आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 जून 2020

राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव , युवा तुर्क ,झालावाड़ ज़िले के युवाओं के दिलों की धड़कन ,समाजसेवक ,भाई आमिर खान की शुक्रवार 26 जून को सालगिरह है ,

राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव , युवा तुर्क ,झालावाड़ ज़िले के युवाओं के दिलों की धड़कन ,समाजसेवक ,भाई आमिर खान की शुक्रवार 26 जून को  सालगिरह है ,उन्हें उनकी सालगिरह पर ,खुशहाली , कामयाबी ,,सह्तयाबी , उम्रदराज़ी की बेशुमार दुआएं ,, आमिर खान की योम ऐ पैदाइश के इस दिन को उनके चाहने वाले ,खिदमत ऐ ख़ल्क़ , ज़रूरतमंदों की मददगार के रूप में मना रहे है ,,, आमिर खान झालावाड़ में कोरोना संक्रमण लोकडाउन पाबंदी के वक़्त , मेरा झालावाड़ मेरी ज़िम्मेदारी , के नारे के साथ झालावाड़ के ज़रूरतमन्दों के  बीच मदद के पैकेज के साथ थे ,,,उन्होंने उनकी टीम ने लगातार  लंगर चलाकर ,घर घर ज़रूरतमंदों को खाने के पैकेट वितरित किये ,तो कोरोना से  बचने के लिए जागरण अभियान के तहत ,सेनेटाइजर वितरित किये ,,मास्क दिए ,,घर में ही रहने के बारे में समझाइश की ,,इतना ही नहीं झालावाड़ इनकी सर्वोदय जन विकास संस्थान की तरफ से रोज़ मर्रा खाने के पैकेट वितरित होते रहे ,,  ,,संगठन में  सचिन पायलेट के नेतृत्व तले आमिर खान अपने कार्यकर्ताओं के साथ हर चुनाव में ज़िम्म्मेदारी से कांग्रेस के पक्ष की हर जांबाज़ कोशिश के साथ मौजूद ,रहे जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना संक्रमण के वक़्त , कोई भी  भूखा न सोये ,कोई भी संक्रमित न रहे ,के निर्देशों की पालना करते हुए अपने खुद के खर्चे से एक सेनेटाइज़र्स मशीन बनवाते है ,, झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के दरवाज़े पर रोज़ सैकड़ों लोग इस मशीन से सेनेटाइज़ होकर अस्पताल में प्रवेश करते है ,बाहर भी आते है ,,मशीन का नाम भी अशोक गहलोत मदद के नाम पर है ,,,, आमिर खान झालावाड़ के शहरी इलाक़ा हो ,या फिर ग्रामीण क्षेत्र हो हर जगह अपने कार्यकर्ताओं के साथ ,कांग्रेस के झंडे के साथ ,कांग्रेस ज़िंदाबाद के नारे के साथ ,हर संघर्ष में शामिल रहते हैं , जबकि कार्यकर्ताओं ,आम लोगों के हक़ संघर्ष के लिए प्रशासन हो , पुलिस हो ,या फिर कोई भी हो ,उसके खिलाफ जांबाज़ संघर्ष करते ,है कार्यकर्ता को इंसाफ मिलने तक , आमिर खान का संघर्ष जारी रहता ,है भ्रष्टाचार से जुड़े कर्मचारी आमिर खान के व्यक्तित्व से खौफ ज़दा रहते है ,, यही वजह है के ,कार्यकर्ताओं , आम लोगों के सरकारी कामकाज में जब भी बेवजह अड़ंगेबाजी होती है , तो आमिर खान की टोली की बहसबाज़ी के बाद वोह काम बिना रुकावट ,बिना रिश्वतबाज़ी के तुरतं हो जाता है ,,आमिर खान ने वर्षा के चलते कार्यकर्ता साथियों से आह्वान किया  के कच्ची टापरियों में रहने वाले लोगों के घर नहीं टपके इसके लिए उन्हें प्लास्टिक ,छतरी वगेरा की व्यवस्थाएं करके देना है ,,बेटी ,पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे के तहत आमिर खान उनकी टीम स्कूलों में पढ़ने  वाले ज़रूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल ,ड्रेस सर्दी के कपडे , स्कूल फीस , किताबों वगेरा का लगातार इंतिज़ाम करवाते है ,,, आमिर खान की टीम ,इनके कार्यकर्ता ,इनके प्रशंसक ,इन्हे झालावाड़ से विधायक का टिकिट दिलवाने की ज़िद पर अढे थे ,एक  अनुशासित सिपाही की तर्ज़ पर इन्होने अपनी उपलब्धियों ,कांग्रेस के प्रति संघर्ष , समर्पण नेतृत्व व्यवस्था के चलते  विधायक का ,  टिकिट भी माँगा था ,लेकिन टिकिट नहीं मिलने ,पर यह कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याक्षी के साथ अपनी व्यस्थाओं ,कार्यकर्ताओं की टीम के साथ जुट गए ,, इनके समर्थकों की मांग ,है , आमिर खान को टिकिट नहीं मिला कोई बात नहीं ,,आमिर  खान को झालावाड़ संघटन की शीर्ष ज़िम्मेदारी नहीं मिली ,कोई बात नहीं ,लेकिन अब झालावाड़ से प्रतिनिधित्व  रूप में आमिर खान को, राज्य सरकार के बोर्ड, निगम , आयोग में प्रतिनिधित्व देकर ज़िम्मेदारी तो देना ही चाहिए ,, इनके समर्थकों का पक्का भरोसा ,है झालावाड़ में आमिर खान के नेतृत्व को मज़बूती ,अधिकृत व्यवस्थाएं देने से यहाँ झालवाड़ ज़िले में कांग्रेस मज़बूत होगी ,लोगों के दुःख दर्द में तत्काल शामिल होकर ,मददगार होगी ,,, आमिर खान  को उनकी सालगिराह के मौके पर ,कामयाबी , खुशहाली ,सह्तयाबी ,उम्रदराज़ी की एक बार फिर बेशुमार दुआएं ,,,बधाई , मुबारकबाद , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...