आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 अगस्त 2020

एक चौधरी जो फरीद है

 

एक चौधरी जो फरीद है , जो झालावाड़ में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की हैसियत से हर दिल अज़ीज़ है , लोगों के दुःख दर्द में काम आने वाले हमदर्द है ,,वोह फरीद चौधरी ,, झालावाड़ क्षेत्र के हर ज़रूरत मंद के लिए संकट मोचक बने है ,,, फरीद चौधरी छात्र जीवन से ही , अपने दोस्तों में ,नेतृत्व क्षमता को लेकर लोकप्रिय रहे है ,, झालावाड़ की दर्जनों समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े भाई फरीद चौधरी ,, छात्र कार्यकाल में , स्कूल स्तर पर , कॉलेज स्तर पर ,छात्र छात्राओं की फीस समस्या हो ,,कॉलेज के विस्तार की समस्या हो ,शैक्षणिक , खेलकूद ,लाइब्रेरी सहित कोई भी समस्या हो हर समस्या के समाधान के लिए कॉलेज प्रशासन से टकराते रहे है ,,, सभी समस्याओं के लिए लगातार संघर्षशील रहे है ,, एक कृषक होने से यह किसानों की समस्याओं के लिए भी हमेशा ,प्रशासन से खाद ,बीज , सिंचाई ,बिजली सहित सभी तरह की फसल खराबा के वक़्त मुआवज़े के आंदोलन में अग्रणी रहते है ,व्यापरी होने के नाते ,,व्यापरिक प्रतिष्ठानों की समस्याओं के समाधान संघर्ष में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है , ,फरीद चौधरी युवा जंगजू सिपाही है ,, यह झालावाड़ में मदरसा शिक्षा हो ,विद्यार्थी मित्र शिक्षा योजना हो , सभी में शामिल होकर साक्षरता कार्यकम को आगे बढ़ाने के प्रयासों में जुटे है ,,झालवाड़ वक़्त सम्पत्ति हो , पंद्रह सूत्रीय कार्यक्रम की समस्याएं हो ,कल्याणकारी कार्यक्रम हों ,, प्रशासन की आँखों में आँखे डाल कर किसी भी नाइंसाफी के खिलाफ खड़े मिलते है ,,, फरीद चौधरी ने पिछले दिनों जब अचानक कोरोना संक्रमण से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ तब , अलग अलग मोहल्लों में टोलियां बनाकर अपने अल्पसंख्यक साथियों ,कांग्रेस के कार्यर्कताओं के साथ मिलकर ,,मास्क ,सेनेटाइज़ेशन , खाने के पैकेटों का वितरण ,, सूखा राशन वितरण का मोर्चा संभाला और प्रशासन के कोरोना लोकडाउन गाइडलाइन को लेकर सहयोगी मित्र बने ,खुद फरीद चौधरी भी इस मौके पर भामाशाह बनकर लोगों के सामने मददगार बनकर आये ,, फरीद चौधरी ,छात्र कांग्रेस ,, यूथ कांग्रेस , कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग , के कई महत्वपूर्ण पदों पर नेतृत्व करने के बाद ,इनकी युवा नेतृत्व क्षमता को देखते हुए कांग्रेस ने इन्हे झालावाड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी है ,,, फरीद चौधरी लोकसभा चुनाव हो ,विधानसभा चुनाव हो ,, नगर पालिका चुनाव हो ,या फिर पंचायत चुनाव हो ,हर चुनाव में ,बूथ लेवल तक अपनी टीम के साथ कांग्रेस के पक्ष में ज़िंदाबाद ,, कांग्रेस एकता के नारों के साथ नज़र आते है ,, इनका चुनावी प्रबंधन , चुआवि रैलियों के प्रबंधन ,, समस्या समाधान शिविरों के प्रबंधन व्यवस्था के सभी लोग क़ायल है ,, कांग्रेस संगठन में फरीद चौधरी छोटों के लिए भाई साहब ,बढ़ो के लिए बेटा ,हम उम्र साथियों के लिए फरीद भाई के नाम से मशहूर है ,और हर समस्या के वक़्त कोई भी ज़रूरतमंद अगर फरीद चौधरी को फोन भी खड़खड़ा दे तो फरीद भाई ,उनके साथ हमदर्दाना व्यवस्थाओं के साथ , उनकी समस्याओं के समाधान के फार्मूले को लेकर मौजूद मिलते है , वोह समस्याओं से भागते नहीं ,कार्यर्कताओं की समस्याओं से मुंह नहीं चुराते , ,उनसे मुक़ाबला करते है ,, कार्यर्कताओं के लिए हर तरह के संघर्ष के लिए कुछ भी कर गुज़रने के लिए तय्यार नज़र आते है ,, यही वजह है के फरीद चौधरी ,आज इनकी उम्र के साथियों में हर दिल अज़ीज़ , लोकप्रिय है ,, झालावाड़ जिला कांग्रेस ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी , झालवाड़ के प्रदेश और राष्ट्रिय प्रभारी , इनकी कांग्रेस के प्रति समर्पित गतिविधियों ,संघर्षशील मिजाज़ के क़ायल है ,, अल्लाह फरीद भाई को लोगों की मदद के जज़्बे के साथ कांग्रेस संगठन ,सरकारी प्रसाद पर्यन्त पद ,सहित महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियों के पदों बिठाये ,यही दुआ है ,, आमीन , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

Image may contain: 2 people, beard and sunglasses

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...