आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जुलाई 2020

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन , आबिद कागज़ी का जन्म दिन ,बृहस्पतिवार 16 जुलाई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा कोविड 19 के खिलाफ संघर्ष ,,हरे पेड़ लगाओ ,.ज़रूरतमंदों की मदद की प्राथमिकता ,के अनुसार राजस्थान भर में मनाया

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन , आबिद कागज़ी का जन्म दिन ,बृहस्पतिवार 16 जुलाई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा कोविड 19 के खिलाफ संघर्ष ,,हरे पेड़ लगाओ ,.ज़रूरतमंदों की मदद की प्राथमिकता ,के अनुसार राजस्थान भर में मनाया जा रहा है , जयपुर सहित ,, राजस्थान के कई ज़िलों , में आज बुधवार को भी कई कार्यक्रम आयोजित हुए ,,, कोटा जिला अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष साजिद जावेद ने बताया के ,,बृहस्पतिवार को ,, कोटा , सोफिया स्कूल के पास ,वल्लभ बाड़ी ,, बाबा जंगलीशाह महफ़िल खाने में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है ,,जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा ,इस रक्तदान शिविर में आबिद कागज़ी सहित कोटा के कई समाजसेवक ,प्रबुद्ध नागरिक , गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहेंगे , इस मौके पर चेयरमेन आबिद कागज़ी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोविड 19 के खिलाफ ,, लोगों में जागरूकता कार्यक्रम , चिकित्स्कीय मदद मामले में वर्तमान हालातों में रक्तदान शिविर की कमी हो जाने से ,,कई ज़रूरतमंदों को रक्त नहीं मिल पा रहा है ,इसलिए राजस्थान भर में 15000 से ज़्यादा यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है ,,ताकि हर ज़िले के ब्लड बैंक के ज़रिये ,,दुर्घटना में घायल ,इलाज ,ऑपरेशन ,गर्भवती महिलाओं में खून की कमी ,थेलेसिमिया के मरीज़ों के लिए वर्तमान लोकडाउन संकट में , अचानक आयी खून की कमी की भरपाई हो ,सके ,, आबिद कागज़ी के जन्म दिन के मौके पर हर ज़िले में एक हज़ार प्रति जिला पेड़ लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है ,जबकि ज़रूरत मंद गरीब प्रतिभावान छात्र छात्राओं में से 10 प्रतिभावान बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का भी लक्ष्य तय हुआ है ,, साजिद जावेद ने बताया कल जंगलीशाह बाबा परिसर में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में ,कोरोना एडवाइज़री का पूर्ण रूप से सजग ,सतर्क रखकर व्यवस्थाएं की गयी है ,,मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग मशीन रहेगी , बिना स्क्रीनिंग के किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी ,जबकि परिसर को सेनेटाइज़ करवा लिया गया है ,,,हर व्यक्ति के सेनीटाइज़ेशन का ध्यान रखने के लिए वॉलंटियर तैनात किये गये है , मास्क की व्यवस्था भी रखी गयी है ,, साजिद जावेद ने बताया के मुख्य दरवाज़े से स्क्रीनिंग ,,सेनेटिज़्ज़ेशन के बाद ,, महफ़िल खाने में जाने के पहले दरवाज़े पर अलग से ऑटोमेटिक सेनेटेशन मशीन लगाई गयी है ,जिसमे प्रवेश करते ही ,हर व्यवक्ति ऑटोमेटिक सेनेटाइज़ हो जाएगा , इस मौके पर साजिद जावेद ,, ,अब्दुल करीम खान , शेंकी भाई ,, शाहबुद्दीन बाबू खान ,,पिंटू अक़ील , अलीम खान ,,जलील अंसारी ,,अलीम भाई अड्डू ,कामिल मोहम्मद ,,गुरमीत टाक ,,वर्जिलियस हैरी ,, संजीव जैन , जिया खान ,,नासिर खान ,, साजिद कागज़ी , इमरान खान ,,अख्तर खान ,,इरफ़ान अंसारी ,शानवाज खान ,,सलीम शेरी , अज़ीज़ जावा ,,उमर सी आई डी सहित सभी साथियों ने इस मौके पर ज़्यादा से ज़्यादा साथियों को मौजूद रहकर रक्तदान शिविर में ,ज़रूरतमंदों के लिए अधिकतम रक्तदान की अपील की है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...