रियान्वन समिति , जेल सुधार समिति , टेलीफोन सलाहकार समिति ,रेलवे सलाहकार समिति ,  कार्य्रकम क्रियान्वन समिति , साक्षरता क्रियान्वन समिति , वाटर शेड विकास समिति ,  राजस्थान स्टाम्प नियम , मूल्य पुनर्निर्धारण समिति के सदस्य  भी रहे है ,, पाराशर सैकड़ों समाजसेवी संस्थाओं से भी जुड़े है जिनमे से प्रमुख रूप से , उदय संस्थान जालोर ,लायंस क्लब जालोर , जालोर क्लब , अखिल भारतीय जांगिड़  ब्राह्मण महासभा दिल्ली के पदाधिकारी रहे है , पाराशर कई संस्थाओं के संस्थापक , अध्यक्ष , महसचिव लगातार रहे है ,,,पुखराज पाराशर , अपने व्यवसायिक व्यवस्थाओं के तहत संचालित संगठनों में भी लोकप्रिय रहे है ,और कई  मह्त्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे है ,पुखराज पाराशर अखिल भारतीय ग्रेनेटाइज एंड स्टोन एसोसिएशन बेंगलोर कार्यकारी सदस्य ,राजस्थान चैंबर और कॉमर्स ऐंड  इंडस्ट्रीज़ जयपुर के कार्यकारिणी सदस्य  भी रहे है ,पाराशर ,ग्रेनाइट एसोसिएशन जालोर के महाचिव भी रहे है ,,,,, ऐसे में अलग अलग विभागों ,संगठन ,व्यवस्थाओं के अनुभवी व्यक्तित्व भाई पुखराज पाराशर कांग्रेस संगठन ,,सत्ता के बीच समन्वयक के कामकाज में भी अपना विशिष्ठ अनुभव रखते है ,, वोह पार्टी ,पार्टी के नेतृत्व का , वरिष्ठ नेताओं के हर निर्देश की पालना में ,,खुद के नफे  नुकसान की परवाह किये बगैर ,निर्देशों के तहत , हर काम की सफलता के उद्देश्य को लेकर लग जाते है ,,और परिणाम सिर्फ सफलता ही होती है ,इसीलिए पुखराज पाराशर को कई लोग संकट मोचक कहकर भी सम्बोधित करते देखे गए है ,,, पुखराज पाराशर ,,  राजस्थान में कांग्रेस संगठन ,कांग्रेस सरकार ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए ,,सच में पुखराज ,यानी  यानी सुंदरता बढ़ाने वाले क़ीमती है ,, इनकी बेशक़ीमती शख्सियत इन्हे सभी से अलग ,सभी से जुदा राजस्थान नेतृत्व में साबित करती रही है ,इन्हे बधाई
 ,,सेल्यूट ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...