कोटा जून | समाज सेविका श्रीमती डॉक्टर एकता धारीवाल द्वारा शनिवार को पटरी पार क्षेत्र के वार्ड नंबर-35 मे नगर विकास न्यास की ओर से खारी बावड़ी व महात्मा गांधी कालोनी चौराहे पर 6 लाख ₹ की लागत से लगाई गई दो हाई मास्क लाइटों का सोशल डिस्टेन्स की पालना करते हुए उद्घाटन किया, इस अवसर पर कार्यक्रम में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव साजिद खान लाला भाई टावर वाले दीपक शर्मा अंकित देवड़ा शरीफ भाई मुजफ्फर भाई राजकुमार ललित मीणा माजिद मयंक आकाश गोविंद शर्मा मुस्ताक भाई काका जी महिला कार्यकर्ताओं में रचना शर्मा नगीना देवी मौजूद रही ।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
13 जून 2020
एकता धारीवाल ने किया हाईमास्क लाइटो का उद्घाटन
कोटा जून | समाज सेविका श्रीमती डॉक्टर एकता धारीवाल द्वारा शनिवार को पटरी पार क्षेत्र के वार्ड नंबर-35 मे नगर विकास न्यास की ओर से खारी बावड़ी व महात्मा गांधी कालोनी चौराहे पर 6 लाख ₹ की लागत से लगाई गई दो हाई मास्क लाइटों का सोशल डिस्टेन्स की पालना करते हुए उद्घाटन किया, इस अवसर पर कार्यक्रम में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव साजिद खान लाला भाई टावर वाले दीपक शर्मा अंकित देवड़ा शरीफ भाई मुजफ्फर भाई राजकुमार ललित मीणा माजिद मयंक आकाश गोविंद शर्मा मुस्ताक भाई काका जी महिला कार्यकर्ताओं में रचना शर्मा नगीना देवी मौजूद रही ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)