आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 अगस्त 2020

*शहर में मंगलवार से दो दिन रहेगा लॉकडाउन*

*शहर में मंगलवार से दो दिन रहेगा लॉकडाउन*
कोटा 3 अगस्त। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में 4 व 5 अगस्त को लॉकडाउन रहेगा। वहीं, प्रति रविवार पूर्व में घोषित लॉकडाउन यथावत रहेगा।
जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने आम नागरिकों से कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए लॉक डाउन की पालना करने का आव्हान किया है।
-लॉक डाउन के दौरान दूध डेयरी, सब्जी सप्लाई, अस्पताल, नर्सिंग होम, पेट्रोल पंप जैसी आवश्यक सेवाएं, निरन्तर उत्पादन प्रकृति की उत्पादन ईकाईयों, रात्रिकालीन चलने वाली फैक्ट्रियों, पशु चिकित्सालय लॉकडाउन से अप्रभावित रहेंगी। गंभीर बीमार व्यक्ति चिकित्सक की पर्ची के साथ अस्पताल में आ-जा सकेंगे।
-इस दौरान शहर में सार्वजनिक यातायात यथा मिनीबस, ऑटो, टेम्पों सेवाऐं बंद रहेगी। रोगियों के लिए परिवहन, एम्बूलेंस, ऑन ड्यूटी सरकारी वाहन, अग्नि शमन वाहन, कानून व्यवस्था के वाहन तथा आपातकालीन सेवाओं के वाहनों व रोडवेज बसों की आवजाही यथावत रहेगी।
-केन्द्र व राज्य सरकार के अधीन सरकारी कार्यालय में कार्मिक आईडी कार्ड के साथ प्रातः 9 से 11 बजे और सायं 5 से 7 बजे तक आ-जा सकेंगे। सरकारी विद्यालयों के अध्यापक विद्यालय समयानुसार आईडी कार्ड के साथ आ जा सकेंगे।
-अति आवश्यक कार्य से शहर के बाहर से आने-जाने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं होगी, जबकी शहर में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
-शहर की थोक सब्जीमंडी में अब केवल थोक सब्जी क्रेता ही आ सकेंगे। आमजन व फुटकर विक्रेताओं का प्रवेश बंद रहेगा।
-शराब की दुकान आबकारी विभाग के नियमानुसार खुली रहेंगी।
-शहर के पार्कों में प्रातः 9 बजे तक कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ भ्रमण किया जा सकेगा, उसके बाद सभी पार्क बंद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...