आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जून 2020

वी फॉर विक्ट्री , वी फॉर विजय ,, यानी विजय शर्मा ,, क्राइम कंट्रोल , यानी अपराधियों के खिलाफ विजय पताका ,, जी हाँ दोस्तों ,झालावाड़ में नियुक्त उप अधीक्षक विजय शर्मा का कमोबेश यही लक्ष्य , है

वी फॉर विक्ट्री , वी फॉर विजय ,, यानी विजय शर्मा ,, क्राइम कंट्रोल , यानी अपराधियों के खिलाफ विजय पताका ,, जी हाँ दोस्तों ,झालावाड़ में नियुक्त उप अधीक्षक विजय शर्मा का कमोबेश यही लक्ष्य , है ,और अपराध मामले में ज़ीरो टॉलरेंस स्वभाव के साथ इनकी पुलिसिंग ,इनका पुलिस मनोविज्ञान , इनका सोशल जागरूकता कार्यक्रम ,,राजस्थान पुलिस के लिए एक कामयाब मॉडल भी है ,,विजय शर्मा का सोशल साइट पर ,सामाजिक स्तर पर , जागरूकता कार्यक्रम का फार्मूला ,झालावाड़ में इन दिनों कोरोना ,कंट्रोल , कोरोना एडवाइज़री पालना ,,कोरोना पीड़ितों को मदद ,,कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में मददगारों के जज़्बे के लिए ,, कारगर फार्मूला साबित हुआ है , हर क़दम ,पर , हर गली हर मोहल्ले में ,,हर अधिकारी के मुख पर ,,विजय शर्मा उप अधीक्षक के इस सोशल जागरूकता अपराध नियंत्रण कार्यक्रम की सराहना है ,, पुलिस यूनिफॉर्म में , एक खूबसूरत ,लम्बी छोड़ी पुलिस पर्सनालिटी में , अपराधियों के लिए सख्त ,लेकिन आम लोगों के लिए ,फरियादियों के ,लिए शोषित प्रताड़ित लोगों के लिए ,,मदद के जज़्बे के साथ मानवीय चेहरा ,,इनके उदार सेवा कार्य ,सच क़ाबिल ऐ तारीफ हैं ,,झालावाड़ में लगातार कोरोना के खिलाफ एडवाइज़री पालना के लिए जागरण कार्य्रकम ,,गरीब ,ज़रूरतमंदो की घर बैठे मदद ,, खाने के पैकेट ,राशन , सब्ज़ी ,मरीज़ों के लिए दवाइयाँ ,मास्क ,सेनेटाइज़र्स पहुंचाना इनकी ड्यूटी के साथ ,मानवीय ड्यूटी की भी प्राथमिकता है ,, इनके क्षेत्र में सूखे पेड़ पोधो को पानी देना ,,गांय ,स्ट्रीट डॉग ,दूसरे जानवरों , पक्षियों के लिए दाना चारे की व्यवस्था करना ,ओरिजनल पुलिसिंग फार्मूले के सभी काम चल रहे ,है , विजय शर्मा सोशल मिडिया से दूर नहीं भागते ,क़ानूनी रूप से , आम लोगों में क़ानून के प्रति विशवास ,,जागृति के कार्यक्रम के ,साथ यह इनकी पोस्टों के ज़रिये सुझाव भी देते ,हैं जागरूकता कार्यक्रम भी चलाते हैं , जबकि अपराधियों को एक बार समझाइश के बाद ,अगर नहीं समझते है , तो ऐसे लोगों के लिए ऐसा क़ानूनी सबक़ ,जो दूसरों के लिए भी खौफ के साथ सबक़ बन जाये ,,विजय श्री फार्मूला ,विजय शर्मा का अपराध नियंत्रण फार्मूले के नाम से मशहूर भी है ,, कोटा ,टोंक ,बारां सहित सभी ज़िलों में महत्वपूर्ण पोस्टों पर ,,इनकी पुलिसिंग सराहनीय ,विश्वसनीय ,आमजनता के बीच भरोसे वाली ,सुखद रहे है ,,यही वजह है ,के इनकी पोस्टिंग से ,अपराधी चूहों की तरह भाग छूटते है ,और आम जनता में एक भरोसा ,एक विश्वास ,एक ख़ुशी की लहर होती ,है ,,यही वजह ,है के विजय शर्मा की हर पोस्टिंग से जब इनका ट्रांसफर होता है ,तो अमन पसंद लोग ,,क़ानून व्यवस्था के लिए ,,लगातार इनको वहीँ लगाए रखने के लिए आंदोलन कर दबाव बनाते हैं ,,इनकी पोस्टिंग के बाद इनकी विदाई ऐतिहासिक रहती ,है ,क्योंकि इनके क्षेत्र के अमन पसंद लोग इनके लिए अपना प्यार लुटाते हैं ,, कहावत है ,,एक और एक ,,ग्यारह होते है ,,और जब यह ग्यारह नंबर ,,दिसम्बर में जन्म लेने वाले,, पुलिस इंस्पेक्टर विजयः शर्मा के हो ,,तो मिजाज़ में ,,दिसम्बर की ठंडक ,,लेकिन अपराधियों के खिलाफ जरूरत पढ़ने पर ,,कड़ाके की दिसम्बर की कड़क सर्दी से भी कड़क मिजाज़ ,,बस विजय शर्मा पुलिस निरीक्षक हाल तैनात थानाधिकारी गुमानपुरा कोटा का कुछ ऐसा ही मिजाज़ ,,है ,,,पुलिस का हाथ ,,आम जन के साथ ,,दिसम्बर की सर्दी के ठंडे मिजाज़ की तरह ,,लेकिन अपराधियों में डर के लिए ,,दिसम्बर के कड़ाके की सर्दी से भी ज़्यादा कड़क मिजाज़ , यही आंकड़ा ,,यही व्यवहार ,विजय शर्मा को अपने दूसरे समकक्ष पुलिस अधिकारियो से बेहतर ,,खुशमिजाज़ ,,कामयाब पुलिस अधिकारी बनाता है ,,जहाँ जाइये ,,,हमेशा याद ,,हमेशा उदाहरण बनकर रहे ,,,कुछ काम ऐसा करके आइये ,जो यादगार बन जाए ,,,वाली आदत ,,विजय शर्मा को इनके ट्रांसफर क्षेत्र के लोगो के लिए इन्हे यादगार बनाता है ,,जी हाँ दोस्तों जो इनसे मिले है ,,और जो इनसे नहीं मिले है ,,इनकी कड़क ,,लेकिन आम जन के साथ दोस्ताना पुलिस का अनूठा उदाहरण है ,,,इनके क्षेत्र में हर बीट पर ,,हर कारगुज़ारी पर पेनी नज़र ,,आम जनता से अलग थलग नहीं ,,आम जनता के साथ उनकी आवाज़ बनकर रहना ,उनका रक्षक बनकर उन्हें ,अपराधियों से बचा कर रखना ,,,यह ज़िम्मेदारी निभाने की वजह से ही ,,विजय शर्मा ,,अपराधियों के होसलो ,,सियासी ,,सिफारिशी ,,अपराधियों के लिए विजेता बन जाते है ,,,एक पुलिस थानाधिकारी आम तोर पर उसके क्षेत्र के लोगो की आँख की किरकिरी बन जाता है ,,लेकिन अपने क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था लागू करने को लेकर कितने ही सख्त फैसले लेने के बाद भी ,विजय शर्मा का वहां के लोग ज़बरदस्त विदाई समारोह करते है और विदाई देने वालो का बोझिल मन ,,नम आँखों में एक संदेश होता है जैसे उनका रक्षक उन्हें छोड़कर जा रहा ,हो ,विजय शर्मा की ,,उनकी वर्दी की ताक़त ,, उनकी वर्दी की सलाहियत ,,की विजय इसी में है के आम लोग उनसे प्यार करते है ,तो अपराधी लोग उनसे खौफ खाते है ,,अपने क्षेत्र में ज़ीरो वोइलेंस ,,अपराध नियंत्रण में अग्रिम बचाव कार्यवाही ,,,अपराध घटित होने पर त्वरित अनुसंधान ,,और अपराधी तक पहुंचने की कवायद तो इनकी विशेष पुलिसिंग पहचान है ,,लेकिन इनका सुचना तंत्र सभी पुलिस अधिकारियो से बेहतर और विश्वसनीय होने से ,,कई घटनाये घटित होने के पहले ही अपराधियों की धर पकड़ हो जाती है ,,विजय शर्मा ,,राजस्थान के एक मात्र ऐसे पुलिस अधिकारी है जो क़ानूनी संदेश देने ,,अपराधियों के खिलाफ खौफ का वातावरण बनाने ,,आम जनता से सूचनाएं लेकर जनता तक पहुंचने ,,अपनी पुलिसिंग को बेहतर बनाकर ,,आम जनता को सुरक्षित करने ,,पुलिस का इक़बाल बुलंद करने के लिए सोशल मीडिया का खिलकर इस्तेमाल करते है ,,कभी बोझिल वातावरण को सुखद बनाने के लिए हंसी मज़ाक़ भी करते है ,,ज्ञानवर्धक जानकारियां भी देते ,है तो रिश्तो में मिठास भी घोलते है ,,लेकिन पुलिस की हर सुरक्षात्मक कार्यवाही का संदेश ,,आमजनता से सहयोग को लेकर बनाई गई कार्ययोजना का प्रचार प्रसार खुद ही सोशल मीडिया पर कामयाबी के साथ करते है ,,विजय शर्मा एक और एक ग्यारह की तरह ताक़तवर ,, दिसम्बर की ठंडक की तरह आम जनता के लिए विनम्र ,,लेकिन अपराधियों के लिए कड़ाके की सर्दी से भी ज़्यादा कड़क ,,विजय भव के आशीर्वाद के साथ हमेशा कामयाबी से पुलिस का इक़बाल बुलंद करते रहे ,,और सोशल मीडिया का सदुपयोग कर बेहतर से बेहतर पुलिसिंग हो सकती है ,,इसके प्रशिक्षक भी बने ,,रहे ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Image may contain: Vijay Sharma

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...