आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 मई 2020

दोस्तों यह मुस्कुराता खूबसूरत नोजवाब जिन्हे लोग भाईसाहब ,,, नेता जी ,,डॉक्टर इकराम के नाम से भी जानते है ,,यह शख्स ,,अपनी महनत ,,समर्पण से आम जन की सेवा कर कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिशों में जुटा है

दोस्तों यह मुस्कुराता खूबसूरत नोजवाब जिन्हे लोग भाईसाहब ,,, नेता जी ,,डॉक्टर इकराम के नाम से भी जानते है ,,यह शख्स ,,अपनी महनत ,,समर्पण से आम जन की सेवा कर कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिशों में जुटा है , ,,जी हां दोस्तों में बात कर रहा हूँ कोटा के जनप्रतिनिधि ,,शिक्षाविद ,,कृषक ,,,समाजसेवक भाई डॉक्टर इकराम खान की ,,, डॉक्टर इकराम कोटा देहात , कोटा संभाग , राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में किसी पहचान के मोहताज नहीं है ,,यह कांग्रेस संगठन में प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के तीसरी बार सदस्य बनाये गए , बज्की इसके पूर्व देहात कांग्रेस कमेटी में लगातर महासचिव रहे है ,, पूर्व मंत्री रामकिशन वर्मा के नेतृत्व में इन्होने कोटा देहात में कई सम्मेलन , कार्यक्रम आयोजित किये ,,,वर्तमान में सांगोद विधानसभा विधायक भरत सिंह के वफादार साथी के रूप में उनके साथ हर चुनावी मोर्चे में यह सक्रियता से मौजूद रहते है ,,,, विनम्र ,मृदुल स्वभावी ,लोगों की मदद का जज़्बा , और कांग्रेस संगठन के प्रति अटूट वफ़ादारी इन्हे दूसरे युवा नेताओं से अलग बना देती है ,,गुजरात चुनाव में जब अशोक गहलोत प्रभारी बनकर गए , तो डॉक्टर इकराम को गुजरात चुनाव में विशेष ज़िम्मेदारी दी गयी ,पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में पूरी टीम को विशेष प्रशिक्षण दिया गया ,जहाँ डॉक्टर इकराम के ज़मीनी हक़ीक़त के सुझावों को खुद ,आदरणीय राहुल गाँधी ने सराहा ,, डॉक्टर इकराम राजस्थान में संगठन के ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी बने , तो कोन्ग्रेस की रीती निति के साथ संगठन को रिचार्ज करने के कार्यक्रम में भी ,,गणेश शंकर पांडेय के प्रदेश स्तरीय संयोजन में इन्हे बारा ज़िले का संयोजक बनाया गया ,,जो ज़िम्मेदारी भी इन्होने बखूबी निभाई ,,, कोटा में ,कोटा संभाग में ,पंच सरपंच , जिला परिषद ,विधानसभा ,नगरपालिका ,सांसद का कोई भी चुनाव हो डॉक्टर इकराम कढ़ी मेहनत ,,लगन के साथ ,साथ चुनावी समर में कूद पढ़ते है ,, मदरसा बोर्ड के पूर्व सदस्य होने के नाते ,डॉक्टर इकराम का जोधपुर में भी अच्छा प्रभाव रहने से ,,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र राजस्थान क्रिकेट एकेडमी के चेयरमेन वैभव गहलोत के चुनाव में डेढ़ माह तक यह जोधपुर में रहकर रणनीति में जुटे रहे ,, ,डॉक्टर इकराम लगातार प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सदस्य है ,,,,कोटा में पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रीय होने से टिकिट के लिए अपनी ताल ठोकते है ,,,इनके क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक का चुनाव हो ,,पंचायत का चुनाव हो ,,,लोकसभा का चुनाव हो ,हर चुनाव में ,किसी भी प्रत्याक्षी के समर्थन में यह अपने खुद के खर्च पर चुनाव की कमान संभालते है ,,कांग्रेस को मज़बूती देते है ,,डॉक्टर इकराम ज़मीन से जुड़कर प्रदेश कोंग्रेस कमेटी तक पहुंचे है ,डॉक्टर इकराम ,छात्र कांग्रेस , यूथ कांग्रेस , ब्लॉक कांग्रेस के ज़मीनी कार्यकर्ता के बाद ,,,यह पहले अल्सपंख्य्क कांग्रेस में सक्रिय रहे है ,,फिर युथ कांग्रेस में प्रदेश सचिव पद पर सक्रिय भूमिका निभाई है ,,,डॉक्टर इकराम सुल्तापुर पंचायत समिति में सदस्य रहे है और शिक्षा समिति के चेयरमेन पद पर कार्य कर चुके है ,,,,,,,,अपने दोस्तों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ इनकी मित्रवत शैली के सभी क़ायल है ,,अपने साथियों के लिए संघर्ष करना ,,उन्हें टिकिट दिलवाना ,,उनके लिए वित्तीय मदद की व्यवस्था कर उन्हें चुनाव जितवाने की कोशिशों में जुट जाना इनकी पहचान है ,,अपने क्षेत्र सुल्तानपुर ,,पीपल्दा में यह कृषक होने के नाते क्षेत्रवासियों की समस्याओं से जुड़े रहे है ,,,,शिक्षाविद होने के नाते कई युवा इनके तकनीकी संस्थान से शैक्षणिक योग्यता लेकर आज महत्वपूर्ण ओहदों पर है जो इन्हे आज भी सलाम करते है ,,,,,,,पिछली सरकार में डॉक्टर इकराम को राजस्थान मदरसा बोर्ड में सदस्य पद पर नियुक्त किया गया जहाँ व्यवस्था के तहत , मदरसा बोर्ड ने इन्हे शिक्षा समिति का चेयरमेन बनाया ,,इनके कार्यकाल में इन्होने मदरसा शिक्षा को सरकारीकरण से मुक्त कराने का संघर्ष किया ,,मदरसों को काफी सुविधाये दिलवाई ,,नए पैराटीचर्स को नियुक्तियां दिलवाई गई ,,,,,,,,,डॉक्टर इकराम सभी वरिष्ठ कोंग्रेसी नेताओ से निर्गुट होकर मिलते है,, इनके क्षेत्र में पूर्व मंत्री भरत सिंह चुनाव लड़ते है, इसलिए यह ग्रामीण क्षेत्र में उनके साथ है तो कोटा शहर में भी यह अपनी पकड़ ,रखते है ,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी में इनकी अपनी पहचान है, कांग्रेस के अधिकतम पदाधिकारी कोटा से बारां जाते वक़्त भाई इकराम के बोरखेड़ा स्थित तकनीकी संस्थान पर स्वागत से सराबोर होकर ज़रूर जाते है और इसीलिए मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत स्तर के नेता हो ,,चाहे उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट सचिन पायलेट स्तर के युवा नेतृत्व हो ,,सभी लोग इन्हे पसंद करते है ,,,वर्तमान हालातो में जब कांग्रेस युवाओं की आवाज़ बन रही है और कांग्रेस को ज़िंदाबाद करने के लिए बुज़ुर्गों के आशीर्वाद के साथ युवाओं के उत्साह की आवश्यकता है तो एक शिक्षाविद ,,ज़मीन से जुड़े कार्यकर्ता होने के नाते ,,,,एक किसान होने के नाते ,,एक जनप्रतिनिधि होने के नाते ,,एक कोंग्रेसी होने के नाते ,,,,दलितों,,अल्पसंख्यकों का हमदर्द और युवाओ का हर दिल अज़ीज़ होने के नाते प्रदेश कांग्रेस की टीम में ऊर्जावान ,,निष्ठावान ,,,डॉक्टर इकराम मौक़ा मिले ऐसा उनके समर्थक चाहते है और कांग्रेस को हाड़ोती सहित राजस्थान के युवाओ में सक्रिय करने में भी इनकी कार्यशैली की ज़रूरत है ,,,,,,मेरे साथ डॉक्टर इकराम कोटा ज़िला पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम कमेटी के सदस्य के रूप में , कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशासन से पन्द्रह सूत्रीय कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वन की माँगोब को लेकर अनेकों बार टकराव में शामिल रहे है , , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Image may contain: 7 people

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...