आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 अगस्त 2020

मुख्यमंत्री राजस्थान के विशेषाधिकारी, देवाराम सैनी को उनके जन्म दिन की बधाई , मुबारकबाद

 

मुख्यमंत्री राजस्थान के विशेषाधिकारी, देवाराम सैनी को उनके जन्म दिन की बधाई , मुबारकबाद ,,, ईमानदारी ,वफ़ादारी ,फ़र्माबरदारी , समझदारी , बुर्दुबारी , ज़िम्मेदारी,,कर्त्तव्यनिष्ठा , अनुशासन ,समय की पाबंदी , ज़रूरतमंदों की हमदर्दी ,का समन्वय , राजस्थान के प्रशासनिक अधिकारी ,विशेषाधिकारी मुख्यमंत्री राजस्थान देवाराम सैनी हरफन मोला ,सभी राजकार्यों के सम्पादन में परफेक्ट है ,,, देवाराम यानि दिव्य प्रकाश , ऐसा प्रकाश जो ,सीकर के खंडेला में एक किसान परिवार के यहाँ जन्म होने के बाद ,,राजस्थान की प्रशासनिक सेवा की प्रतियोगी परीक्षा में अव्वल होने का संकल्प लेते है , और एक भरोसे को , ईमानदारी जगमग कर देते है , ,जो पढ़ते वक़्त सिर्फ अपना लक्ष्य अर्जित करने के लिए पढ़ते है ,, हर परीक्षा में अव्वल रहकर ,अपने मध्यमवर्गीय किसान परिवार ,अपने फूल माली समाज , अपने कस्बे खंडेला ,अपने जिला सीकर ,, अपने राजस्थान के लिए ज़रूरत बन गए ,, वफ़ादारी ,ईमानदारी , समझदारी ,फ़र्माबरदारी ,ज़िम्मेदारी ,सब कुछ तो,,, इन्होने अपने छात्र जीवन में प्राथमिक पाठशाला से लेकर , मिडिल माध्यमिक ,कॉलेज और फिर डॉक्टरेट की उपाधि लेने के अध्ययन संघर्ष में निभाई है , आज भी खंडेला ,सीकर में इनका समाज ,इनके परिवार के लोग क्षेत्र के बच्चों को इनकी कामयाबी के क़िस्से सुनाकर उन्हें प्रेरित करते है ,ईमानदारी ,पढ़ाई के प्रति लगन का पाठ पढ़ाते है , देवाराम इन लोगों के लिए आइकॉन है तो इनके परिवार ,समाज और आसपास के लोगों के लिए गौरव है ,,, बेदाग छवि , ईमानदारी ,निष्पक्षता ,ज़िम्मेदारी ,वफ़ादारी , सरकारी कामकाज के प्रति ततपर्ता , आम लोगों के राजकीय कामकाज के प्रति , बिना किसी विवाद के निष्पक्ष त्वरित निस्तारण इनकी पहचान रहा है ,, प्रशासनिक चातुर्य कहें ,या फिर अनुभव ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या संबंधित शीर्ष नेतृत्व के देखते ही ,उनका इशारा समझकर ,तत्काल ज़िम्मेदारी से उस कार्य का सफल सम्पादन इनकी पहचान है ,, हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र में सरकारी नौकरियां खत्म करने पर ,, हास्यास्पद बयांन में कहा था ,के जो लोग ,किसी भी प्राइवेट कम्पनी में नहीं लग पाते वोह लोग ,, सरकारी नौकरियों में जाते है ,देवाराम और इन जैसे अधिकारी ,,,गडकरी के इस बयांन के खिलाफ एक तमाचा है ,, यहाँ उल्टा ,है , बढे बढे उद्योगपति , उनके करोड़ो करोड़ का पैकेज लेकर काम करने वाले कर्मचारी ,, ऐसे देवाराम जैसे अधिकारीयों के सामने , इनकी ,ज़िम्मेदारी , वफ़ादारी ,कर्तव्यनिष्ठा के चलते ,अपने कामकाज के लिए हाथ बांधे खड़े देखे जा सकते है ,,,, ,देवाराम ने प्रारम्भिक शिक्षा खंडेला , कॉलेज शिक्षा सीकर जयपुर में पूरी की , इनकी डिग्रियां , इनकी पढ़ाई का तो ज़िक्र करना मेरे लिए असम्भव सा है ,क्योंकि इन्होने सभी तरह की तो डिग्रियां हांसिल की है ,, बी कॉम के बाद , इन्होने व्यवसायिक प्रबंधन की डिग्री ली ,फिर एम कॉम की डिग्री लेने के बाद ,,एम फील की डिग्री लेने के बाद देवाराम , एकाउंटेंसी में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल कर देवाराम से डॉक्टर देवाराम बन गये ,, इनकी ,ईमानदारी, वफादारी , कर्तव्यनिष्ठा के चलते ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने, इन्हे विशेषाधिकारी बनाया ,फिर पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में भी यह उनके विशेषाधिकारी रहे, अब फिर से ,तीसरी बार यह ज़िम्मेदारी , पूरी वफ़ादारी के साथ ,ज़िम्मेदारी के साथ , ईमानदारी के साथ ,,डॉक्टर देवाराम संभाल रहे ,है ,, कार्यालय में भी काना फूसी हो ,,कोई भी अव्यवस्था हो ,,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जिलेवार प्रशासनिक कार्य्रकम हो ,बैठके हो ,,डॉक्टर देवाराम पहले से ही ,सभी ,व्यवस्थाओं सभी अधिकारीयों की कार्यशैली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ईमानदारी से , मुख्यमंत्री की जानकारी में रखते ,यही वजह है के , राजस्थान के गाँधीवादी , संवेदनशील , पारदर्शी ,सिद्धांतों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सफलता से अपने कार्यों को सम्पादित कर रहे है ,,, 1998 में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित होने पर ,जयपुर में इन्होने प्रशिक्षण प्राप्त किया , देवाराम पाली में प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर रहे फिर वहीँ देसूरी में सहायक कलेक्टर के पद पर सफलता पूर्वक कार्य करते रहने के कारण नियुक्त हुए ,, बाड़मेर शिव में ब्लॉक प्रसार अधिकारी , दोसा महुआ में सहायक कलेक्टर , राजगढ़ चूरू में एस डी ओ , भवानीमंडी झालावाड़, कठूमर अलवर में एस डी ओ , बीकानेर में जिला परिवहन अधिकारी , निवाई टोंक में एस डी ओ , अधिकृत अधिकारी जे डी ऐ जयपुर में कुशल कार्यसम्पादन के बाद , इनके अनुभव ,इनकी ईमानदारी ,,इनके काम करने के सलीक़े ,को देखते हुए ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पारखी नज़र ,देवाराम सैनी पर पढ़ी और फिर ,मुख्यमंत्री कार्यालय में अशोक गहलोत साहिब के विशेषाधिकारी , फिर पूर्व मुख्यमंत्री होने पर भी देवाराम सैनी ,अशोक गहलोत साहिब के ,, निजी सचिव रहे ,अब फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देवाराम को ,विशेषाधिकारी की ज़िम्मेदारी दी ,है जैसे बखूबी ईमानदारी से ,, संगठन ,,प्रशासन ,,के संवेदनशील समन्वय के साथ देवाराम सम्पादित कर रहे है ,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,की यह पारखी खोज ,आज राजस्थान में अशोक गहलोत के ,ज़िम्मेदार नेतृत्व में जैसा नाम यानि देवाराम ,यानी दिव्य प्रकाश ,के रूप में , दिव्य प्रकाश की वजह भी बने हुए है ,,, माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस चयन पर , सभी को गर्व है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

Image may contain: 1 person, text that says 'श्री देवाराम सैनी जी विशेषाधिकारी -मुख्यमंत्री (Raj.) HAPPY BIRTHDAY'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...