आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जुलाई 2020

कोटा विज्ञाननगर थाना सी एल जी , शांति समिति की बैठक में , आज विज्ञाननगर थानाधिकारी ,अमर सिंह राठोड का कोरोना संक्रमण नियंत्रण प्रबंधों ,सहित ,घर घर राहत सामग्री पहुंचाकर ,आम जनता को परेशानी से बचाने,, कोरोना के खिलाफ जागृति अभियान सहित सराहनीय राहत कार्यों के लिए सदस्यों ने ,, पूर्व पार्षद ईश्वर गंभीर के नेतृत्व में ,उनका साफा पहना कर सम्मान किया

कोटा विज्ञाननगर थाना सी एल जी , शांति समिति की बैठक में , आज विज्ञाननगर थानाधिकारी ,अमर सिंह राठोड का कोरोना संक्रमण नियंत्रण प्रबंधों ,सहित ,घर घर राहत सामग्री पहुंचाकर ,आम जनता को परेशानी से बचाने,, कोरोना के खिलाफ जागृति अभियान सहित सराहनीय राहत कार्यों के लिए सदस्यों ने ,, पूर्व पार्षद ईश्वर गंभीर के नेतृत्व में ,उनका साफा पहना कर सम्मान किया ,,,जबकि इस मौके पर ,,कार्यपालक मजिस्ट्रेट थाना विज्ञाननगर हनुमान सिंह गुर्जर ,डी आई जी स्टाम्प कोटा सर्किल का भी सम्मान हुआ ,,,,, पूर्व पार्षद ईश्वर गंभीर ,,मजीद खान , राजमल पाटोदी ,,आसिफ मिर्ज़ा ,एडवोकेट ,ममता वर्मा ,, एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,, राकेश माखीजा ,, अज़हर मिर्ज़ा ,इलियास अंसारी , हरपाल राणा ,सहित सभी सदस्यों ने विज्ञाननगर थानाधिकारी ,अमर सिंह राठोड दुवारा , विज्ञाननगर क्षेत्र को बेस्ट कोरोना नियंत्रण मॉडल और कोरोना संक्रमण महामारी के वक़्त ,बेस्ट राहत मॉडल ,व्यवस्था के लिए उन्हें धन्यवाद दिया , जबकि प्रशासनिक व्यवस्थाओं में ,कार्यपालक मजिस्ट्रेट हनुमान सिंह ने भी इस क्षेत्र के निवासियों के लिए बेहतर क़ानून व्यवस्था प्रबंधन दिए , उनका भी सम्मान किया गया ,,,,जिला कलेक्टर कोटा उज्ज्वल राठोड के निर्देशों पर ,कोरोना एडवाइज़री जागृति कार्यक्रम के तहत ,विज्ञाननगर सी एल जी ,, शांती समिति की बैठक में ,,कोरोना एडवाइज़री पालना ,,सुरक्षात्मक व्वयस्थाओ की पालना पर चर्चा करते हुए ,विज्ञाननगर थानधिकारी अमर सिंह राठोड ने कहा के वर्तमान हालातों में , ,सोशल डिस्टेंसिंग ,मास्क का लगातार उपयोग ,अनावश्यक आवाजाही पर प्रतिबंध ,, जांच के प्रति सकारात्मक रुख ,, सनेटाइज़ेशन ,,हाथ लगातार धोने की आदत , ही इसके बचाव के उपाय है ,, अमर सिंह राठोड ने ,,बाज़ारों में ,दुकानों पर , सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर भी अनावश्यक जमावड़े से बचने की सलाह देते हुए कहा के इस मामले में पुलिस ,प्रशासन के अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों को भी ,,संक्रमण बचाव जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सेदार हुआ ,,होगा ,अमर सिंह राठोड में हाल ही में संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के सख्त प्रावधानों की पालना पर ज़ोर देते हुए कहा ,के हमे खुद को भी , वाहन चालकों से जांच के दौरान इतना भारी जुर्माना वसूलना अच्छा नहीं लगता ,लेकिन हम , और नागरिक ,सभी क़ानून से बंधे हुए है ,,दुर्घटनाये कम से कम हो ,प्रशिक्षित लाइसेंस धारक ही वाहन चलाये ,,हेलमेट से ,हेड इंजरी से बचा जा सके ,,बीमा वगेरा होने से ,दुर्घटना होने पर भी पीड़ित व्यक्ति को पर्याप्त क्षतिपूर्ति राशि मिल सके ,इसी कल्याणकारी व्यवस्थाओं के तहत यह क़ानून है , उन्होंने कहा सभी लोग इसकी पालना ,करे बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें ,जिनके लाइसेंस नहीं बने है ,वोह लाइसेंस बनवा लें ,, बीमा करवा ले ,ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके ,, अमर सिंह ने कोरोना एडवाइज़री के शतप्रतिशत पालना पर ज़ोर देते हुए कहा ,वर्तमान में बिना मास्क वालों के चार सो से अधिक चालान बनाये जा चुके है ,जबकि दुकानों पर भीड़ एकत्रित होने पर ,क़रीब दो दर्जन व्यापारियों के भी चालान हुए है ,इसलिए मास्क लगाए ,व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग रखे ,दूर दूर बैठे , रात्रि निर्धारित समयावधि में अपने अपने प्रतिस्ठान बंद कर दें ,अनावश्यक बाहर न निकले ,,,, इस अवसर पर ,कार्यपालक मजिस्ट्रेट हनुमान सिंह गुर्जर ने कहा ,,वर्तमान कोरोना संक्रमण संकट में ,इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए ,सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है ,,प्रशासन ,,पुलिस ,और समाज से जुड़े लोग इस मामले में सकारात्मक सहयोग से ही ,, कोरोना संक्रमण को जीत सकते है ,,हनुमान सिंह ने विज्ञाननगर क्षेत्र में कोरोना नियंत्रण व्यवस्थाओं ,,कोरोना जागरूकता कार्य्रकम ,राहत कार्यों के प्रति संतोष जताते हुए कहा यहाँ बेहतर प्रबंधन व्यवस्था है ,, लेकिन एहतियात ,जागरूकता व्यवस्थाएं जारी रहना चाहिए ,,उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम की शतप्रतिशत पालना पर ज़ोर देते हुए कहा ,,के वाहन चलते वक़्त भी चौकन्ने रहे ,सामने वाला ड्राइवर ,और आप खुद ड्राइवर ,दो ही इस मामले में किसी भी अनहोनी के ज़िम्मेदार होते है ,ऐसे में अगर सामने वाला ड्राइवर ,लापरवाह है ,,किसी तनाव में है ,या ज़िद्दी गुस्सैल भी है ,तो आप कूल माइंड से ,,ठंडे दिमाग से अपने वाहन को बचाकर निकालने के प्रयास कर किसी अनहोनी से बचे ,,उन्होंने वाहनों के दस्तावेज ,साथ लेकर चलने ,,मोटर व्हीकल क़ानून की पालना करने के सकारात्मक रुख भी समझाये ,,उन्होंने कहा , सावधानी हठी , दुर्घटना घटी के सार में ही ,दुर्घटना का बचाव सम्भव है ,, कोटा विज्ञाननगर क्षेत्र में थानाधिकारी अमर सिंह राठोड ,वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण ,, कार्यपालक मजिस्ट्रट हनुमान सिंह गुर्जर के संयुक्त प्रबंध से ,विज्ञाननगर क्षेत्र में कोरोना लोकडाउन कर्फ्यू से लेकर वर्तमान तक , जो व्यस्थाएं हुई , उसकी सभी ने प्रशंसा करते हुए ,,विज्ञाननगर कोरोना संक्रमण नियंत्रण और राहत कार्य मॉडल ,को पुरे कोटा शहर , राजस्थान के लिए अनुकरणीय बनाने के उदाहरण देते हुए ,,थानाधिकारी ,अमर सिंह राठोड ,,,कार्यपालक मजिस्ट्रेट हनुमान सिंह गुर्जर की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए ,कोरोना योद्धा ,, के रूप में उनका सम्मान भी किया ,, ईश्वर गंभीर ,,, अख्तर खान अकेला ,,आसिफ मिर्ज़ा ,, मजीद खान ,, हरपाल राणा ,, अज़हर मिर्ज़ा ,जावेद खान ,,प्रतिभा दीक्षित , राजमल पाटोदी ,, राकेश माखीजा , ममता वर्मा ,,सलीम अब्बासी ,,कपिल शर्मा ,कल्लू अंसारी ,इलियास अंसारी , कमल जैन ,,शम्मी आनंद , मुन्ना भाई अंसारी ,, अमित मदान ,भंवर सिंह ,,अब्दुल शफ़ीक़ ,जय राज , कमालुद्दीन अंसारी ,,प्रह्लाद मेहता ,,अरविंदर सिंह बिट्टा , बनवारी लाल ,,सतनाम सिंह , पूनम सहित कई सदस्य शामिल थे ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Image may contain: one or more people, people sitting and outdoor

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...