आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जून 2020

दो शीर्ष नेतृत्व हारून खान , आबिद कागज़ी ने ,, जन्म दिन के अवसर पर फ़िज़ूल खर्ची रोककर ,,ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने ,,उनकी ज़रूरतें पूरी करने ,पर्यावरण संरक्षण के लिए हरे पेड़ लगाने का अनुकरणीय पैगाम दिया है ,

राजस्थान प्रदेश में अल्पसंख्यक विभाग के दो शीर्ष नेतृत्व हारून खान , आबिद कागज़ी ने ,, जन्म दिन के अवसर पर फ़िज़ूल खर्ची रोककर ,,ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने ,,उनकी ज़रूरतें पूरी करने ,पर्यावरण संरक्षण के लिए हरे पेड़ लगाने का अनुकरणीय पैगाम दिया है ,,,, जी हाँ दोस्तों , आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन आबिद कागज़ी के वली अहद ,,लाडले समी हैदर कागज़ी का जन्म दिन था ,,आबिद कागज़ी ने इस मौके पर ,,सैकड़ों सूखे राशन सामग्री के किट गरीबों में वितरित करवाए ,जबकि कई बस्तियों में हरे पेड़ भी लगवाए ,,इसी तरह ,राजस्थान अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हर दिल अज़ीज़ ,, भाई हारून खान का जन्म दिन भी उनके निर्देशानुसार पुरे राजस्थान में ,,जिला ,क़स्बा इकाइयों ने ,,ज़रूरतमंदों को राशन किट वितरित किये जबकि ,हरे पेड़ लगाकर ,इस मौके को खुशनुमा बनाने की मिसाल पेश की ,,,हारुन खान ,,आबिद कागज़ी ने ,,हुज़ूर स अ व मोहम्मद साहब की ,,,खिदमत ऐ ख़ल्क़ ,ज़रूरतमंदों की मदद , हरे पेड़ लगाकर लोगों की ज़िदंगी को हरा भरा करने के इस पैगाम को आगे बढ़ाते हुए ,जन्म दिन समारोह के नाम पर फ़िज़ूल खर्ची बचाकर मदद के जज़्बे और हरियाली संरक्षण की अनुकरणीय मिसाल क़ायम की है ,,आबिद कागज़ी चेरयमैन अल्पसंख्यक विभाग ने , आज उनके पुत्र समी हैदर की सालगिराह के मौके पर ,, सैकड़ों गरीबों ,ज़रूरतमंदो को ,सूखे राशन के किट वितरित किये ,जबकि अलग अलग बस्तियों में जाकर ,हरे पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का पैगाम दिया ,इसी तरह से राजस्थान प्रदेश अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष हारुन खान का कल सोमवार को जन्म दिन था ,इस मौके पर , हारुन खान ने सभी जिला इकाइयों को उनके जन्म दिन पर ,किसी समारोह ,खर्चीले कार्य्रकम से बचने की सलाह देते हुए ,,अपने अपने ज़िले ,क़स्बों में ,ज़रूरतमन्दों के लिए राशन सामग्री के किट वितरित करने ,, हर ज़िले ,हर कस्बे में हरे पेड़ लगाने का आह्वान किया , हारुन खान के जन्म दिन पर हर ज़िले ,, हर कस्बे में हरे पेड़ लगाए गए ,,ज़रूरतमंदों को राशन के किट वितरित किये गये , इनके इस आह्वान पर राजस्थान में हज़ारो हज़ार राशन के किट ज़रूरतमदों को मिल गए जबकि हरे वृक्ष लगाने के अभियान से ,हरित क्रांति की शुरआत हुई ,, आबिद कागज़ी ,, हारुन खान के नेतृत्व में ,जन्म दिन पर दूसरों की मदद , ज़रूरतमंदों की ज़रूरतों के बारे में सोचना ,प्रदूषण ,पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए हरे पेड़ लगाने के इस अभियान की शुरुआत ने ,राजस्थान के सभी साहिब ऐ हैसियत ,, ज़िम्मेदारों , नेताओं, अधिकारीयों ,, अमीरों को एक नया अनुकरणीय पैगाम दिया है ,,,, हारून खान ,आबिद कागज़ी के इस जज़्बे को सलाम ,सेल्यूट ,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...