आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जून 2020

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी , महामंत्री रामेश्वर सुंवालका के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग एडवाइज़री की पालना करते हुए अनूठा आंदोलन किया

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर , क्रूड ऑईल की कीमतों में भरी कमी के बावजूद भी ,भारत में लगातार , अनावश्यक पेट्रोल डीज़ल मूल्य  वृद्धि  के खिलाफ आज कोटा शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी , महामंत्री रामेश्वर सुंवालका के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग एडवाइज़री की पालना करते हुए अनूठा आंदोलन किया ,,
कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री शिवकुमार मीणा ने बताया के नरेंद्र मोदी ,भाजपा नेताओं ने ,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार पेट्रोल डीज़ल की मूलयवृद्धि पर ,जब कांग्रेस शासन में मामूली सी भी वृद्धि होती तो ,,नरेंद्र मोदी समर्थक आंदोलन करते ,,स्मृति ईरानी  प्रधानमंत्री को चूड़ियां भेंट करती ,थी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीज़ल के मूल्य में सर्वाधिक कमी है,फिर भी देश वासियों को पेट्रोल ,डीज़ल की सर्वाधिक मूलयवृद्धि कर लूटा जा रहा है ,,, कोटा जिला कांग्रेस के महासचिव संगठन प्रभारी रामेश्वर सुंवालका के आह्वान पर , आज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आंदोलनकारी ,अलग अलग नारेबाजी करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी के नेतृत्व में साइकलों पर ,थे जबकि मोटरसाइकल को प्रतीकात्मक रूप से रिक्शा में रखकर लाया गया ,इतना ही नहीं ,तांगा गाडी का भी पेट्रोल ,डीज़ल मूलयवृद्धि के खिलाफ प्रतीकात्मक प्रदर्शन हुआ ,, रामेश्वर सुंवालका  ने कहा , पेट्रोल , डीज़ल लोगों की नियमित ज़िंदगी में काम आने वाली ज़रूरत है ,किसानों के तो सभी कार्य डीज़ल पर निर्भर है ,ऐसे में डीज़ल की वृद्धि से किसानों की कमर टूट गयी है जबकि पेट्रोल की क़ीमत वृद्धि के भार से , आम जनता की जीवनशैली अस्त व्यस्त हो गयी है ,,रामेश्वर सुंवालका, ने कहा  कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन अभी कोरोना गाइडलाइन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के तहत प्रतीकात्मक ,है  लेकिन केंद्र सरकार विदेश से सस्ती दर पर पेट्रोल ,डीज़ल खरीद ,कर अगर भारत की ही जनता को ,लगातार मनमानी गुणात्मक मूल्य  वृद्धि कर लूटती रहेगी , तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी ,,राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा , क्योंकि डीज़ल पेट्रोल की मूलयवृद्धि से आम जनता के लिए रोज़मर्रा काम आने वाली ज़रूरी सामानों , यात्रा खर्च सहित कई व्यव्यस्थाओं में मूलयवृद्धि होती है जिसका सीधा असर देश के गरीब ,किसान ,मज़दूर पर पढ़ता है ,, कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर ,सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे में दूर से ही अलग अलग खड़े कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ,कोटा जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा , केंद्र सरकार देश की जनता को पेट्रोल ,डीज़ल मूलयवृद्धि के नाम पर अंग्रेज़ों  की तर्ज़ पर लूटने में लगी ,है ,कांग्रेस का कार्यकर्ता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा ,, उन्होंने कहा पेट्रोल डीज़ल के सामान्य मूल्य से कांग्रेस ने देश को विकसित किया ,आगे बढ़ाया और नरेंद्र मोदी देश में फिर से गरीबी ,भुखमरी ,किसानों की कमज़ोर स्थिति के हालात बना रहे है , वोह  चाहते है के लोग अपने वाहन फेंक ,दें और  साइकल ,,तांगा ,रिक्शा के पुराने  पिछड़े दौर में लोट कर आ जाए ,,  रविंद्र त्यागी ने  जिला अध्यक्ष बनने के बाद , प्रतीकात्मक रूप से पेट्रोल ,डीज़ल में मूलयवृद्धि के खिलाफ आंदोलन करते हुए साइकिल रैली निकालकर कार्यभार ग्रहण किया था ,, ब्लॉक महामंत्री  शिवकुमार  मीणा ने सभी को धन्यवाद दिया ,, सोशल डिस्टेंसिंग  प्रदर्शन में अजय भान सिंह ,सुखदेव , प्रिंस वर्मा ,आसिफ मिर्ज़ा , मजीद खान ,, आबिद कुरैशी ,,साजिद लाला भाई ,,,,,,,,,,,,,,,रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...