आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जून 2020

स्वाभिमान , सम्मान , तहज़ीब से भरी नवाबों की नगरी ,,आज़ादी के बाद से राजनितिक रूप से उपेक्षित नगरी ,,विकास की दृष्टि से पिछड़ी नगरी ,टोंक ,आज सचिन पायलेट के नेतृत्व में , विकास की राह पर है

स्वाभिमान , सम्मान , तहज़ीब  से भरी नवाबों की नगरी ,,आज़ादी के बाद से राजनितिक रूप से उपेक्षित नगरी ,,विकास की दृष्टि से पिछड़ी नगरी ,टोंक ,आज  सचिन पायलेट के नेतृत्व में , विकास की राह पर है ,,टोंक आज फिर से राजनितिक मज़बूती की तरफ है ,उप मुख्यमंत्री , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ,सचिन पायलेट के नेतृत्व में टोंक की ख़ास उम्मीद ,,सऊद सईदी की तरफ टोंक निवसियों की निगाहें टिकी है ,सऊद सईदी ,,टोंक की उम्मीद है ,ज़रूरत है ,ज़ख्मों पर मरहम लगाकर , ज़ख़्मी टोंक का इलाज करने वाले डॉक्टर है ,, आने वाले विकसित  टोंक का भविष्य है ,टोंक के विकास की एक राह है ,,सियासी तोर पर टोंक को फिर से एक प्रदेश स्तरीय मंत्री दर्जा इनके नेतृत्व  में मिलेगा ऐसी उम्मीद है , जी हाँ दोस्तों , सऊद सईदी ब्रदर्स टोंक की महत्वपूर्ण शख्सियत है ,,  चर्चित चेहरा ,,चर्चित नेतृत्व है , वर्तमान हालातों में जब टोंक में कोरोना संक्रमण के वक़्त बिगड़े  हालात थे ,तब सऊद सईदी , इनकी टीम कांग्रेस संगठन ,उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट के प्रतिनिधि के रूप में , टोंक के पीड़ित , शोषित , मज़लूम  लोगों के बीच मददगार बने ,थे पुलिस ज़ुल्म की कहानी  हो ,  ,भूख  से तड़पते बिलखते लोग हों ,बीमार मरीज़ों की ज़रूरत हो ,हर जगह सऊद सईदी की टीम ,राहत समग्रियाँ वितरित करती नज़र  आ रही थी ,कोरोना संक्रमण लोकडाउन में सभी तरफ ज़रूरतों की सुनवाई ,उनकी पूर्ति की कोशिशें थी ,,उनके मोबाइल खुले ,थे प्रशासन और सचिन पायलट से लगातार सम्पर्क में थे ,,खेर बुरा वक़्त था ,निकल गया ,,अब बात टोंक के सियासी नेतृत्व ,  पिछड़े टोंक के ऐतिहासिक विकास की ,है ,, सऊद सईदी एक जाना माना नाम ,एक युवा चेहरा ,,एक खूबूसरत मासूम , खामोश , निर्विवाद नेतृत्व के रूप में टोंक निवासियों के दिलों की धड़कन भी है और ,,भविष्य की उम्मीद भी ,,भविष्य की ज़रूरत भी है ,टोंक जिला कांग्रेस में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष से ,,यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद पर कुशल नेतृत्व  कहे जाने वाले , सऊद सईदी ,स्वभगिमानी भी है , ज़िम्मेदार भी ,है वोह टोंक की उपेक्षा करने वाले नेतृत्व के खिलाफ भी  है ,जबकि कांग्रेस के वफादारों,, खासकर कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले अल्पसंख्यक वोटर्स से वोट लेकर,  उन्हें कचरे के डिब्बे में डालने की संस्कृति के खिलाफ भी ,है ,ऐसे में वोह उपेक्षा करने वाले नेतृत्व ,के खिलाफ,, उन्हें सबक़ सिखाने वाला एक इतिहास  भी  है ,, सऊद सईदी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य है ,वोह राजस्थान जन अभाव अभियोग समिति में उप संयोजक  है ,, सऊद सईदी चुनावी रणनीति में पारंगत है ,इसीलिए हाल ही में सचिन पायलेट के टोंक  चुनाव की कमान के स्वीकृत रूप से यह पूरी तरफ अपने दल ,बल ,समर्थकों ,परिवारजनों के साथ तन ,मन ,धन से ज़िम्मेदारी से लगे रहे ,इन्हे इस दौरान मिडिया एक्ज़ीक्युटिव भी बनाया गया ,, सऊद सईदी आज भी ज़रूरतमंदों के दुःख दर्द के साथी है ,,प्रशासन में उनकी मदद करते है ,,उन्हें राह दिखाते है ,, सऊद सईदी के नेतृत्व ,इनके परामर्श पर ,टोंक नगर निगम के चुनाव में ऐतिहासिक जीत हुई जबकि टोंक पंचायत चुनाव में  भी इनके नेतृत्व ,इनकी सलाह पर ,उम्मीदवारों ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हांसिल की है ,,,लोगों के लिए हमेशा दुःख दर्द के साथी कहे जाने वाले , सऊद सईदी , किसी भी समस्या की सुनवाई उसके समाधान के वक़्त ,मुस्कुराते है ,,मासूमियत भरा चेहरा दिखाकर , बेबाकी से काम हो सकता है ,या नहीं इसके बारे में बताते है ,काम होने वाला होता है तो टालमटोल नहीं,  तुरतं कोशिशें शुरू हो जाती है ,, बस यही अदा इनके समर्थकों में , सऊद सईदी के नेतृत्व को प्रभावशाली बना देती है ,, सऊद सईदी टोंक के जाने माने,, हकीम याहया खान के पोते है , इनके वालिद अजमल खान ,सचिन पायलट के ससुर साहब फारुख अब्दुल्ला के सहयोगी साथी रहे है ,जबकि इनके तीनों भाई व्यवसायिक क्षेत्र में अव्वल है ,, टोंक की सियासत में , टोंक वासियों की खिदमत में सऊद सईदी ही ,अकेले इनके परिवार की तरफ से एक उम्मीद ,है ,एक ज़रूरत है , वर्तमान हालातों में सियासत का कोई भी रंग हो , लेकिन टोंक की विकासयोजनाओं ,, टोंक की स्वरोज़गार योजनाओं ,,टोंक के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाए ,,सोंदर्यकरण ,सहित टोंक को  विकसित करने की योजनाओं की क्रियान्विति के लिए ,,सऊद सईदी एक ज़रिया है ,,,टोंक निवसियों  की राजस्थान सरकार ,,प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व सचिन पायलेट से उम्मीद भी है ,के टोंक विधासनभा क्षेत्र के इस हर दिल अज़ीज़ हीरो को ,, राजस्थान सरकार में कोई मंत्री दर्जा  की ज़िम्मेदारी तुरंत मिले ताकि ,,टोंक का रुतबा सियासी तोर पर और बुलंद हो ,,टोंक का नेतृत्व टोंक सहित  राजस्थान के कई लोगों की मदद की ज़रूरत बने , टोंक भी विकसित हो ,टोंक में फिर से सियासी स्वाभिमान जाग्रत हो ,टोंक में फिर से विकासयोजनाए ,रोज़गार योजनाए शुरू हो ,बस  इसके लिए , टोंक निवासियों ,राजस्थान सरकार के नेतृत्व के बीच का एक सेतु ,  सऊद सईदी ही है ,जिन्हे जल्दी तरक़्क़ी मिले ,सरकार में मंत्री दर्जा ज़िम्मेदारी मिले ,ऐसी उम्मीद ,ऐसी दुआए टोंक निवासियों की है ,अल्लाह इनकी दुआए क़ुबूल करे ,सऊद सईदी के मदद के जज़्बे को सलामत रखे , आमीन ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...