आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 जून 2020

हाड़ोती विकास मोर्चा के अध्यक्ष ,पूर्व प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सदस्य , राजेंद्र सांखला ने क्वारेन्टाइअन सेंटर में , जली हुई अधकच्ची रोटियां ,, पानी से छलकती दाल मरीज़ों को देकर ,,केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल को बदनाम करने की साज़िश का पर्दाफाश करते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करवाने की कमर कस ली है

हाड़ोती विकास मोर्चा के अध्यक्ष ,पूर्व प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सदस्य , राजेंद्र  सांखला ने क्वारेन्टाइअन सेंटर में , जली हुई अधकच्ची रोटियां ,, पानी से छलकती दाल  मरीज़ों को देकर ,,केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल को बदनाम करने की साज़िश का पर्दाफाश करते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करवाने की कमर कस ली है ,, कोटा मेडिकल कॉलेज में ,मरीज़ पोजेटिव से नेगेटिव आते है ,फिर नेगेटिव मरीज़ों को क्वारेंटाइन ,या दुबारा जांच व्यवस्था के तहत अलग क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाता है ,,ऐसे में व्यवस्थाएं बदल जाती है ,,,बारां के कुछ शुगर के मरीज़ भूख से तड़पकर जब पीड़ित हुए ,उनकी शुगर बढ़ने लगी ,तो बारां के एक परिजन ने मुझे जब बताया तो अजीब खुलासा हुआ , मेने मरीज़ों को खाने की व्यस्था ,नाश्ते की व्यवस्था ,, क्वारेंटाइन सेंटर में पंखो सहित अन्य अवव्यस्थाओं को लेकर जब ,,प्रिंसिपल डॉक्टर विजय सरदाना से बात की तो उन्होंने कहा के ,पोजेटिव मरीज़ों की व्यवस्था हमारे पास है ,,क्वारेंटाइन मरीज़ों की व्यस्था मुख्य चिकित्सा अधिकारी तोमर साहब के पास है ,मेने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तोमर साहब से बात की तो ,उन्होंने आश्चर्यजनक जानकारी दी ,,उनका कहना था ,के में तो सिर्फ इलाज की व्यवस्था देखता हूँ ,,बाक़ी पंखे ,,सहित दूसरी व्यवस्थाएं नगर निगम  के पास है ,जबकि  नगर विकास न्यास  खाने की व्यवस्था करवा रहा है ,ऐसे में डॉक्टर ने खुद को इलाज के लिए ज़िम्मेदार बताकर ,, क्वारेंटाइन सेंटर की अव्यवस्थाओं ,,पंखों की खराबी ,,खाने की खराबी ,अव्यवस्थाओं की ज़िम्मेदारी सीधे स्वायत्तशासन विभाग के नगर विकास न्यास , नगर निगम के सर मंढ दी , मेने फिर डॉक्टर तोमर को , शुगर पेशेंट के भूखे पेट नहीं रहने की चिकित्स्कीय ज़िम्मेदारी के बारे में समझाया तो उन्होंने कहा ,ठीक है में स्टाफ को कह दूंगा वोह ऐसे मरीज़ों के लिए खाने ,,नाश्ते की अतिरिक्त व्यवस्था के लिए लिख देंगे ,,मेने तत्काल इसकी सूचना कोटा जिला कलेक्टर को दी तब कहीं यह लोग हरकत में आये ,,आश्वासन मिला के व्यवस्थाएं ठीक रहेंगी , मरीज़ ठीक होते है ,अलग अलग ज़िलों में या अपने घर क्वारेंटाइन के लिए भेज दिए जाएंगे ,,इस व्वयस्था को सुधार के लिए , मेरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉक्टर ज़फ़र  मोहम्मद से भी हुई ,दूसरे दिन फिर वहीँ नाश्ते , खाने की अव्यवस्था की शिकायत जब मिली तो फिर कोटा कलेक्टर को कहने पर , अधीक्षक से बात हुई ,,जिन्होंने खाने की व्यवस्था सही और बहतरीन होना कहकर पल्ला झाड़ लिया ,, मेरे पास विडिओ ,,फोटो भी थे ,लेकिन क्वारेंटाइन सेंटर व्यवस्था सुधारने , खाना सुधारने के आश्वासन और मरीज़ों को डिस्चार्ज करने की व्यवस्था होने से ,,बात खत्म हुई ,, तीन दिन बाद , अख़बार में फिर जली हुई रोटियों के फोटो ,रटा , रटाया जवाब के तहत ,नगर निगम ,नगर विकास न्यास की ज़िम्मेदारी ,,  एक साज़िश की तरफ इशारा है ,, ऐसे में हाड़ोती विकास मोर्चा के अध्यक्ष ,पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य राजेंद्र सांखला का आग बबूला होना स्वाभाविक था ,उन्होंने ऐसी अव्यवस्था के लिए ज़िम्मेदार अधिकरियों ,चिकित्स्कों के खिलाफ कार्यवाही करवाने की हर हाल में कमर कस ली है ,लेकिन कोटा के पत्रकारों का ऐसे मामले में एक स्टिंग ,,एक पोस्टमार्टम तो बनता है ,,,आखिर एक मरीज़ की पोजेटिव व्यवस्था पर कितने रूपये खर्च हुए ,उन्हें क्या क्या दिया गया ,,,उन मरीज़ों पर खर्च की प्रति व्यक्ति ब्योरेवार  राशि , उन मरीज़ों से अखबार के प्रतिनिधि की क्रॉस टेली  खर्च ,व्यवस्थाओ को लेकर की गयी तस्दीक़ ,, क्वारेंटाइन सेंटर पर व्यवस्थाओं ,खाने ,चिकित्स्कीय खर्च ,उनका डॉक्टर , कमर्चारियों व्यवस्थापकों को अंशदान , ओवरटाइम , अन्य खर्च ,,खाने का टेंडर ,ठेकेदार की व्यवस्था ,,सभी खर्चों ,व्यवस्थाओं का ब्योरेवार बजट ,,फिर उन व्यवस्थाओं के लिए ठेकेदार ज़िम्मेदारों के नाम ,, क्वारेंटाइन सेंटर में खाने की , या किसी भी व्यवस्था से पीड़ित लोगों के साक्षात्कार अब  ज़रूरी भी हो गए है ,क्योंकि भ्र्ष्टाचार ,, अव्यवस्थाओं , सरकार को बदनाम करने की साज़िश करने वालों  का पर्दाफाश कर , उनके  खिलाफ मोर्चा खोलने का ज़िम्मा अकेले ,हाड़ोती विकास मोर्चा के  राजेंद्र सांखला का  नहीं है ,,,वोह जो कर रहे है , आम  लोगों के हक़ में कर रहे है  , ऐसे में हमे , आपको ,,कोटा के ज़िम्मेदारों को ,पत्रकारों को , कांग्रेस के ज़िम्मेदारों को  राजेंद्र सांखला की आवाज़ तो बनना ही होगा ,अव्यवस्थाओं ,, भ्रष्टाचार ,, सरकार के खिलाफ साज़िश के  खिलाफ  पर्दाफाश  आंदोलन की इस जंग में , राजेंद्र सांखला की आवाज़ बनना ही होगा ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...