आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 अगस्त 2020

कोटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ,सहित समाजसेवीयों के लिए सिद्धांतों की आदर्श प्रेरक ,रही स्वर्गीय ,,कोमल धारीवाल की पुण्य तिथि पर ,आज कोटा में , उनके पुत्र ,समाज सेवी अमित धारीवाल ,, उनकी आदर्श बहु ,,डॉक्टर एकता धारीवाल सहित ,कांग्रेस कार्यकर्ता ,समाजसेवी संस्थाए ,सेवा भावी कार्यों के साथ हरित क्रांति ,एक पेड़ कोमल जी के नाम

 

कोटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ,सहित समाजसेवीयों के लिए सिद्धांतों की आदर्श प्रेरक ,रही स्वर्गीय ,,कोमल धारीवाल की पुण्य तिथि पर ,आज कोटा में , उनके पुत्र ,समाज सेवी अमित धारीवाल ,, उनकी आदर्श बहु ,,डॉक्टर एकता धारीवाल सहित ,कांग्रेस कार्यकर्ता ,समाजसेवी संस्थाए ,सेवा भावी कार्यों के साथ हरित क्रांति ,एक पेड़ कोमल जी के नाम , अभियान के तहत ,भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ मना रहे है ,, , सभी के लिए माँ तुल्य ,,आदरणीय कोमल धारीवाल ,
एक कुशल गृहिणी ,,,,,,कामयाब पत्नी ,,,माँ और सास,जो बहुमुखी प्रतिभा की धनि थी ,,कोमल थी ,,वोह आज के दिन ही ,गुरुवार को ही ,हमे छोड़ कर चली गयी थीं ,कोमल धारीवाल , कोटा के विकास पुरुष ,, केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल ,, की जीवन संगिनी ,प्रेरणा ,हिम्मत ,,थी ,, , कोमल धारीवाल अचानक आज ही के दिन वर्ष 2015 में सीने में दर्द के कारण इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुई ,, लेकिन क़ुदरत के क्रूर हाथो ने उन्हें हमसे छीन लिया ,,,,,,कोमल धारीवाल एक आदर्श माँ ,,,आदर्श सास ,,आदर्श पत्नी के रूप में अपनी अलग पहचान रखती थी ,,,,,,कोमल धारीवाल निकटमत कार्यकर्ताओं को भी माँ का प्यार देकर , उनके साथ ,मातृत्व सुलूक के लिए मशहूर थी ,, ,,वोह हर चुनाव में , शान्तिकुमार धारीवाल की जीत उन्हें ,ज़िंदाबाद करने के लिए खुलकर रात दिन एक कर , उनके समर्थन में ,चुनाव प्रचार करती थी ,,लेकिन उनकी खासियत थी ,वोह ,धारीवाल साहब के ,चुनाव जीतने और उनके मंत्री बनने के बाद वोह फिर से एक कुशल ग्रहणी बन जाती थी ,,उनका कभी सियासत में कोई दखल नहीं रहा ,,सियासत में कभी उनकी कोई सिफारिश नहीं रही ,,,,,,कोमल धारीवाल स्वभाव से भी निर्मल ,,कोमल थी,, वोह धार्मिक प्रवृत्ति की होने के कारण,, धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा पाठ प्रार्थना भी करती थी ,,,,,वोह समाजसेविका के रूप में , महिलाओं के सम्मान के लिए संघर्ष से , समाजसेवा कर्यों से , जुड़ाव रखती थी ,,ऐसी आदर्श महिला कोटा के लोगों को ,,अपने परिवार ,,पति ,,पुत्र ,,बहु ,,पोत्र ,,नाती ,,नवासों को आज ही के दिन , अचानक रोता बिलखता छोड़ कर चली गयी ,,, कोमल धारीवाल को उनकी पुण्यतिथि पर , ,अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ ,उनके आदर्शों के प्रचार प्रसार के लिए उनके पुत्र अमित धारीवाल ,, अलग अलग क्षेत्रों में ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रयासों में जुटे है ,तो भूखों को नियमित भोजन वितरित कर रहे है ,, अलग अलग संस्थाओं द्वारा , कार्यकर्ताओं द्वारा भी उनकी पुण्यतिथि पर ,,अपने अपने क्षेत्रों में , भोजन वितरण ,, फल वितरण कार्यक्रम किये है ,जबकि , कोमल धारीवाल की आदर्श बहन ,डॉक्टर एकता धारीवाल ने इस मौके पर ,,पुरे सप्ताह ,6 अगस्त से 15 अगस्त तज हरित क्रांति के संकल्प के साथ ,अपने खुद के कार्यालय से ,नियमित सभी लोगों को अपने घर ,अपने कार्यालय , के आसपास , मोहल्ले बस्तियों में ,, हरे पेड़ लगाने का आह्वान किए है ,, इसके लिए डॉक्टर एकता धारीवाल ने ,सभी से आह्वान करते हुए कहा है के नयापुरा स्थित, कोमल भवन ,, में उनके कार्यालय समय अपरान्ह 3 से सांय 6 बजे के बीच ,,कार्यकर्ता ,,उनकी विचारधारा से जुड़े लोग ,पर्यावरण विद ,,हरे पेड़ लगाने के सभी इच्छुक साथी मुफ्त पेड़ अपने अपने क्षेत्रों में लगाने के लिए ले जा सकते है, कोमल धारीवाल कल याद में कोटा में हर बार कभी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन , कभी फिल्म स्टार नाइट ,जैसे कार्यक्रम होते रहे है ,, लेकिन कोरोना संकट , सोशल डिस्टेंसिंग की बंदिशों के चलते अब यह व्यवस्थाएं ,, समाजसेवा ,,ज़रूरतमंदों की मदद , कार्यक्रम के साथ होगा ,,, ,, इस अवसर पर कोटा के विकास पुरुष , राजस्थान को विकास की नयी दिशा देने वाले ,, राजस्थान सरकार पर संकट की स्थिति में लोह पुरुष की तरह मुक़ाबला करने वाले ,,केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल ,, अपनी धार्मिक , रीति , निति ,व्यस्थाओं के तहत , इन हालातों में उन्हें याद करेंगे ,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

Image may contain: 1 person, closeup

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...