आदरणीय सादर वन्दे , प्रणाम , कोरोना संकट काल में राजस्थान के बेस्ट मैनेजमेंट ,, बेस्ट नियंत्रित व्यवस्थाओं के लिए बधाई ,,मुबारकबाद , आपकी कोशिशों ,आपके नेतृत्व , आपकी ,योजनाए संवेदनशीलता , फिर से , राजस्थान को विकसित ,सोंदर्यकरत , आत्मनिर्भर ,खुशहाल हरा भरा कर देगा ,,ऐसा विश्वास ही नहीं ,पक्का भरोसा है ,
आदरणीय राजस्थान में नल , बिजली के बिलों की माफ़ी को लेकर छोटा मुंह बढ़ी बात है ,, मुमकिन हो तो विचार ज़रूर करें ,
आदरणीय कोरोना संकट लोकडाउन समयावधि में ,आपके नेतृत्व में राजस्थान में सरकारी स्तर पर ,,स्वायत शासी संस्था स्तर पर ,,कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मदद के जज़्बे के साथ सेवा कार्यों के स्तर पर निश्चित कांग्रेस ने आम लोगों के दिलों में जगह बनाई है ,, वर्तमान हालातों में ,भाजपा भड़का हुआ है , बोखलाहट की स्थिति में है ,वोह राजस्थान में नल ,बिजली के बिलों को माफ़ करने की शरारती मांग उठाकर ,लोगों को कांग्रेस व्यवस्था के खिलाफ मेथेमेटिकल तरीके से उकसाने की कोशिशों में है ,,काफी हद तक नियमित प्रयास भी विपक्ष के हो रहे है ,, जबकि आदरणीय प्रियंका साहिबा ने भी ,उत्तर प्रदेश में सरकार से इस अवधि के बिजली ,नल के बिल माफ़ करने की मांग उठाई ,थी जिसे भी ,भाजपा राजस्थान सहित कांग्रेस शासित राज्यों में लागू करने को लेकर मुद्दे बना रही है ,,,
आदरणीय वर्तमान हालातों में ,राजस्थान में तत्काल कोटा , जयपुर ,जोधपुर , नगर निगम चुनाव प्रस्तावित है ,,जबकि अन्य निकायों के चुनाव सर पर है , पंचायत चुनाव होना है ,, ऐसे में , तात्कालिक हालातों में निकाय चुनाव में भाजपा का प्रमुख मुद्दा बिजली बिल माफ़ी भी होगा ,, आपके नेतृत्व में हर चुनाव में कामयाब होने वाली कांग्रेस के लिए राजस्थान में कोटा ,जोधपुर ,जयपुर की दो दो नगर निगम जीतना ज़रूरी भी है ,वर्तमान में सकारात्मक माहौल भी है ,, लेकिन भाजपा की बोखलाहट स्पष्ट है ,आदरणीय पत्रकार होने ,वकील होने ,समाजसेवा क्षेत्र से जुड़े होने के कारण , अलग अलग तरह के लोगों से जो मेरी व्यक्तिगत चर्चा होती है ,उसमे ,इन छोटे चुनाव में थोड़ा सा भी वोटर का भटकाव , हमारी जीती हुई बाज़ी ,का गणित बिगाड़ सकते है ,,, सीधी गणीत है ,हम जीत रहे है ,, लेकिन भाजपा के अलावा ,भाजपा की रणनीति में कुछ कथित समाजसेवक ,वोट काटू लोग ,निर्दलीय सहित दूसरी तथाकथित बरगलाने वाली पार्टियों के उम्मीदवार बनाएगी , ऐसे में एक तरफ तो हमारे वैचारिक वोटर्स का बंटवारा ,दूसरी तरफ ,बिजली के बिल ,नल के बिलों का मुद्दा अगर लोगों के ज़हन में बैठता है ,तो निश्चित तोर पर कांग्रेस की एक तरफा जीत , मुक़ाबले की तरफ आ जायेगी , किनारे की हार जीत में ,कांग्रेस भविष्य कुछ वार्डों में इन कारणों से खतरों में हो सकता है ,,,
आदरणीय छोटा मुंह बढ़ी बात है ,,एक सुझाव छोटा सा ,चिंतन ज़रूर करियेगा ,,राजस्थान में अगर हम बिजली के पुरे बिल माफ़ करने की स्थिति में नहीं ,है तो , इन बिजली , नल के बिलों में जो अतिरिक्त टेक्स लगते है ,उन्हें इस लोकडाउन अवधि के लिए माफ़ कर दें ,बिजली कंपनियों को हम जिस क़ीमत में सरकार प्रति यूनिट बिजली देती है , उसी क़ीमत में न्यूनतम वितरण खर्च जोड़कर , बिजली कंपनियां , राशि काट कर इस समयावधि के लिए बिजली के बिल भेजे , आदरणीय इससे सरकार ,और बिजली कंपनियों पर सीधा भर भी न्यूनतम रहेगा और ,, लोकड़ाउंन अवधि में बिजली के बिलों ,में नल के बिलों में , काफी कटौती होने से , आम लोगों में हम ,,हमारी कांग्रेस कार्यकर्ता सकारात्मक संदेश देने में सफल साबित होंगे ,, आदरणीय विचार कीजिये प्लीज़ ,निर्देश दीजिये प्लीज़ ,, शुक्रिया
आपका ही सिपाही
एडवोकेट अख्तर खान अकेला
सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण
2 थ 15 विज्ञाननगर मेन रोड विज्ञाननगर कोटा 324005 राजस्थान
मोबाइल 9829086339
आदरणीय राजस्थान में नल , बिजली के बिलों की माफ़ी को लेकर छोटा मुंह बढ़ी बात है ,, मुमकिन हो तो विचार ज़रूर करें ,
आदरणीय कोरोना संकट लोकडाउन समयावधि में ,आपके नेतृत्व में राजस्थान में सरकारी स्तर पर ,,स्वायत शासी संस्था स्तर पर ,,कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मदद के जज़्बे के साथ सेवा कार्यों के स्तर पर निश्चित कांग्रेस ने आम लोगों के दिलों में जगह बनाई है ,, वर्तमान हालातों में ,भाजपा भड़का हुआ है , बोखलाहट की स्थिति में है ,वोह राजस्थान में नल ,बिजली के बिलों को माफ़ करने की शरारती मांग उठाकर ,लोगों को कांग्रेस व्यवस्था के खिलाफ मेथेमेटिकल तरीके से उकसाने की कोशिशों में है ,,काफी हद तक नियमित प्रयास भी विपक्ष के हो रहे है ,, जबकि आदरणीय प्रियंका साहिबा ने भी ,उत्तर प्रदेश में सरकार से इस अवधि के बिजली ,नल के बिल माफ़ करने की मांग उठाई ,थी जिसे भी ,भाजपा राजस्थान सहित कांग्रेस शासित राज्यों में लागू करने को लेकर मुद्दे बना रही है ,,,
आदरणीय वर्तमान हालातों में ,राजस्थान में तत्काल कोटा , जयपुर ,जोधपुर , नगर निगम चुनाव प्रस्तावित है ,,जबकि अन्य निकायों के चुनाव सर पर है , पंचायत चुनाव होना है ,, ऐसे में , तात्कालिक हालातों में निकाय चुनाव में भाजपा का प्रमुख मुद्दा बिजली बिल माफ़ी भी होगा ,, आपके नेतृत्व में हर चुनाव में कामयाब होने वाली कांग्रेस के लिए राजस्थान में कोटा ,जोधपुर ,जयपुर की दो दो नगर निगम जीतना ज़रूरी भी है ,वर्तमान में सकारात्मक माहौल भी है ,, लेकिन भाजपा की बोखलाहट स्पष्ट है ,आदरणीय पत्रकार होने ,वकील होने ,समाजसेवा क्षेत्र से जुड़े होने के कारण , अलग अलग तरह के लोगों से जो मेरी व्यक्तिगत चर्चा होती है ,उसमे ,इन छोटे चुनाव में थोड़ा सा भी वोटर का भटकाव , हमारी जीती हुई बाज़ी ,का गणित बिगाड़ सकते है ,,, सीधी गणीत है ,हम जीत रहे है ,, लेकिन भाजपा के अलावा ,भाजपा की रणनीति में कुछ कथित समाजसेवक ,वोट काटू लोग ,निर्दलीय सहित दूसरी तथाकथित बरगलाने वाली पार्टियों के उम्मीदवार बनाएगी , ऐसे में एक तरफ तो हमारे वैचारिक वोटर्स का बंटवारा ,दूसरी तरफ ,बिजली के बिल ,नल के बिलों का मुद्दा अगर लोगों के ज़हन में बैठता है ,तो निश्चित तोर पर कांग्रेस की एक तरफा जीत , मुक़ाबले की तरफ आ जायेगी , किनारे की हार जीत में ,कांग्रेस भविष्य कुछ वार्डों में इन कारणों से खतरों में हो सकता है ,,,
आदरणीय छोटा मुंह बढ़ी बात है ,,एक सुझाव छोटा सा ,चिंतन ज़रूर करियेगा ,,राजस्थान में अगर हम बिजली के पुरे बिल माफ़ करने की स्थिति में नहीं ,है तो , इन बिजली , नल के बिलों में जो अतिरिक्त टेक्स लगते है ,उन्हें इस लोकडाउन अवधि के लिए माफ़ कर दें ,बिजली कंपनियों को हम जिस क़ीमत में सरकार प्रति यूनिट बिजली देती है , उसी क़ीमत में न्यूनतम वितरण खर्च जोड़कर , बिजली कंपनियां , राशि काट कर इस समयावधि के लिए बिजली के बिल भेजे , आदरणीय इससे सरकार ,और बिजली कंपनियों पर सीधा भर भी न्यूनतम रहेगा और ,, लोकड़ाउंन अवधि में बिजली के बिलों ,में नल के बिलों में , काफी कटौती होने से , आम लोगों में हम ,,हमारी कांग्रेस कार्यकर्ता सकारात्मक संदेश देने में सफल साबित होंगे ,, आदरणीय विचार कीजिये प्लीज़ ,निर्देश दीजिये प्लीज़ ,, शुक्रिया
आपका ही सिपाही
एडवोकेट अख्तर खान अकेला
सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण
2 थ 15 विज्ञाननगर मेन रोड विज्ञाननगर कोटा 324005 राजस्थान
मोबाइल 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)