आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 सितंबर 2020

राजस्थान में , कोरोना के खिलाफ जंग में ,, नो एन्ट्री ,नो मास्क ,, अपनी सावधानी ,,परिवार ,समाज का बचाव ,अभियान के तहत ,,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,,केबिनेट मंत्री , शान्ति कुमार धारीवाल ,,चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और ,पूरी राजस्थान की टीम ,,कोरोना भगाओ अभियान के तहत ,जी जान से जुटी है

 राजस्थान में , कोरोना के खिलाफ जंग में ,, नो एन्ट्री ,नो मास्क ,, अपनी सावधानी ,,परिवार ,समाज का बचाव ,अभियान के तहत ,,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,,केबिनेट मंत्री , शान्ति कुमार धारीवाल ,,चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और ,पूरी राजस्थान की टीम ,,कोरोना भगाओ अभियान के तहत ,जी जान से जुटी है ,,अल्लाह ,इस अभियान को जल्दी से जल्दी कामयाब करे , राजस्थान को , हिंदुस्तान को कोरोना मुक्त करे ,,,,,आमीन ,, लेकिन दोस्तों ,, कोरोना ,, कोरोना के इलाज के लिए आज भी ,हमे राजस्थान में , प्लाज़्मा मैनेजमेंट मामले में कोटा के अलावा हर ज़िले में परेशानियां झेलना पढ़ रही है ,,,कोटा में भी जागरूकता की शुरुआत है ,लेकिन यह जागरूकता सही मायनों में ,, कोरोना मरीज़ों के इलाज के लिए ऊंट के मुंह में जीरे की व्यवस्था है ,इस मामले में ,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य होने के नाते ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने ,,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस मामले में जिलेवार ,गंभीर क़दम उठाने को लेकर सुझाव देते हुए पत्र लिखा है ,,,, एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने ,, कोरोना इलाज में प्लाज़्मा जागरूकता के सभी प्रयासों के बावजूद भी ,जयपुर के जे ऐ यू जगतपुरा के नौसिखिये चिकित्सकों द्वारा ,, लापरवाही बरत का मरीज़ों की जान को खतरा पैदा करने पर भी चिंता व्यक्त की है ,,अख्तर खान अकेला ने अपने पत्र में लिखा है के आंकड़ों के मुताबिक़ अभी तक राजस्थान में एक तैतींस हज़ार एक सो उन्नीस कोरोना मरीज़ों में से ,एक लाख ग्यारह हज़ार दो सो बहत्तर मरीज़ ठीक हो चुके है ,,कोटा में अकेले आठ हज़ार नो सो इकरांनवे मरीज़ों में से सात हज़ार एक सो नेवासी मरीज़ ठीक हुए है ,, लेकिन प्लाज़्मा डोनेशन के जागरूकता कार्यक्रम के बावजूद भी , ज़रूरत मंद मरीज़ों को ,,प्लाज़्मा डोनर की सूचि की जानकारी नहीं ,है प्लाज़्मा डोनर का प्रतिशत एक प्रतिशत से थोड़ा सा ज़्यादा है ,इसके लिए बढे बढे विज्ञापनों ,, विज्ञप्तियों , फोटो बाज़ी के अलावा , ज़मीनी हक़ीक़त पर भी काम करने की ज़रूरत है ,,,इस मामले में , राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर ,जिलेवार हर ज़िले के ठीक होने वाले मरीज़ों के मोबाइल नंबर ,उनके ब्लड ग्रुप के साथ मौजूद ,है ऐसे मोबाइल नम्बरों पर ,,ऐसे सभी ठीक होने वाले मरीज़ों को प्रोत्साहन के लिए खुद माननीय मुख्यमंत्री की तरफ से ,,प्लाज़्मा डोनेशन के व्यक्तिगत संदेश ,वोइस संदेश जाएँ ,, स्थानीय प्रतिनिधि भी उनसे सम्पर्क करके ,इस मामले में उन्हें जागरूक करते रहे ,,ऐसे में ज़रूरतमंद अस्तपाल खुद उस सूचि को वेबसाइट पर देखकर ,,प्लाज़्मा डोनेशन के लिए सीधे भी डोनर से सम्पर्क करे ,,वेबसाइट में डोनर अगर प्लाज़्मा दे चुका ,है ,तो उसकी प्लाज़्मा देने की तिथी के साथ यह भी अपडेट हो ,,, खुद अगर मरीज़ का रिश्तेदार चाहे तो वोह भी ऐसे डोनर से सम्पर्क कर अपने परिजन मरीज़ के लिए प्लाज़्मा देने की गुहार कर सकता है ,इससे प्लाज़्मा डोनेशन , उसका प्रबंधन गैर राजनितिक तरीके से ,,व्यवस्थित हो सकेगा ,और ज़रूरतमंदों को , फायदा भी मिलेगा ,जिन अस्पतालों में ,,आवश्यकता होने पर भी मरीज़ों को ,अभी प्लाज़्मा समय पर नहीं दिया गया है ,या प्लाज़्मा की बिक्री हुई है ,,ऐसे सभी अस्पतालों में मरीज़ों की मोत की सूचि प्राप्त कर ,ऐसे अस्पतालों , डॉक्टर्स के खिलाफ कठोर कार्यवाही भी होना ही चाहिए ,,, इधर ,,राजस्थान की समसाजसेवी संस्थाए ,,धर्म , जाति , समाज की संस्थाए भी अपने अपने समाज के लोगों की सूचि एक जुट करे ,, व्यवस्थित करें ,,, उन्हें प्लाज़्मा डोनेशन के लिए जागरूक करे ,, क्योंकि सिर्फ एक प्रतिशत प्लाज़्मा डोनेशन का जज़्बा बहुत कम है ,,फिर हज़ारों हज़ार मरीज़ एक ज़िले में होने के बाद भी एक प्लाज़्मा के लिए , ज़रूरत पढ़ने पर परिजन इधर उधर परेशान होते रहते है ,,,सोशल मिडिया पर ,, माउथ पब्लिसीटी से गिड़गिड़ाते हुए नज़र आते है ,,,, ऐसे में प्लाज़्मा के लिए जागरूकता ,कार्यक्रम चलाने ,प्लाज़्मा की जिलेवार सूचि तैयार कर ,ठीक होने वाले मरीज़ों का ब्लड ग्रुप ,, उनसे फोन करके उनकी स्वीकृति प्राप्त करने , और पूर्व में प्लाज़्मा डोनेट करने वालों का भी अपडेट रिकॉर्ड तारीख के अनुसार तय्यार रखकर सरकार की वेबसाइट पर जारी करने से ,हर मरीज़ , उसके परिजन , चिकित्सक ,ज़रूरतमंद को इसका फायदा मिल सकेगा ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...