आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 सितंबर 2020

*कोटा में प्रदेश की पहली कोरोना मरीजों की मदद के लिए प्लाज्मा हेल्प डेस्क एमबीएस ब्लड बैंक के बाहर प्रारंभ* *कोटा.*

 


यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर एमबीएस ब्लड बैंक के बाहर कोविड-19 मरीजों के लिए प्लाज्मा लेने आने वाले और प्लाज्मा डोनर्स की मदद के लिए एक हेल्प डेस्क हाड़ौती विकास मोर्चा एवं यूथ एक्शन फॉर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आज शुरू की। जिसका उद्घाटन एमबीएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना हाडोती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला,ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एचजी मीणा ने किया। यह राजस्थान की पहली कोविड-19 मरीजों के लिए प्लाज्मा से संबंधित जानकारी देने वाली हेल्पडेस्क है।. जो सुबह 10:00 से रात 8:00 बजे तक आमजन के लिए कार्यरत रहेगी। यह हेल्प डेस्क यूथ एक्शन फॉर सोसाइटी के संस्थापक चंदू पांचाल सचिव विमल आजाद उपाध्यक्ष श्वेतांक दीक्षित हाडोती विकास मोर्चा के शहर अध्यक्ष शादाब खान के निर्देशन में कार्य करेगी। इसके जरिए प्लाज्मा डोनर्स को टीम मोटिवेट भी करेगी। उनका प्लाज्मा डोनेशन करवाने के लिए जो जांचे होती है। वह करवाने में भी पूरा सहयोग करेगी। साथ ही जिन लोगों को प्लाज्मा की आवश्यकता है। उन्हें भी जानकारी उपलब्ध करवाईगी। हेल्प डेस्क के साथ एलन कोचिंग संस्थान की वेन भी सेवाएं देगी, जो कि प्लाज्मा डोनर्स को लाने ले जाने का काम करेगी। आमजन हेल्पलाइन के 9785034040, 9828059380, नंबरों पर भी प्लाज्मा से संबंधित जानकारी और डोनेशन के बारे में पूछताछ कर सकेगे। आज के इस कार्यक्रम में करणी सेना के संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान राकेश सुमन बबलू कसाना धीरज शर्मा विक्रम कल ओसिया नौशाद अली गौरव मीणा आदि भी मुख्य रूप से शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...