आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अक्तूबर 2020

कोटा कोचिंग गुरुओं की सरपरस्ती में ,,सोएब आफ़ताब नीट प्रतियोगी छात्र ने किया कमाल ,,720 में से 720 अंक लेकर , कोटा कोचिंग का इतिहास बनेगा 12 अक्टूबर को ,, आफताब ने रोशन कर दिया ,,कोटा कोचिंग के बुझे हुए चिराग को ,

,,,,,,
,,,,अख्तर खान अकेला ,,
अल्लाह का शुक्र है ,,  कोटा कोचिंग , कोटा हॉस्टल  ,, कोटा व्यापार पर से ग्रहण खत्म होने की शुरुआत के लिए ,कोटा कोचिंग का चमत्कार पुरे देश में रौशनी बनकर फेल गया है ,,,जो 12  अक्टूबर को घोषित होने वाली नीट परीक्षा के परिणाम में साबित हो जाएगा ,,  जी हाँ दोस्तों कोटा की कोचिंग गुरु की ताक़त ,कोचिंग गुरु की परवरिश , शैक्षणिक प्रबंधन है ,जो , कोटा से कोचिंग लेने वाले , भारत के बेटे ,शोएब आफताब , ने नीट , मेडिकल ऐंट्रेंस परीक्षा में ,  720 नंबर में से 720 नंबर हांसिल कर ,देश में ही नहीं विश्व  में भी रिकॉर्ड बनाया है ,,शोएब आफ़ताब की औ एम आर शिट का विशेषज्ञ आंकलन यही है ,जो इस बेटे को ,सर्वाधिक , सर्वाधिक नहीं ; पुरे में से पुरे नीट परीक्षा में नंबर आने से ,भारत के रिकॉर्ड को अव्वल करता है ,, कोटा कोचिंग की रौशनी को जगमग करता है ,,कुछ  बिकाऊ लोग ,कुछ नफरत बाज़ ,कुछ विशिष्ठ विचारधारा के नफरत भड़काने की परवरिश से निकले ,, वेतनभोगी नफरतबाज़ ,निश्चित तोर पर इसे , आई ऐ एस , की प्रतिभाओं , भारतीय प्रतिभाओं को धर्म मज़हब में बाँट कर , जेहाद कह सकते है ,, कहें तो  कहने दो ,,  लोग  इसे अगर जिहाद कहें तो हाँ यह ,, जेहाद है  शैक्षणिक जेहाद है , पढोगे , तो बढ़ोगे ,,देश को रोशन करोगे ,देश का नाम रोशन करोगे ,ऐसा शैक्षणिक जेहाद , सिर्फ कोटा कोचिंग गुरुओं की सरपरस्ती में ही मुमकिन है ,,,लेकिन मुझे कोटा वासी होने के कारण , इस कामयाबी पर  फ़क़्र है ,गर्व है के कोटा के कोचिंग गुरुओं की परवरिश , धर्म ,जाति ,समाज से ऊपर उठ कर विकट परिस्थितियों में भी अपने मोटिवेशन से ,, अपने मार्गदर्शन से , चमत्कार करने में माहिर है , कोटा में ही नहीं पूरे देश में कोरोना ,,संकट के दौर से गुज़र रहे  कोटा कोचिंग गुरु ,,कोरोना इम्पेक्ट होने से ,,छात्र छात्रों की सुरक्षा ,उन्हें उनके गंतव्य स्थान पर सुरक्षित पहुंचाने की ज़िम्मेदारी ,फिर उनसे लगातार ऑन लाइन जुड़ाव ,उन्हें मार्गदर्शन ,, उन्हें मोटिवेशन ,,यह चमत्कार कोटा के कोचिंग गुरु ,,और खासकर एलेन कोचिंग के गुरुओं ने ही किया है ,जिससे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में नाम लिखा गया है ,,,सोएब आफ़ताब ,,एक धर्म नहीं ,,एक व्यक्ति नहीं ,वोह कोटा के कोचिंग गुरुओं का गौरव है ,,भविष्य में देश के सभी युवाओं के लिए एक आइकॉन है ,,एक रोल शिक्षा मॉडल है ,, विकट हालात ,, कोरोना का खौफ ,कोचिंग माइग्रेशन ,, ऑन लाइन , ऑफ़ लाइन प्रशिक्षण ,मार्गदर्शन ,फिर भी ,कोटा कोचिंग गुरुओं की अपने प्रतिभावान बच्चों के प्रति समर्पण ,,,कमाल करने के लिए काफी है ,,, नामुमकिन को मुमकिन बनाने के लिए काफी है ,निश्चित तोर पर ,, देश के राष्ट्रपति , देश के प्रधानमंत्री , राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित देश के सभी ज़िम्मेदारों के लिए भी यह एक गौरव है ,और कोटा कोचिंग गुरुओं , कोटा कोचिंग प्रबंधन में सरलीकरण की कार्ययोजनाएं कोटा के शैक्षणिक माहौल के लिए तय्यार कर उन्हें लागू करने का वक़्त आ गया है ,,इन कोचिंग में छात्र छात्राये ,स्कॉलरशिप से पढ़ सके ,सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिले ,,विशेष पुनर्वास पैकेज मिले , कोचिंग ,कोचिंग की सभी सामग्री ,हॉस्टल , सहित सभी व्यवस्थाएं जी एस टी मुक्त हों ,, कोटा में फिर से सकारात्मक शैक्षणिक माहौल की जल्द से जल्द शुरुआत हो , कोटा कोचिंग का पुनर्वास हो ,फिर से यहाँ छात्र छात्राओं की रौनक लोटे , कोटा के कोचिंग गुरु फिर से कमाल से कमाल करे ,, यहाँ के लोग फिर से व्यापरिक तरीके से ,हॉस्टल व्यवस्थाओं से ,अपने रोज़गार संचालित करे ,,कोटा की फिर से रौनक लोटे , इस मामले में ईश्वर ने , खुदा ने कोटा की सुनी है ,लोगों की दुआएं क़ुबूल  की है ,,इसीलिए सोएब आफताब को अव्वलीन नहीं , पूरे में से पूरे नंबर देकर , इतिहास बनाया है ,,ऐसा इतिहास जिसके रिकॉर्ड तक कोई पहुंच तो सकता है ,लेकिन इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं सकता ,, कोटा के एलेन कोचिंग गुरुओं ,खासकर एलेन कोचिंग संचालक त्रिमूर्ति भाइयों का कुशल प्रबंधन ,, सभी कोचिंग ,सभी हॉस्टल संचालकों ,सहित कोचिंग इंडस्ट्रीज़ में लगे सभी भाइयों को कोचिंग फिर से तेज़ रफ्तार से चलेंगे इस उम्मीद में बधाई , मुबारकबाद ,, खासकर ,  प्रधानमंत्री महोदय से निवेदन ,, जो भी सोएब जो आफ़ताब बन गया ,उसके मज़हब को लेकर ,, इस कामयाबी को , आए ऐ एस कामयाबी की तरह जेहाद से जोड़ कर टिप्पणी करे ,,चाहे वोह सुदर्शन चैनल संचालक हो ,इनकी विचारधारा से जुड़े लोग हों ,,उसे तुरंत जेल भेजे ,, कोटा कोचिंग को जी एस टी मुक्त करे ,केंद्र सरकार कोटा कोचिंग के सकारात्मक माहौल को व्यवस्थित कर सके इसके लिए इस इंडस्ट्रीज़ से जुड़े लोगों को  उनके  परिवारों को विशेष पैकेज देकर अनुग्रहित करे ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...