आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 अगस्त 2020

कोटा में थैलेसेमिया के बच्चो को ई एस आई चिकित्सालय से बड़ी राहत मिली*

 कोटा में थैलेसेमिया के बच्चो को ई एस आई चिकित्सालय से बड़ी राहत मिली*

*#एक_दिन_में_थैलेसीमिया_के_52_बच्चों_को_चढ़ाया_ब्लड*
*#ईएसआई_चिकित्सालय_ने_तोडे_सभी_रिकॉर्ड*

कोरोना संक्रमण काल में जब कोटा का सबसे बड़ा जे के लोन चिकित्सालय में संक्रमण के कारण थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की सुरक्षा व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ईएसआई चिकित्सलाय में पिछले ढाई माह से ब्लड चढ़ाया जा रहा है। यहां हफ्ते में चार बार बच्चों को ब्लड चढ़ाया जाता है। ईएसआई में इस कार्य की व्यवस्थाएं देख रहे आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दुर्गाशंकर सैनी ने बताया कि यहां एक ही दिन में 52 बच्चों को ब्लड चढ़ाया गया जो अपने आप में रिकॉर्ड है। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को ब्लड चढाए जाने के लिए प्रभारी के तौर पर नियुक्त किए गए डॉ दीपेंद्र शर्मा और ई एस आई चिकित्सालय के प्रमुख शिशु रोग विशसज्ञ डॉ एच् एन मखीजा है पूर्व में अधिकतम 46 बच्चों को एक ही दिन में ब्लड चढ़ाया गया है। लेकिन दिनाक 19 अगस्त 2020 को 52 बच्चों को एक ही दिन में पहली बार ब्लड चढ़ा है। अब तक ई एस आई चिकित्सालय में करीब 1600 बच्चों को ब्लड चढ़ाया जा चुका है, अधिकांस व्यवस्थ चिकित्सालय द्वारा की जा रही है यहां हफ्ते में चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरूवार व शनिवार का ब्लड चढ़ाने की व्यवस्था है वहीं पीड़ित बच्चें के परिजनों को ब्लड बैंक से ब्लड लाने के लिए वाहन की व्यवस्था की हुई हैं। कोरोना गाइड लाइन्स की पालन करते हुए ये कार्य निरंतर जारी है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएस मेहरा के सयोजन ,डॉ दुर्गा शंकर सैनी के विशेष सहयोग,प्रभारी डॉ दीपेंद्र शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ एचएन मखीजा, डॉ. विजय सिंह, इंटर्न डॉ. ज्योति, डॉ. जितेंद्र, नर्सेज ग्रेड 2 फरहत, अर्बिना, भगवान, स्टाफ हजारी लाल और बायो मेडिकल व स्वच्छता में डॉ जे के डंग का योगदान रहा सहित कई लोगों का सहयोग रहा

*डॉ दुर्गा शंकर सैनी*
प्रदेश उपाध्यक्ष आई एम ए राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...