आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 अक्तूबर 2020

राजस्थान प्रदेश यूथ कोंग्रेस के प्रदेश सचिव , झालावाड़ की जनता के हर दिल अज़ीज़ , एडवोकेट इमरान अली को उनकी सालगिराह पर बधाई

 

राजस्थान प्रदेश यूथ कोंग्रेस के प्रदेश सचिव , झालावाड़ की जनता के हर दिल अज़ीज़ , एडवोकेट इमरान अली को उनकी सालगिराह पर
बधाई
, दिली मुबारकबाद ,, ,, देशभर में कोरोना के क़हर ने ज़िंदगियों की सांसें रोक दीं , अमीर हो गरीब हो सभी इसके शिकार हुए ,फ़र्क़ इतना रहा झुग्गी झोंपड़े ,, टेंट ,तम्बुओं में खानाबदोश की ज़िदंगी जी रहे लोगों की जान आफत में आ गयी ,ऐसे में मध्य्प्रदेश की सीमाओं से लगे ,,मज़दूर , किसान ,मध्यम वर्गीय बाहुल्य क्षेत्र झालावाड़ में भी ,, भूख , गरीबी , ज़रूरतों की आपाधापी शुरू हो गयी ,ऐसे में सभी ने दिल खोलकर मदद की ,, लेकिन एक कुशल प्रबंधन व्यवस्था के तहत ,,सय्यद इमरान अली एडवोकेट महासचिव युवक कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी उनकी टीम ने ,,हर ज़रूरतमंद का सर्वे कर उन तक जीने का सहारा ,ज़रूरतें पूरी करने के सामान , पेटभरने के लिए खाने के पैकेट ,संक्रमण से बचाने के लिए सेंटाइज़र्स , मास्क वगेरा पहुंचवाये गए ,, इतना ही नहीं इमरान अली की पत्नी खुद चिकित्सा अधिकारी होने के ,नाते बकानी , खानपुर, ग्रामीण क्षेत्र में एक कोरोना योद्धा चिकित्सक के रूप में लोगों के इलाज ,लोगों को संक्रमण से बचाते हुए ,उनकी ज़रूरतों को पूरा कर रही थी ,तो इमरान अली एक कोरोना योद्धा के रूप में झालावाड़ कोरोना संकट मोचक प्रबंधक बने थे ,,,, प्रथम प्रतिज्ञा , प्रथम प्यार , सुखी समृद्ध ,सर्वोत्तम झालावाड़ ,के संकल्प के साथ , झालावाड़ के लोगों में दुःख सुख के संघर्ष के साथी बने ,भाई इमरान ने हर बूथ कार्यकर्ता , हर भाग संख्या ,हर ब्लॉक ,हर कस्बे ,नगर क्षेत्र के ज़रोरोत्तमंदों का फीडबैक लिया ,और अत्यंत ज़रूरतमन्द ,सहायता से उपेक्षित किये गये लोगों को सूचीबद्ध कर , उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के पाठ के साथ ,,राहत सामग्रियां उपलब्ध कराई ,, सय्यद इमरान अली ,दुखी ,पीड़ित , शोषित ,मज़दूरवर्ग के मुफ्त के वकील के रूप में तो प्रसिद्ध है ही सही ,, साथ ही प्रताड़ना के लिए खिलाफ एक योद्धा बनकर ,एक संघर्ष बनकर ,चुनौतपूर्ण आवाज़ उठाने के लिए उनकी सजग ,सतर्क सिपाही की पहचान है ,,, कांग्रेस के बैनर तले ,, धरने , प्रदर्शन ,रैलियों में वोह अव्वल तो रहते ही है ,साथ ही प्रशासन और सरकार के सामने ,प्रताड़ित लोगों की आवाज़ भी बुलंद करते रहे है ,,सय्यद इमरान अली झालावाड़ विधानसभा से कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव लड़ने के आवेदक थे ,स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष मज़बूत स्थिति में थे ,,क्योंकि इमरान अली के पास झालावाड़ के वोटर्स की संख्या ,,उनक रूह्झान ,उनके मुद्दे ,उनकी ,ज़रूरतें ,भाग संख्या , बूथ संख्या वाइज़ ,वोटर्स ,कार्यकर्ताओं का कच्चा चिटठा ,,उनकी वोटिंग व्यवस्थाएं इन्हे खूब जानकारी में होने से यह हर क्षेत्र के लोगों से जुड़ाव रखते है ,,, इनकी पत्नी डॉक्टर होने के नाते ,कोरोना संक्रमण में व्यवस्थित तरीके से ,इलाज ,,ज़रूरतमंदों की मदद में जुटी थी ,जबकि इमरान अली अपनी टीम के साथियों के साथ , एसे मज़दूर ,,ऐसे ज़रूरतमंद लोग जिनकी तापरियाँ , आंधी तूफ़ान में टूट गयी ,,ऐसे गरीब जिनके डेरे ,जिनके तम्बू उखड़ गए ,,उन्हें चिन्हित कर ,,गरीब बस्तियों के ओरिजनल ज़रूरतमन्दों को चिन्हित कर उन तक ,,ज़रूरत के हर सामान पहुंचाए है ,,, इमरान अली उनकी टीम लगातार जन कल्याण सेवा समिति के बैनर तले रोज़ सुबह सवेरे अलग अलग मोहल्लों में सर्वेक्षण करते ,ज़रूरतों को देखते ,,, और ऐसे ज़रूरतमंदों की मदद के लिए , राहत सामग्री लेकर ,उन्हें सोशल डिस्टेंस से बांटने के लिए निकल पढ़ते ,, एडवोकेट इमरान अली एक कुशल वक्ता ,युवा नेतृत्व , संघर्षशील जांबाज़ सिपाही की पहचान रखते है ,तो इनकी मिलनसारी ,इनकी महमाननवाज़ी , इनका प्यार ,इनकी मोहब्बत ,इनका इलेक्शन मैनेजमेंट के सभी क़ायल है ,, इमरान अली छात्र जीवन से ही संघर्ष के स्वभाव के रहे ,,छात्र जीवन में भी इन्होने छात्रों को उनका हक़ दिलवाने के कई आन्दोलन किये जबकि यूथ कांग्रेस के बैनर तले हर आक्रामक आंदोलन के यह अगुवा सिपाही रहे है ,, इमरान अली ,कहते है कहते है ,गरीबों ,ज़रूरतमन्दों के लिए संघर्ष ,उनकी मदद का समन्वय ही ,ओरिजनल सियासत ,राजनीति है ,जो आज के इस दौर में मतलबपरस्ती की व्यवस्था हो जाने से आम लोगों को इन्साफ नहीं मिल पाने से ,राजनीती की छवि उनकी निगाह में बिगड़ती जा रही है ,,इमरान अली कहते है , छोटा मुंह बढ़ी बात है ,,, लेकिन वोह कम से कम झालावाड़ क्षेत्र में तो ,, मेरी प्रथम प्रतिज्ञा , प्रथम प्यार , सुखी समृद्ध , सर्वोत्तम , झालावाड़ के लिए संघर्ष है ,,और इस संघर्ष में उन्हें अपने प्राणों की आहुति भी देना पढ़े तो वोह हमेशा तैयार खड़े मिलेंगे ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...