आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जून 2020

नयी उत्पादित तकनीक , गुणवत्ता , न्यूनतम मूल्य , की सांझेदारी ने एक बात तो समझा दी

नयी उत्पादित तकनीक , गुणवत्ता , न्यूनतम मूल्य , की सांझेदारी ने एक बात तो समझा दी ,यह सभी की ज़रूरत हो जाती ,है और फिर अक़्ल के अंधों की भी ऐसे वक़्त में दुश्मनी होने पर भी ज़ुबान हलक़ में अटक जाती ,है या फिर कुतर्क शुरू हो जाते ,है इतना ही नहीं ,अपनी विचारधारा के खिलाफ ,कोसों दूर जाकर ,उन्हें अपने देश के स्वाभिमान को ऊंचाई पर खड़ा करने के लिए रूपये देकर भी आते ,है और हमारे स्वाभिमान का प्रतीक उनके हाथों ,बनवाकर भी दूध के धुले होने की नौटंकी करते है ,,खेर यह तो हुई अलग बात ,लेकिन इससे हमारे देशवासियों को ,लघुउद्योगपतियो को संबक लेना ज़रूरी ,है हम भी ,ईमानदारी ,ज़िम्मेदारी ,, गुणवव्ता , न्यूनतम मूल्य के साथ ,लोगों की हर छोटी से छोटी ,बढ़ी से बढ़ी ज़रूरत बनकर ,उभरे फिर हम होंगे कामयाब ,हम होंगे ओरिजनल आत्मनिर्भर ,, फिर हमारे स्वाभिमानी नेताओं की मूर्तियां ,हम खुद बनाएंगे ,,बना तो अभी भी सकते ,थे , लेकिन ,,,,,,, अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...