शिक्षाविद , समाज सेवक , कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता , कांग्रेस निशक्त जन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान का आज जन्म दिन है ,वोह अपने इस जन्म दिन को कोरोना पीड़ितों के मददगार बनकर ,,सादगी के साथ मना रहे है ,उन्हें इनके जन्म दिन पर ,पुरखुलूस दुआओं के साथ ,दिली मुबारकबाद ,बधाई ,, कहावत है ,, बुलंदियों तक उड़ने के लिए पंखों की नहीं ,,कामयाबी के दो क़दम चलने के लिए ,,,पैरों की नहीं हौसलों की ज़रूरत होती है ,,हौसलों के बल पर,,, पैरों से निशक्त होने पर भी ,,,,करोडो से बेहतर रहकर,,, समाजसेवा क्षेत्र ,,,खासकर उपेक्षित,, निशक्त जन सेवा में जुटे भगवान सिंह चौहान , प्रदेश कोंग्रस कमेटी में निशक्त प्रकोष्ठ में प्रदेश संयोजक के नाते राजस्थान के हर ज़िले में निशक्त लोगों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रहे है ,वोह उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए ,उनके कल्याण के लिए हर सम्भव कोशिशों में जुटे है ,,,राजस्थान सरकार के राजयपाल और भारत सरकार में राष्ट्रपति महोदय द्वारा इनके अनुकरणीय कार्यों के लिए इन्हे ,राज्य और रष्ट्रीय स्तर का सम्मान भी मिल चूका है ,,, ,,भगवान सिंह चौहान किसी परिचय के मोहताज नहीं ,,जन्म से पोलियोग्रस्त हो जाने के बाद ,,,दोनों पेरो से विकलांग हुए,, भगवान सिंह की धर्म में आस्था होने से,, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी ,, और टोंक के गाँव में रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखी ,,उन्होंने ग्रेजुएशन किया,,,, फिर एल एल बी की परीक्षा अच्छे नम्बरों से पास करने के बाद ,,,बार कौंसिल में रजिस्ट्रेशन कराकर,, वरिष्ठ वकील जी एस बाफना साहब जो राजस्थान सरकार के पूर्व महाधिवक्ता है उनके यहां वकालत शुरू की ,,वोह निशक्त समाज को देखकर उनकी बेबसी ,लाचारी पर आहत होते थे ,इसीलिए उन्होंने अपना जीवन खुद को बुलंद कर,, ऐसे उपेक्षित लोगो की सेवा ,,मदद में लगाने का संकल्प लिया ,भगवानसिंह ने शिक्षा क्षेत्र में बी ऐड कॉलेज ,,एस टी सी कॉलेज ,फिर नर्सिंग कॉलेज का शुभारम्भ किया ,हालात यह रहे के,, भगवान सिंह के हौसले,, इनके हौसले की उड़ान को देखते हुए,, अल्लाह ,,ईश्वर ,खुदा ने इनकी मदद की, और यह माशा अल्लाह दिन ब दिन कामयाब होते रहे ,,भगवान सिंह आज शिक्षाविद ,समाजसेवक के रूप में ,,अपनी पहचान रखते है ,,वह पोलियोग्रस्त होने पर भी ,, अपना सारा काम खुद करते है ,कॉलेजों का प्रबंधन खुद संभालते है ,इलेक्ट्रिक कुर्सी से वोह ,, खुद के फार्म हाउस पर निगरानी रखते है ,भगवान सिंह ,,बेहतरीन तैराक है ,बेहतरीन निशानेबाज़ है ,,वोह बहुमुखी प्रतिभा के धनी है ,,विकट परिस्थितियों में लड़कर जीतना इनके हौसले ,,इनकी फितरत में शामिल है ,,,भगवान सिंह लगातार निशक्तों के लिए सहायता शिविर लगवाते रहे है ,,,वोह कभी चिकित्सा शिविर ,तो कभी विधिक साक्षरता शिविर,, तो कभी अंधता निवारण कार्य्रकम के तहत निशुल्क आँखों के ऑपरेशन शिविर ,,तो कभी निशक्त लोगो के पोलियों ग्रस्त पेरो के ऑपरेशन के लिए ,,सरकार से मदद लेकर भी ऑपरेशन शिविर आयोजित करते रहे है , ,हंसमुख ,,मृदुल स्वभावी ,विकट परिस्थतियों में भी कभी हार नहीं मानने वाले भगवान सिंह के हौसलों की उड़ान ही है, के वोह हर शख्स के मददगार है ,,निशक्त जन ,,उपेक्षित समाज के लिए उनके समर्पण सेवा भाव को देखते हुए ,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में ,,,निशक्त जन प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाने से राजस्थान के निशक्त ,उपेक्षित लोगो को काफी मदद ,,काफी राहत मिलती रही है ,उनके कामकाज पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,, राष्ट्रिय महासचिव अहमद पटेल सहित सभी वरिष्ठ नेता उनकी पीठ थपथपाते रहे है ,, ,भगवान सिंह ने निशक्त प्रकोष्ठ की ,जिलेवार जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की ,,अपने साथ अनुभवी लोगो को शामिल कर प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया , और निशःक्तो ,उपेक्षितों के लिए इनके द्वारा समय समय पर जिलेवार करवाए गए सर्वेक्षण के तहत जो उत्पीड़ित लोग है ,जो बेबस और लाचार बनकर समाज में हार मानकर बैठे है ,उन्हें अपनी दास्तान सुनाकर ,,अपना हौसला दिखाकर भगवान सिंह रिचार्ज करते रहे है ,, ,,,उनकी मदद करते रहे है , ,,उनके लिए शिविर लगाकर उनकी हर सम्भव मदद के साथ,, सरकारी छात्रवृत्ति ,,नौकरियों में आरक्षण का लाभ , शिक्षा में मदद के प्रयास लगातार कर रहे है ,, भगवान सिंह ज़रूरत पढ़ने पर इनकी अपनी संस्था से भी ऐसे लोगो के इलाज ,,ऑपरेशन ,,शिक्षा ,स्वरोजगार योजना सहित दूसरे मामलों में भी मददगार रहे है ,,,भगवान सिंह जादोन को कॉग्रेस निशक्त जन प्रकोष्ट का प्रदेश संयोजक को उनके जन्म दिन पर ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,सुल्तानपुर के पूर्व उप प्रधान रईस खान ,,पोलाई कला के पूर्व सरपंच पुष्पेंद्र सिंह , , , समाजसेवी परवेज़ खान ,, दानिश पठान , बाबा जंगलीशाह के सज्जादा नशीन हाजी अज़ीज़ जावा ,, ,, नरेश विजय वर्गीय ,, आज़ाद हुसैन नागरा ,, गुरमीत सिंह टाक ,,,, टोंक वक़्फ़ कमेटी के पूर्व सदर मोहम्मद आहमद खान ,,सरदार दयासिंह ,,कोटा के विवेक भटनागर ,ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के एडवोकेट आबिद हुसैन अब्बासी ,,, साईं बाबा ट्रस्ट के जगदीश पंचोली ,, देहात कांग्रेस के सचिव तबरेज़ पठान ,झालावाड़ अल्पसंख्यक विभाग के अनीस अगवान ,,सीमलिया के महेंद्र मेघवाल ,सांगोद कांग्रेस के असलम अंसारी , ,,बाबा मोहम्मद हुसैन ,,,उपेंद्र सिंह राजावत,, बंजारा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बंजारा , सहित सभी ने उन्हें मुबारकबाद दी है ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)