राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के महासचिव , कोटा ज़िला कोंग्रेस के
सहप्रभारी बाल कृष्ण खींची ने आज मुझ से कोटा में कोरोना संक्रमण , राहत
कार्यों सहित यहां के कार्यक्रमों के हाल जाने , प्रदेश कोंग्रेस कमेटी
सदस्य होने के नाते , प्रभारी बालकृष्ण खींची ने आज मुझ से विस्तृत जानकारी
ली , सभी साथियों की कुशल क्षेम के बारे में जानकारी ली ,, मेने उन्हें
कर्फ्यूग्रस्त इलाके में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागज़ी,
की टीम के नेतृत्व में खाने के पैकेट के साथ , सहरी ओर इफ्तियारी
किट वितरण की जानकारी दी , उन्होंने अल्पसंख्यक विभाग की सराहना की , इस
क्षेत्र सहित कोटा में, समाज सेवी अमित धारीवाल , ब्लॉक अध्यक्ष संदीप
भाटिया , राजीव आचार्य ,डॉक्टर ज़फर , राजेन्द्र सांखला , गुड्डा कुरेशी ,
सोनू कुरेशी , अब्दुल करीम , ललित चित्तोड़ा , सुरेश गुर्जर , यूथ कोंग्रेस
राष्ट्रीय सचिव ,,बना ,विजय सिंह राजू , साजिद जावेद , पंकज मेहता ,
नईमुद्दीन गुड्डू , ईश्वर गम्भीर , राखी गौतम , विद्या गौतम , महेंद्र गौतम
, आसिफ मिर्ज़ा , रामेश्वर सुवालका , अनिल सुवालका , अनिल जैन , राकेश
शर्मा राकू , विश्वकर्मा एसोसिएशन के अहमद खान , अंसारी ट्रस्ट के लियाकत
अंसारी , प्रिंस वर्मा , ज़िला कोंग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी के
भोजन वितरण , कन्ट्रोल रूम व्यवस्था की उन्होंने सराहना की ,, कोटा शहर
काजी की व्यवस्था वितरण का फीडबैक भी उन्होंने लिया ,,बालकृष्ण खींची ने
सभी को रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए शीघ्र ही इस संकट से उबरने की प्राथना
भी की ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)